उमेश के वो 4 शब्द… रिंकू सिंह ने बताया आखिरी ओवर से पहले मैदान पर क्या हुआ
6, 6, 6, 6, 6 और रिंकू सिंह ने IPL में चमत्कार कर दिया
इससे पहले वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रन बनाकर नाइटराइडर्स मैच में ला दिया तो 16वें ओवर में वह अल्जारी जोसेफ के हाथों आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की। इस बारे में कप्तान नीतीश राणा ने कहा, ‘अगर आप देखें तो जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यह सिर्फ आखिरी दो ओवर थे (जहां उन्होंने 45 रन दिए थे), जिसने हमारा काम खराब किया था। लेकिन श्रेय रिंकू सिंह को जाता है। अगर आज हमारे पास दो अंक हैं तो यह सब रिंकू सिंह की वजह से हैं।
उन्होंने साथ ही कहा- लोगों ने मुझसे पूछा है कि रिंकू सिंह टॉप ऑर्डर में क्यों नहीं आते हैं और हमेशा छोटी भूमिकाएं निभाते हैं। आज मैं कहना चाहूंगा कि यदि यह एक छोटी भूमिका है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। रिंकू सिंह मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, यह हम जानते हैं। पिछले मैच में हमने देखा कि एक छोर को थाम कर बल्लेबाजी करते रहना जरूरी था और उन्होंने ऐसा ही किया और आज जो किया वह हर किसी ने देखा। मेरे पास रिंकू की पारी का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं।