उधर अस्पताल के बेड पर पड़ी थी मां, इधर भारती स्टेज पर कर रही थी लोगों का मनोरंजन

180
उधर अस्पताल के बेड पर पड़ी थी मां, इधर भारती स्टेज पर कर रही थी लोगों का मनोरंजन


उधर अस्पताल के बेड पर पड़ी थी मां, इधर भारती स्टेज पर कर रही थी लोगों का मनोरंजन

नई दिल्ली: कॉमेडियन की जब भी बात की जाए तो भला भारती सिंह (Bharti Singh) का नाम कैसे भूला जा सकता है. भारती इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. उनका बच्चा कभी भी डिलीवर हो सकता है. भारती इस हालत में भी लगातार काम कर रही हैं. भारती की ऐसी हिम्मत देख आप भी उनकी दाद देंगे लेकिन इस कॉमेडियन में काम करने की लगन इतनी ज्यादा है कि एक किस्सा जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

अस्पताल में भर्ती थी मां

लेटेस्ट इंटरव्यू में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने इस बारे में बात की है कि, कैसे उन्हें सिखाया गया था कि, अगर किसी को कलाकार बनना है, तो उन्हें समझना चाहिए कि, चाहे कुछ भी हो जाए, शो चलते रहना चाहिए. बातचीत के दौरान भारती ने उस समय को याद किया, जब उनकी मां को पेट में अल्सर के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था और उस दिन उन्होंने एक कॉमेडी शो का प्रदर्शन किया था.

2008 में की थी करियर की शुरुआत

भारती (Bharti Singh) ने साल 2008 में तब कॉमेडी की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी, जब वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दी थीं. भारती शो की सेकेंड रनरअप रहीं. बाद में वह ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’, ‘कॉमेडी क्लासेस’ समेत कई अन्य शोज में दिखाई दी थीं. अब वो टीवी होस्ट बन चुकी हैं और वर्तमान समय में प्रेग्नेंट होते हुए भी ‘हुनरबाज’ शो को अपने पति हर्ष के साथ होस्ट कर रही हैं.

मां के पेट में हो गया था अल्सर

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक नए साक्षात्कार में भारती (Bharti Singh) ने उस कठिन समय के बारे में बात की, जब उनकी मां आईसीयू में थीं और उन्हें एक कॉमेडी शो का परफार्मेंस करना था, जिसके लिए उन्हें भुगतान भी नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि जब मैंने अपना पहला शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ किया, तो हमें शो द्वारा प्रायोजित एक होटल में ठहरने का मौका मिला. मुझे और मेरी मां को सिर्फ घर का बना खाना खाने की आदत थी और कई दिनों तक होटल का खाना खाने से मेरी मां को पेट में अल्सर हो गया, वह ICU में थीं और मुझे उस दिन शो के शूट पर जाना था और सेमीफाइनल के लिए लोगों को हंसाना था.

हर हाल में अपना काम किया

उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं बैकस्टेज पर थी, तो मैं अपनी मां के बारे में सोच रही थी, जो आईसीयू में थीं और मैं यही सोचती रही कि, मैं शो जीत भी पाऊंगी या नहीं और मुझे यहां से कोई पैसा नहीं मिल रहा है, क्योंकि मैं एक प्रतियोगी हूं और फिर भी मुझे यहां रहना है और अपनी मां को इस हालत में छोड़ना है. मुझे लगा कि, यह कैसी जिंदगी है, उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि, अगर आपको एक कलाकार बनना है, तो आपको इन निजी चीजों को अलग रखना होगा, दर्शकों के लिए काम करना होगा, आपको उन्हें हंसाना होगा. आप स्टेज पर नहीं कह सकते हैं कि, आज थोड़ा कम हसाऊंगी मेरी मम्मी अस्पताल में हैं, कृपया तालियां बजाइएगा.’

यह भी पढ़ें- सलमान खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट ने जारी किया समन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link