ऋतिक रोशन के बैकग्राउंड में डांस कर रही इस लड़की को पहचाने? रातों-रात चमकी थी किस्मत – News4Social

1
ऋतिक रोशन के बैकग्राउंड में डांस कर रही इस लड़की को पहचाने? रातों-रात चमकी थी किस्मत – News4Social

ऋतिक रोशन के बैकग्राउंड में डांस कर रही इस लड़की को पहचाने? रातों-रात चमकी थी किस्मत – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
कौैन है ऋतिक संग थिरक रही ये लड़की?

बॉलीवुड को ऐसे ही मायानगरी नहीं कहा जाता। कभी-कभी यहां काम की तलाश में आए लोग पूरी जिंदगी संघर्ष करते रह जाते हैं तो वहीं कई इस फिल्मी दुनिया में धीरे-धीरे अपनी जगह पक्की कर लेते हैं। कई सितारों का स्ट्रगल लोगों के लिए इंस्पीरेशनल कहानी भी बन जाता है। फिल्मों में नजर आने वाले कई बड़े सितारे पहले लाखों की भीड़ में खड़े नजर आया करते थे। फिर मौकों की तलाश में इन्होंने हीरो-हीरोइनों के पीछे भी काम किया, कोई एक्स्ट्रा के तौर पर नजर आया तो कोई बैकग्राउंड या क्राउड में डांसर करता दिखा, कुछ को हीरो से मार खाते भी दिखाया गया। इस सबके के बाद भी कई ऐसे कलाकार हुए जिनका टैलेंट छिपाए नहीं छिपा और ये सफलता की सीढ़ी चढ़ने में कामयाब हुए। इनका टैलेंट फिल्म मेकर्स को दिख ही गया और इन्हें बड़ा मौका भी मिला और किस्मत चमक गई। आज ऐसी ही एक हसीना के बारे में आपको बताएंगे, जिसने अपने दम पर फिल्में हासिल कीं। 

ऐसे बदली तकदीर

वो कहते हैं न तकदीर बदलते देर नहीं लगती, ऐसा ही इस हसीना के साथ भी हुआ। इस तस्वीर में नजर आ रही ये लड़की एक झटके में स्टार बन गई। कभी सलमान खान और ऋतिक रोशन के पीछे डांस करने वाली इस लड़की को लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला। अब क्या आप इसे पहचान पाए कि ये है कौन? चलिए सस्पेंस से पर्दा हटाते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर ये है कौन और इसे कैसे फिल्मों में लीड रोल मिला। ये कोई और नहीं बल्की डेजी शाह हैं। डेजी सालों पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर फिल्मों में काम किया करती थीं। फिर उन पर सलमान खान की नजर पड़ी और इसी के बाद डेजी को फिल्मों में आने का मौका मिला। डेजी शाह का सिक्का फिल्मों में नहीं चला लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है।

इन फिल्मों में किया काम

कई गानों में डेजी शाह बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आ चुकी हैं। ऋतिक रौशन के साथ भी फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे के गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर डेजी को देखा गया था। डेजी शाह की कद-काठी भी काफी शानदार थी। ऐसे में उन्होंने भीड़ में पहचान मिलना आसान रहा। यही वजह रही कि सलमान खान की भी उन पर नजर पड़ी और इसी के चलते उन्होंने अपने साथ फिल्म करने का चांस दिया। ‘जय हो’ में डेजी शाह बतौर फीमेल लीड नजर आईं। डेजी शाह फिल्मों में लंबी पारी खेलने में नाकामयाब रहीं। इसके बाद डेजी को ‘रेस 3’ में भी देखा गया। साउथ इंडियन और गुजराती फिल्मों में भी डेजी अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं। जिन फिल्मों में भी एक्ट्रेस ने काम किया उन्हें लोगों ने पसंद किया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड की ज्यादा फिल्में नहीं मिल सकीं।

Latest Bollywood News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });