ईद मनाकर लौट रहे परिवार को ट्रक ने टक्करमारी, 6 साल की मासूम बेटी की मौत, पिता गंभीर – Bhopal News h3>
गुनगा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 6 साल की मासूम की मौत हो गई। उसके पिता की हालत गंभीर है। हादसा मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात करीब 12 बजे हुआ। उस समय परिवार बहन के घर से ईद मनाकर बैरसिया आ रहा था। परिवार के लोगों का दावा है टक्कर मारने वाले ट्रक
.
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि बैरसिया निवासी जाहिद अली की बहन सीहोर में रहती है। ईद के मौके पर वह पत्नी और 6 साल की बेटी आमना को बहन के यहां लेकर गए थे। मंगलवार रात तीनों बाइक से बैरसिया आ रहे थे। प्यास लगने पर जाहिद ने सड़क किनारे बाइक रोकी और पानी पीने लगे। बाइक के साइड से बेटी और पत्नी खड़ी थीं। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर से पिता-बेटी गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को हमीदिया में भर्ती कराया गया। यहां देर रात 3 बजे आमना की मौत हो गई।
दूसरे ट्रक वाले ने आगे लगाकर रोका
परिजनों का कहना है हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। उसके पीछे चल रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक कर अपना ट्रक आगे लगाकर आरोपी को रोका। परिवार का दावा है घटना के समय ट्रक चालक नशे की हालत में था। परिजनों के मुताबिक जाहिद की बैरसिया में रेडीमेड गारमेंट्स की शॉप है। उनकी तीन बेटियां हैं। आमना सबसे छोटी थी। उधर पुलिस का कहना है टक्कर मारने वाला ट्रक मंडी जा रहा था। चालक से पूछताछ की जा रही है।
गेहूं काटते समय थ्रेशर से कटे हाथ, मौत
नजीराबाद बाद में थ्रेशर की चपेट में आकर 27 साल के युवक की मौत हो गई। हादसे के समय युवक गेहूं काट रहा था। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह किसान है। वह परिवार के साथ खेत पर थ्रेशर से गेहूं काट रहा था।
तभी थ्रेशर ने उसे अंदर खींच लिया। अर्जुन के दोनों हाथ कट गए। मशीन बंद करने के बाद परिजन उसे बैरसिया अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ, पुलिस जांच कर रही है।
भोपाल में तबीयत बिगड़ी, बैतूल में मौत,
अब जांच करेगी पुलिस: मिसरोद में रहने वाले अल्केश 27 साल की मौत हो गई। थाना प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया युवक को अचानक चक्कर आए थे। इलाज कराने के बाद परिजन उसे बैतूल ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के शंका जताने के बाद मामला जांच में लिया गया है। वहीं अशोका गार्डन में 27 साल के दीपक लाल की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है उसे हार्ट अटैक आया था।