उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में भेजी युवती की: महाकुंभ में आई युवती की हत्या का मामला, सीसीटीवी को खंगाल रही यूपी पुलिस – Prayagraj (Allahabad) News

3
उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में भेजी युवती की:  महाकुंभ में आई युवती की हत्या का मामला, सीसीटीवी को खंगाल रही यूपी पुलिस – Prayagraj (Allahabad) News

उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में भेजी युवती की: महाकुंभ में आई युवती की हत्या का मामला, सीसीटीवी को खंगाल रही यूपी पुलिस – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कराने के नाम पर आई एक युवती की हत्या का मामला पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। प्रयागाज कमिश्नरेट पुलिस ने जांच के बाद अब उप्र के साथ ही उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंंगाल, झारखंड स

.

युवक और युवती ने खुद को दिल्ली से आया हुआ बताया था लेकिन युवक ने जिस प्रकार सारी पहचान छिपाने की कोशिश की उससे पुलिस को लगता है कि वह कहीं और का रहने वाला था।

युवक की फिल्मी स्टाइल यह बताती है कि वह पचान छिपाने के लिए कुछ वक्त चाहता था ताकि वह बहुत दूर निकल जाए।

हालांकि प्रयागराज पुलिस ने रोड साइड ऐसे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है जिसमें दोनों एक साथ नजर आ जाएं। हालांकि अभी तक ऐसी फुटेज पुलिस को नहीं मिली हैं।

कई राज्यों के गुमशुदा प्रकोष्ठ से संपर्क कर झूंसी पुलिस ने युवती की फोटो भेजी है। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं युवती की हत्या कर फरार युवक की तलाश में गुरुवार को भी कई और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

आजाद नगर में संजय बिंद का दो मंजिला मकान है। उसके मौसी का लड़का सुरेंद्र बिंद ने पास में चाय की दुकान खोल रखी है। मंगलवार देर शाम एक युवक युवती के साथ सुरेंद्र से मिला और बताया कि हम लोग पति पत्नी हैं। बाहर से संगम स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद घर जाना है। रात रुकने के लिए कोई कमरा किराए पर मिल जाए तो रात बिताकर सुबह घर चले जाएंगे। सुरेंद्र ने संजय बिंद से फोन पर बात बताई तो पांच सौ रुपये में तय हो गया। दोनों कमरे में चले गए। सुबह मकान में रह रहे अन्य किराएदार बाथरूम गए तो अंदर युवती की खून से लथपथ लाश देखकर सन्न रह गए।

उसके गले को धारदार हथियार से प्रहार किया गया था। युवती की हत्या करने के बाद युवक फरार हो गया। पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की और युवक-युवती का आधारकार्ड मांगा तो उसने बताया कि बिना आइडी लिए कमरा दिया था। पुलिस ने घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो युवक दो बैग के साथ जाते हुए दिखाई पड़ा। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के शिनाख्त के लिए कई राज्यों के गुमशुदा प्रकोष्ठ से संपर्क साधा गया है। युवती की फोटो भेजकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में युवक का चेहरा स्पष्ट दिखाई न पड़ने पर एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है। युवती की पहचान हो जाए तो मामला आसानी से खुल सकता है। मकान मालिक व माध्यम बने दुकानदार को छोड़ दिया गया है, लेकिन समय आने पर उन्हें दोबारा बुलाकर पूछताछ की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News