ईसीआरकेयू और रेल प्रशासन के बीच दो दिवसीय स्थायी वार्ता सम्पन्न h3>
पटना। वरीय संवाददाता
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) और दानापुर मंडल के रेल प्रशासन के बीच पहली स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक दानापुर में हुई। बैठक का नेतृत्व यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव और पीएनएम प्रभारी एसएसडी मिश्रा ने की जबकि रेल प्रशासन का नेतृत्व डीआरएम प्रभात कुमार और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने की।
ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि बैठक में महामंत्री ने कर्मचारियों की ज्वलन्त समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा। बैठक में ईसीआरकेयू की ओर से उठाए गए कुछ मुद्दों पर तुरंत निर्णय हो गया जबकि कुछ मुद्दों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन डीआरएम प्रभात कुमार ने दिया। यूनियन का दावा है कि सभी मुद्दे कर्मचारी हित मे उठाए गए हैं जिसे महामंत्री और पीएनएम प्रभारी के साथ दानापुर मंडल के सभी केंद्रीय पदाधिकारी,शाखामंत्री और शाखा अध्यक्ष ने बड़ी ही बारीकी और आक्रामक ढंग से उठाया। बैठक में दानापुर मंडल के केंद्रीय पदाधिकारी एवं सभी शाखा के शाखा मंत्री एवं शाखा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
यूनियन ने इन मांगों को प्रमुखता से उठाया::
1)मंडल के सभी रेलकर्मी जितने दिन मुख्यालय से बाहर ड्यूटी जाएंगे, उन सभी दिन यात्रा भत्ता लेंगे।
2)जो स्टाफ रेल आवास नही लेना चाहता उसे एचआरए मिले।
3)स्थानांतरण में पारदर्शिता अपनाते हुए वरीयता और क्रमवार की नीति अपनाई जाए।
4)स्टेशन सफाई के लिए इम्प्रेस की व्यवस्था की गई है।
5) महिला रेलकर्मी के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था हो।
6)ट्रैकमैन के लिए जूता के लिए प्रस्ताव वेटिंग के लिए A/C में भेजा गया है,जल्द ही मंगवाकर स्टाफ को वितरित किया जाएगा।
7) सभी पीडब्ल्यूआई जल्द ही विंटर जैकेट मंगवा लें।
8)पेट्रोलिंग के लिए तय हुआ कि अगले साल पेट्रोलिंग से पहले यूनियन के साथ बैठकर पेट्रोल चार्ट,पेट्रोलिंग की दूरी,पेट्रोलमैन का सप्ताहित विश्राम पर चर्चा के बाद पेट्रोलिंग शुरु होगा।
9) अप्रैल माह में आरा बक्सर के बुकिंग और आरक्षण कार्यालय को वातानुकूलित किया जाएगा।
10)दानापुर मंडल के टीटीई रेस्ट रूम में भी कुकिंग की व्यवस्था जल्द करवाने का आश्वासन मिला।
11)ट्रैकमैन की पदोन्नति 2800/-और 2400/- में यथाशीघ् कराया जाएगा।
12)12 घंटे कार्य करनेवाले स्टाफ को दो दिन विश्राम की व्यवस्था जहाँ नही है जल्द की जाएगी।
13)स्टेशन मास्टर के तर्ज पर शन्टमैन,पोर्टर,गेटमैन को भी दो दिन रात्रि ड्यूटी की सुविधा का आदेश जल्द लागू करने पर सहमति बनी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
पटना। वरीय संवाददाता
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) और दानापुर मंडल के रेल प्रशासन के बीच पहली स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक दानापुर में हुई। बैठक का नेतृत्व यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव और पीएनएम प्रभारी एसएसडी मिश्रा ने की जबकि रेल प्रशासन का नेतृत्व डीआरएम प्रभात कुमार और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने की।
ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि बैठक में महामंत्री ने कर्मचारियों की ज्वलन्त समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा। बैठक में ईसीआरकेयू की ओर से उठाए गए कुछ मुद्दों पर तुरंत निर्णय हो गया जबकि कुछ मुद्दों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन डीआरएम प्रभात कुमार ने दिया। यूनियन का दावा है कि सभी मुद्दे कर्मचारी हित मे उठाए गए हैं जिसे महामंत्री और पीएनएम प्रभारी के साथ दानापुर मंडल के सभी केंद्रीय पदाधिकारी,शाखामंत्री और शाखा अध्यक्ष ने बड़ी ही बारीकी और आक्रामक ढंग से उठाया। बैठक में दानापुर मंडल के केंद्रीय पदाधिकारी एवं सभी शाखा के शाखा मंत्री एवं शाखा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
यूनियन ने इन मांगों को प्रमुखता से उठाया::
1)मंडल के सभी रेलकर्मी जितने दिन मुख्यालय से बाहर ड्यूटी जाएंगे, उन सभी दिन यात्रा भत्ता लेंगे।
2)जो स्टाफ रेल आवास नही लेना चाहता उसे एचआरए मिले।
3)स्थानांतरण में पारदर्शिता अपनाते हुए वरीयता और क्रमवार की नीति अपनाई जाए।
4)स्टेशन सफाई के लिए इम्प्रेस की व्यवस्था की गई है।
5) महिला रेलकर्मी के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था हो।
6)ट्रैकमैन के लिए जूता के लिए प्रस्ताव वेटिंग के लिए A/C में भेजा गया है,जल्द ही मंगवाकर स्टाफ को वितरित किया जाएगा।
7) सभी पीडब्ल्यूआई जल्द ही विंटर जैकेट मंगवा लें।
8)पेट्रोलिंग के लिए तय हुआ कि अगले साल पेट्रोलिंग से पहले यूनियन के साथ बैठकर पेट्रोल चार्ट,पेट्रोलिंग की दूरी,पेट्रोलमैन का सप्ताहित विश्राम पर चर्चा के बाद पेट्रोलिंग शुरु होगा।
9) अप्रैल माह में आरा बक्सर के बुकिंग और आरक्षण कार्यालय को वातानुकूलित किया जाएगा।
10)दानापुर मंडल के टीटीई रेस्ट रूम में भी कुकिंग की व्यवस्था जल्द करवाने का आश्वासन मिला।
11)ट्रैकमैन की पदोन्नति 2800/-और 2400/- में यथाशीघ् कराया जाएगा।
12)12 घंटे कार्य करनेवाले स्टाफ को दो दिन विश्राम की व्यवस्था जहाँ नही है जल्द की जाएगी।
13)स्टेशन मास्टर के तर्ज पर शन्टमैन,पोर्टर,गेटमैन को भी दो दिन रात्रि ड्यूटी की सुविधा का आदेश जल्द लागू करने पर सहमति बनी।