उमेश के वो 4 शब्द… रिंकू सिंह ने बताया आखिरी ओवर से पहले मैदान पर क्या हुआ

184
उमेश के वो 4 शब्द… रिंकू सिंह ने बताया आखिरी ओवर से पहले मैदान पर क्या हुआ


उमेश के वो 4 शब्द… रिंकू सिंह ने बताया आखिरी ओवर से पहले मैदान पर क्या हुआ

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के उड़ाए थे। रिंकू 21 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें से 40 रन उन्होंने आखिरी 7 गेंदों में बनाए। मैच के बाद उन्होंने बताया कि इस आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर लगाए गए छक्के से पहले उनके और उमेश यादव के बीच क्या बातचीत हुई थी।रिंकू सिंह ने कहा- मुझे अंदर से विश्वास था कि मैं ऐसा कर सकता हूं, क्योंकि मैंने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी ऐसी ही पारी खेली थी। वहां भी मुझे ऐसा विश्वास था और आज भी मैंने वह विश्वास दिखाया। मैंने खुद से कहा विश्वास रखियो, आखिरी तक खेलियो। साथ ही उन्होंने उमेश यादव ने उनसे क्या कहा था इस बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- भैया ने भी मुझसे यही कहा। लागा रिंकू, सोचियो मत।

6, 6, 6, 6, 6 और रिंकू सिंह ने IPL में चमत्कार कर दिया

इससे पहले वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रन बनाकर नाइटराइडर्स मैच में ला दिया तो 16वें ओवर में वह अल्जारी जोसेफ के हाथों आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की। इस बारे में कप्तान नीतीश राणा ने कहा, ‘अगर आप देखें तो जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यह सिर्फ आखिरी दो ओवर थे (जहां उन्होंने 45 रन दिए थे), जिसने हमारा काम खराब किया था। लेकिन श्रेय रिंकू सिंह को जाता है। अगर आज हमारे पास दो अंक हैं तो यह सब रिंकू सिंह की वजह से हैं।

उन्होंने साथ ही कहा- लोगों ने मुझसे पूछा है कि रिंकू सिंह टॉप ऑर्डर में क्यों नहीं आते हैं और हमेशा छोटी भूमिकाएं निभाते हैं। आज मैं कहना चाहूंगा कि यदि यह एक छोटी भूमिका है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। रिंकू सिंह मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, यह हम जानते हैं। पिछले मैच में हमने देखा कि एक छोर को थाम कर बल्लेबाजी करते रहना जरूरी था और उन्होंने ऐसा ही किया और आज जो किया वह हर किसी ने देखा। मेरे पास रिंकू की पारी का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं।
रिंकू ने उड़ाए 5 सिक्स, आपको पता है IPL में छक्के खाने वाले गेंदबाजों का क्या हुआ अंजामRinku Singh: ‘झूमे जो रिंकू’, इस खिलाड़ी की ऐतिहासिक पारी देख उछले शाहरुख खान.. आर्यन और सुहाना की खुशी चरम परGT vs KKR: रिंकू भइया जिंदाबाद… वीडियो कॉल पर श्रेयस अय्यर ने लगाए जयकारे तो इमोशनल हुए रिंकू सिंह



Source link