ई-रिक्शा चालक 4 दिन से लापता, थाने पर प्रदर्शन: मां ने लगाई बेटे की वापसी की गुहार, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया – Muzaffarnagar News h3>
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुभम की बरामदगी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने नई मंडी कोतवाली के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कमलनगर निवासी ई-रिक्शा चालक शुभम के रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शुभम की बरामदगी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने नई मंडी कोतवाली के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस पर सहयोग न करने के गंभीर आरोप लगाए गए। शुभम की मां सरोज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जो बार-बार अपने बेटे की वापसी की गुहार लगा रही थीं।
दरअसल, कमलनगर निवासी ई-रिक्शा चालक शुभम गत 15 अप्रैल की रात से लापता है। शुभम की मां सरोज ने बताया कि उस दिन शुभम गार्ड का खाना देकर लौटा था, लेकिन उसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिवार ने शुभम को हर संभावित ठिकाने पर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है।
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जो शुभम के गायब होने वाले दिन उसके ई-रिक्शा में अपने ससुर के साथ सवार था। इस संदिग्ध की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। हालांकि, अभी तक शुभम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
मां का दर्द, धरने में उमड़ा जनसैलाबशुभम की मां सरोज ने बिलखते हुए कहा कि “हर कोई अनहोनी की आशंका जता रहा है, लेकिन मेरा मन गवाही नहीं दे रहा। मेरा बच्चा ठीक है, मुझे बस वो वापस चाहिए।” उन्होंने पुलिस पर उनकी सुनवाई न करने का आरोप लगाया। धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
कोतवाली के बाहर सरोज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वो बार-बार यही कहती रहीं कि “मेरे लाल को ढूंढकर लाओ, मैं उसके बिना नहीं रह सकती।” नई मंडी कोतवाली एसएसआई ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुभम की बरामदगी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने नई मंडी कोतवाली के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कमलनगर निवासी ई-रिक्शा चालक शुभम के रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शुभम की बरामदगी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने नई मंडी कोतवाली के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस पर सहयोग न करने के गंभीर आरोप लगाए गए। शुभम की मां सरोज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जो बार-बार अपने बेटे की वापसी की गुहार लगा रही थीं।
दरअसल, कमलनगर निवासी ई-रिक्शा चालक शुभम गत 15 अप्रैल की रात से लापता है। शुभम की मां सरोज ने बताया कि उस दिन शुभम गार्ड का खाना देकर लौटा था, लेकिन उसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिवार ने शुभम को हर संभावित ठिकाने पर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है।
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जो शुभम के गायब होने वाले दिन उसके ई-रिक्शा में अपने ससुर के साथ सवार था। इस संदिग्ध की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। हालांकि, अभी तक शुभम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
मां का दर्द, धरने में उमड़ा जनसैलाबशुभम की मां सरोज ने बिलखते हुए कहा कि “हर कोई अनहोनी की आशंका जता रहा है, लेकिन मेरा मन गवाही नहीं दे रहा। मेरा बच्चा ठीक है, मुझे बस वो वापस चाहिए।” उन्होंने पुलिस पर उनकी सुनवाई न करने का आरोप लगाया। धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
कोतवाली के बाहर सरोज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वो बार-बार यही कहती रहीं कि “मेरे लाल को ढूंढकर लाओ, मैं उसके बिना नहीं रह सकती।” नई मंडी कोतवाली एसएसआई ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।