उन्नति ग्रुप के प्रमोटर अनिल मिठास गिरफ्तार: ED दिल्ली , नोएडा और मेरठ में की थी सर्च, 200 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप – Noida (Gautambudh Nagar) News

8
उन्नति ग्रुप के प्रमोटर अनिल मिठास गिरफ्तार:  ED दिल्ली , नोएडा और मेरठ में की थी सर्च, 200 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप – Noida (Gautambudh Nagar) News

उन्नति ग्रुप के प्रमोटर अनिल मिठास गिरफ्तार: ED दिल्ली , नोएडा और मेरठ में की थी सर्च, 200 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप – Noida (Gautambudh Nagar) News

सेक्टर-119 स्थित उन्नति फारच्यून ग्रुप।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्नति फारच्यून होल्डिंग बिल्डर के निदेशक अनिल मिठास को गुरुवार को किया। ईडी की टीम ने दिल्ली, नोएडा व मेरठ में कंपनी के एक दर्जन से अधिक कार्यालयों व अनिल के घर पर छापा मारा। इस छापे में कई कागजी और डिजिटल दस्तावेज संदिग्ध

.

उन्नति ग्रुप के द्वारा नोएडा में करीब 2200 फ्लैट बनाने की योजना थी, लेकिन निवेशकों से करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने के बाद उसमें से करीब 200 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। उनके ऊपर निवेशकों ने 2019 में थाना फेज-3 अनिल मिठास और मधु मिठास पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद कई मुकदमे दर्ज हुए। इन मुकदमों के आधार पर ईडी ने भी निदेशकों के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

उन्नति उन्नति फारच्यून के निदेशक अनिल मिठास

पैसा किया गया डायवर्ट जांच में सामने आया था कि इस समूह ने कई निवेशकों से फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपए जमा करा लिए थे। कुछ निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दिया लेकिन बाद में इस फ्लैट को दूसरों को ज्यादा दाम पर बेच दिया गया। या फिर बायर्स का पैसा डायवर्ट कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से समूह के कर्मचारियों में हडकंप मच गया था। नोएडा में तो कर्मचारियों को तुरंत बुलाकर कार्यालय खुलवाए गए। वहां सुबह से चली छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद हुए। इनकी जांच की जा रही है।

कौन है अनिल मिठास अनिल मिठास, दिल्ली-एनसीआर का रियल एस्टेट कारोबारी है। वह उन्नति फॉरच्यून ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी है, जो नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय एक मल्टी-सेक्टोरल कंपनी है। यह समूह रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और आईटी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है।

अनिल मिठास के घर पर रेड के दौरान ईडी

उन्नति फॉरच्यून ग्रुप ने नोएडा में कई प्रमुख हाउसिंग प्रोजेक्ट्स डेवलप किए हैं। इनमें सेक्टर-119 में द अरायन और द एलीट एड्रेस शामिल है। इससे पहले भी 2018 में, उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) के आदेशों का पालन नहीं करने पर अनिल मिठास को गिरफ्तार किया गया था। उन्नति फॉर्च्यून ग्रुप की कुछ सहयोगी कंपनियां। जैसे कि IVR Prime IT SEZ भी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News