‘उसे क्यों, डेब्यू तो मेरा है’ जब आमिर खान की हीरोइन को मिला अवॉर्ड, टूट गईं अनुष्का h3>
Image Source : INSTAGRAM
अनुष्का शर्मा।
फिल्मी दुनिया में नाम कमाना बिलकुल आसान नहीं है। वह भी बाहरी होते हुए, जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होता। लेकिन, अनुष्का शर्मा ने हर मुश्किल को पार करते हुए बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई और बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम किया, वो भी बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के। अनुष्का ने न सिर्फ अभिनेत्री के तौर पर सफलता हासिल की, बल्कि आज अपना प्रोडक्शन हाउस भी चला रही हैं। अनुष्का ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और 2008 में यशराज फिल्म्स की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, वो भी ओजी शाहरुख खान के साथ।
जब अनुष्का को नहीं मिला अवॉर्ड
फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही। शाहरुख खान के साथ डेब्यू करके अनुष्का की भी किस्मत खुल गई। फिल्म को और फिल्म में उनके किरदार को मिले रिस्पॉन्स के बाद अनुष्का को यकीन हो चला था कि वह फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड जरूर जीतेंगी, लेकिन ये अवॉर्ड किसी और ही अभिनेत्री के खाते में चला गया। अनुष्का ज्यूरी के फैसले से बेहद दुखी और नाराज थीं। क्योंकि, जिस एक्ट्रेस को बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला, उनका एक्टिंग डेब्यू पहले ही हो चुका था।
‘बच्चे की तरह रोई थीं, अनुष्का’
2018 में अनुष्का ने ‘लुक हूज टॉकिंग विद निरंजन’ में बातचीत के दौरान इस बारे में बात की थी। अनुष्का ने बताया कि रब ने बना दी जोड़ी के लिए अवॉर्ड न मिलने से वह ‘दुखी’ और ‘नाराज’ थीं और ‘बच्चे की तरह रोई’ थीं। उस साल बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड ‘गजनी’ के लिए आमिर खान की हीरोइन असिन को मिला था और ये देखकर अनुष्का को बेहद बुरा लगा था।
अवॉर्ड न मिलने पर रो पड़ी थीं अनुष्का
अनुष्का ने कहा था- ‘मैं बहुत नाराज थी कि उन्होंने मुझे अवॉर्ड नहीं दिया। क्योंकि मैंने पहले ही अपना हिसाब-किताब लगा लिया था। मैंने सोचा था, ‘देखो असिन तो पहले ही अपना डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और शायद कन्नड़ में फिल्म की हैं। वह पहले से ही कई सालों से एक्ट्रेस हैं। जाहिर है, उन्हें तो नहीं देंगे।’ बता दें कि ‘गजनी’ से असिन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
‘डेब्यू तो मेरा हुआ है’
अनुष्का ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा था- ‘डेब्यू तो मैंने किया है ना, मैं नई हूं, मैंने पहली फिल्म में काम किया है। मुझे मोटिवेशन की जरूरत है। इसलिए मुझे पूरा भरोसा था कि मुझे ही अवॉर्ड मिलेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने असिन को अवॉर्ड दे दिया। मैं बहुत दुखी और बहुत नाराज थी। लेकिन, फिर भी मैंने ताली बजाई। फिर मैं स्कूल में सर्टिफिकेट न मिलने पर जैसे बच्चे रोते हैं, वैसे रोई थी।’
अनुष्का ने कई दी हिट
अनुष्का ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (2008), ‘बैंड बाजा बारात’ (2010), ‘जब तक है जान’ (2012), ‘पीके’ (2014), ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘सुल्तान’ (2016) शामिल हैं। अब अनुष्का शर्मा जल्द ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी, लेकिन अब तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। वह आखिरी बार ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं।