उद्धव सरकार कार्रवाई करें नहीं तो मस्जिदों के सामने बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों पर बजेगा ‘हनुमान चालीसा’ … 5000 जुर्माने के बाद मनसे नेता की चेतावनी

132
उद्धव सरकार कार्रवाई करें नहीं तो मस्जिदों के सामने बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों पर बजेगा ‘हनुमान चालीसा’ … 5000 जुर्माने के बाद मनसे नेता की चेतावनी

उद्धव सरकार कार्रवाई करें नहीं तो मस्जिदों के सामने बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों पर बजेगा ‘हनुमान चालीसा’ … 5000 जुर्माने के बाद मनसे नेता की चेतावनी

मुंबई: महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में मस्‍ज‍िदों पर लगे लाउडस्‍पीकर को लेकर राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुख्यालय में रविवार को स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ बजाया गया। इस पर मुंबई पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को ह‍िरासत में ल‍िया है। साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उधर, महेंद्र भानुशाली ने चेतावनी दी है क‍ि अगर महाराष्‍ट्र की एमवीए सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो मस्जिदों के सामने बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाई जाएगी। दरअसल पहले ही पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर और हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

रव‍िवार को घाटकोपर में मनसे कार्यकर्ताओं ने पेड़ों के ऊपर लाउडस्पीकर लगाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। मनसे नेता महेंद्र भानुशाली ने अपने ऑफिस के ऊपर स्पीकर को लगाया था। इस पर मुंबई पुल‍िस ने ब‍िना अनुमत‍ि के लाउडस्‍पीकर लगाने को लेकर कार्रवाई की। महेंद्र भानुशाली ने कहा क‍ि मुंबई पुलिस ने मुझ पर 5,050 रुपये का जुर्माना लगाया और नोटिस दिया कि अगर मैं इसे फिर से करूंगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरे लाउडस्पीकर बाद में दिए जाएंगे। उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा क‍ि एमवीए सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो मस्जिदों के सामने बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाई जाएगी।


हनुमान चालीसा से क‍िसी को परेशानी तो कान बंद कर लें: भानुशाली

मनसे नेता महेंद्र भानुशाली ने कहा क‍ि क्या हिंदू प्रार्थनाओं से दुश्मनी होनी चाहिए? अगर किसी को इससे (हनुमान चालीसा) परेशानी है तो वह कान बंद कर अपने घरों के अंदर बैठ जाएं। अगर वे इस तरह की बातों का विरोध करते हैं तो उन्हें जवाब दिया जाएगा… मैं कल राज साहब से मिल रहा हूं ताकि उन्हें इस बारे में जानकारी दी जा सके कि क्या हुआ।

राज ठाकरे के मस्जिद बयान पर गरमाई सियासत

एक दिन पहले ही पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा। उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर और हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, आप अपने घर पर नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए। मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं… लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा देंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे।’

‘नेताओं को घर देना है तो लें उनका फॉर्म हाउस’

मनसे प्रमुख ने सरकार से सांसदों और विधायकों को दी जाने वाली पेंशन को रद्द करने की मांग की और कहा कि अगर उन्हें घर देना है तो उनका फार्महाउस छीन लेना चाहिए। उन्होंने कहा विधायक और सांसद की पेंशन बंद होनी चाहिए। मकान देना है तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को दे दो। विधायकों को मकान क्यों दें? अगर मकान देना ही है तो उनके फार्म हाउस ले लो और फिर उन्हें घर दे दो।

‘मुस्लिम इलाकों की मस्जिदों में पाकिस्तानी समर्थक’

ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर छापा मारने की अपील की और कहा कि वहां रहने वाले लोग पाकिस्तानी समर्थक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। पाकिस्तानी समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है … हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायक उन्हें बनवाते हैं।’

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News