उस एमएमएस लीक वीडियो पर बोलीं अक्षरा सिंह, बताया- क्या है इस स्कैंडल के पीछे की पूरी कहानी
अक्षय सिंह इस वक्त यूपी, बस्ती में हैं, जहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। बाकियों की तरह एमएमएस वाली खबर अक्षरा तक भी पहुंची, जिसके बाद वह परेशान हो गई हैं। अक्षरा ने इस बारे में ‘आज तक’ से बातचीत की और इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उनकी इंडस्ट्री में 2018 से ही एक खास गुट उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
Bhojpuri Gana: अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का वो गाना, जिसे कितनी भी बार सुनो कम लगता है!
अक्षरा सिंह ने कहा- लोगों ने चुप्पी का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है
अक्षरा ने कहा, ‘मेरे लिए ऐसे स्ट्रगल काम के शुरुआती दिनों से ही शुरू है। पहले जब ऐसा कुछ होता था तो लगता था जाने दो कौन कानूनी पचड़े में पड़े, लेकिन अब ऐसा लगता है कि लोगों ने चुप्पी का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है।’उन्होंने कहा- अब इन चीजों को सहा नहीं जा सकता।
Khesari-Akshara Stage: खेसारी लाल यादव संग अक्षरा सिंह ने किया कमरतोड़ डांस, दोनों की जंग देख पब्लिक हुई हैरान
अक्षरा ने कहा- इनके खिलाफ अब मैं लीगल एक्शन लूंगी
अक्षरा ने इस मामले पर लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है और कहा, ‘अगर कोई यूट्यूब व्लॉगर ये सब करता तो समझ आता क्योंकि वो पैसे कमाने के लिए किसी हद तक चले जाते हैं। मुझे दिक्कत बड़े चैनल्स व मीडिया वालों से है, वो बिना सच जाने इन चीजों को छापते हैं तो बहुत दुख होता है। एक लड़की के बारे में इस तरह की बातें आपने कैसे लिखी, किसने आपको ये हक दिया आपको?’ अक्षरा ने मीडिया हाउसेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की भी धमकी दी और कहा – इनके खिलाफ अब मैं लीगल एक्शन लूंगी, पानी सिर के ऊपर जा चुका है।
‘लोग चाहते हैं कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं’
वहीं इस बातचीत में अकांक्षा सिंह ने आकांक्षा दुबे की भी चर्चा की, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड करके अपनी जान दे दी। अक्षरा ने कहा, एक गैंग साल 2018 से मेरे पीछे पड़ा है और ये लोग मुझे काम करने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग यही चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं और मैं भी उनकी तरह इन सब चीजों से तंग आकर फांसी लगा लूं। हालांकि, बातचीत के दौरान उन्होंने हिम्मत दिखाी और कहा- मैं कभी टूटी नहीं, मुझे मजबूत बने रहना है।