उदयपुर में फोटोग्राफर की हत्या, कलाइयां काटी: गले-सीने पर कट के निशान मिले, घावों पर मिर्च पाउडर डाला; लोग बोले- तड़पा-तड़पा कर मारा – Udaipur News

28
उदयपुर में फोटोग्राफर की हत्या, कलाइयां काटी:  गले-सीने पर कट के निशान मिले, घावों पर मिर्च पाउडर डाला; लोग बोले- तड़पा-तड़पा कर मारा – Udaipur News

उदयपुर में फोटोग्राफर की हत्या, कलाइयां काटी: गले-सीने पर कट के निशान मिले, घावों पर मिर्च पाउडर डाला; लोग बोले- तड़पा-तड़पा कर मारा – Udaipur News

उदयपुर में फोटोग्राफर की बेरहमी से हत्या की गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेता। उसके हाथ की कलाइयां काट दी। घावों पर मिर्च पाउडर भी डाला गया। मामला प्रतापनगर इलाके का आज सुबह 6 बजे का है।

.

उदयपुर शहर एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि सुबह कुराबड़ के छोटा गुड़ा निवासी शंकर (34) पुत्र लोगर डांगी की लाश मिली थी। मौके से FSL टीम और डॉग स्क्वॉड ने सबूत जुटाए। युवक की कलाइयों को काटने के निशान मिले है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसके घावों पर मिर्च पाउडर डाला गया था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पार्क में शंकर की लाश मिली थी। सुबह का वक्त होने के कारण पार्क में भीड़ जमा हो गई थी।

अब 5 पॉइंट में पढ़िए पूरा घटनाक्रम…

1. देर रात घर से निकला नहीं था थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया- शंकर डांगी स्टूडियो चलाता था। शुक्रवार देर रात युवक के पास किसी का फोन आया था। उसके बाद से वह लापता था। जब सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद सभी लोग मिलकर उसे ढूंढने निकले। घर से 3 KM दूर उदयसागर झील के पास उसकी बाइक खड़ी नजर आई।

2. शव के पास मिला मिर्च पाउडर SHO ने बताया- इसके कुछ ही देर बाद में उदयसागर झील के पास बने पार्क में उसका शव पड़ा मिला। शव खून से लथपथ था और पास में ही एक हथौड़ा और मिर्च पाउडर पड़ा था। परिजन यह सब देख हैरान रह गए।

3. तड़पा-तड़पा कर मारा वार्ड पंच घनश्याम सालवी ने बताया कि शंकर के गले, हाथ और सीने के आसपास कट लगने और चोट के निशान थे। पास ही में रखी मिर्च पाउडर से पता चलता है कि उसके घावों पर वह डाली गई थी। उसे तड़पाया गया था और बेरहमी से मार दिया गया।

परिजन मॉर्च्युरी के बाहर सरकारी या संविदा नौकरी की मांग पर अड़ गए थे।

4. नौकरी की मांग पर अड़े परिजन पुलिस ने शव को MB अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया तो परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़ गए थे। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और शंकर के 3 साल की बेटी और उसकी पत्नी का उसके जाने के बाद जीवन निर्वहन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में, उसकी पत्नी को संविदा या सरकारी नौकरी दी जाए।

5. दो विधायक पहुंचे, कलेक्टर ने आश्वासन दिया वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी और मावली विधायक पुष्करलाल डांगी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लोगों और घरवालों से बातचीत की। विधायकों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से बात कर कहा कि परिवार के पालन पोषण के लिए नौकरी के लिए कुछ करना होगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद विधायकों ने लोगों को मनाया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम हुआ।

फोटो, पार्क की है, जहां डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News