उदयपुर में ड्रग्स-शराब वाली हाईप्रोफाइल पार्टी कांग्रेसी नेता ने करवाई?: पूर्व NSUI अध्यक्ष बोले- मानहानि का दावा करूंगा; पुलिस ने कहा- यह टाइपिंग मिस्टेक थी – Udaipur News h3>
उदयपुर में हुई रेव पार्टी में कांग्रेस नेता सिद्धार्थ गहलोत ने पुलिस के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। कांग्रेस नेता का कहना है कि उनका दोनों फार्म हाउस से कोई लेना देना नहीं है।
.
इसके बावजूद पुलिस ने FIR में उनका नाम दिखाया। जबकि न तो उनके पास कोई फोन आया और न ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई।
इधर, पुलिस का कहना है कि पार्टी के आयोजक ने पूछताछ में उनका नाम लिया था।
बोले- मैं घर पर था, मानहानि का केस करूंगा
सिरोही के पूर्व NSUI अध्यक्ष सिद्धार्थ गहलोत ने बताया- पुलिस ने द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस में मुझे मुख्य आयोजनकर्ता बताया था। इस फार्म हाउस को मेरे द्वारा किराए पर चलाना भी बताया गया है।
जबकि ऐसा कुछ नहीं है, न तो मैं इस फार्म हाउस को जानता हूं न ही यह मैंने किराए पर लिया है। कार्रवाई के वक्त मैं अपने घर सिरोही में था।
पुलिस चाहे तो मेरी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पता लगा सकती है। मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा। बता दें, सिद्धार्थ गहलोत सिरोही जिले में शिवगंज के रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं। वे यूथ कांग्रेस में प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं।
फोटो उस फार्म हाउस की है जहां पुलिस ने 19 जनवरी को रेव पार्टी की जानकारी के बाद रेड की थी।
DSP बोले टाइपिंग मिस्टेक हुई
डिप्टी एसपी कैलाश बोरीवाल ने बताया कि- द स्काई साइन हॉलिडे होम के गिरफ्तार किए गए मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने पूछताछ में बताया था कि सिद्धार्थ गहलोत इस फार्म हाउस का संचालन कर रहे हैं।
हालांकि, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी को लेकर जो जानकारी जारी की गई थी, वह टाइपिंग मिस्टेक के कारण हुई है।
ट्रेनी IPS ने कहा- जानकारी नहीं
प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय को द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस में रेव पार्टी और एस्कॉर्ट सर्विस के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले में प्रशिक्षु आईपीएस से सिद्धार्थ गहलोत की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो वे बोले- उन्हें इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं है। पता करके ही बता पाएंगे।
दोनों फार्म हाउस पर 13 घंटे चली कार्रवाई के बाद पुलिस 28 लड़के-लड़कियों को लेकर थाने पहुंची।
पुलिस ने 10 युवतियां और 18 युवकों को किया था गिरफ्तार पुलिस ने 2 दिन पहले गोगुंदा थाना इलाके के माताजी का खेड़ा में पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस पर शनिवार देर रात 1 बजे दबिश दी थी। वहीं, खुमानपुरा स्थित द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर दूसरी टीम ने रविवार सुबह करीब 3:30 बजे कार्रवाई की। दोनों फॉर्म हाउस से पुलिस 10 युवतियों और 18 युवकों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार रेव पार्टी के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए एंट्री फीस रखी गई थी। पुलिस ने पहले इस पार्टी का का वेरिफिकेशन किया और फिर दबिश दी। पुलिस जब फॉर्म हाउस के अंदर पहुंची तो तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था और हॉलनुमा कमरे में युवतियां डांस कर रही थी। युवतियां कम और अश्लील कपड़ों में थी, जबकि यहां मौजूद युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे। मौके से एक गुजरात नंबर की कार भी बरामद की गई है।
उदयपुर में रेव पार्टी की ये खबर भी पढ़ें…
उदयपुर में 2 फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी:लड़कियां अश्लील डांस करती मिलीं, लड़के नोट उड़ा रहे थे; अमेरिकी युवक भी गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस ने 2 फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी से 5 राज्यों के 28 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पार्टी में अमेरिकी युवक (NRI) भी शामिल था, जिसके पास से 4 हजार डॉलर भी मिले हैं। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब और आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। (पढ़ें पूरी खबर)