उज्जैन को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प हो रहा है पूरा, 1133 एकड़ में फैला है इंडस्ट्रियल पार्क – Ujjain News

5
उज्जैन को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प हो रहा है पूरा, 1133 एकड़ में फैला है इंडस्ट्रियल पार्क – Ujjain News

उज्जैन को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प हो रहा है पूरा, 1133 एकड़ में फैला है इंडस्ट्रियल पार्क – Ujjain News

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने जन्मोत्सव पर 25 मार्च को शहर में रहेंगे। वे यहां 26 नई औद्योगिक इकाई की सौगात देंगे। इनमें 22 की आधारशिला रखेंगे और चार इकाई का लोकार्पण भी करेंगे। इन सभी इकाइयों में करीब 957.98 करोड़ का निवेश होगा, जिससे करीब 4796 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना हैं।

ये इकाई विक्रम उद्योगपुरी, मेडिकल डिवाइस पार्क व ताजपुर-उज्जैन में लग रही हैं। भूमि पूजन व लोकार्पण का उक्त समारोह दोपहर दो बजे इंदौर रोड​ स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॅालेज के मैदान में होगा। इसके अलावा सीएम डॉ. यादव महाकाल गार्डन और ग्राम अंबोदिया स्थित सेवाधाम आश्रम के सहित अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं। सीएम के इन प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का निरीक्षण कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ किया।

उन्होंने आवश्यक बैरिकेडिंग, मंच की सुरक्षा-जांच, स्थल पहुंच मार्ग की साफ-सफाई, ब्रांडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था, गर्मी से बचाव के लिए छांव, पेयजल, प्रकाश व ग्रीन कक्ष आदि की व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, एसडीएम एल एन गर्ग, लोनिवि कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार, उप संचालक कृषि आरपी एस नायक आदि मौजूद रहे।

एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि उज्जैन को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प पूरा हो रहा है। उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में अमूल, पेप्सिको इंडिया, और एमडीएच जैसी बड़ी कंपनियों ने पहले ही निवेश कर दिया है। यह इंडस्ट्रियल पार्क 1133 एकड़ में फैला है और इसे डीएमआईसी के तहत आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। यहां 5200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है। जिससे 15 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।

इसी में मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित किया जा रहा है, जो कि 360 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इस पार्क में 1855 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। और इससे 6900 से अधिक रोजगार के अवसर आएंगे। पिछले साल विक्रम उद्योगपुरी को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का अवार्ड भी हासिल हुआ है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News