ईद पर Runway 34 रिलीज नहीं करना चाहते थे Ajay Devgn, डेट फिक्स होने के बाद Salman Khan को करना पड़ा था फोन! h3>
अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रकुल प्रीत (Rakul Preet) और बोमन ईरानी (Boman Irani) भी हैं। अजय ने इसे डायरेक्ट भी किया है और ये ईद के मौके पर थियेटर्स में रिलीज हो रही है। अब अजय ने खुलासा किया है कि उन्हें पहले इस बात का अंदाजा नहीं था कि फिल्म की रिलीज के वक्त ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इसलिए मूवी की डेट फिक्स होने के बाद उन्होंने सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan) को फोन किया था।
दरअसल, ईद के मौके पर सलमान की फिल्में रिलीज होती हैं। ऐसे में अजय ने ‘भाईजान’ को ये पूछने के लिए फोन किया था कि उनकी मूवी की रिलीज से उन्हें कोई आपत्ति तो नहीं है। हालांकि, सलमान ने जिस तरह से इसका रिप्लाई किया, वो दिल जीतने वाला है।
सबसे पहले सलमान को किया फोन
अजय देवगन ने पिंकविला से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरा इरादा बिल्कुल भी ईद के मौके पर रिलीज करना नहीं था। हम इस तारीख पर आना चाहते थे और संयोग से ईद भी पड़ गई। मैं इसके बारे में खुश था। जब मैंने मूवी की अनाउंसमेंट की, तब मुझे अहसास नहीं था कि उसी हफ्ते ईद पड़ रही है। मैंने सबसे पहले सलमान खान को फोन किया।’
सलमान ने कहा- चिंता मत करो
इस पर सलमान खान ने कैसे रिएक्ट किया? इस बारे में अजय ने कहा, ‘मैंने कहा कि मैंने इस डेट की अनाउंसमेंट की है और ये ईद पर पड़ रही है। आपको इससे कोई दिक्कत तो नहीं? फिर उन्होंने बहुत प्यार से कहा कि चिंता मत करो, मैं इस हफ्ते नहीं आ रहा। मैं अगली ईद पर आऊंगा।’
त्योहारों पर फिल्म रिलीज पर बोले अजय
त्योहारों पर फिल्म की रिलीज को लेकर अजय ने कहा, ‘फेस्टिवल से काफी मदद मिलती है, क्योंकि छुट्टियां होती हैं। त्योहारों में लोग बाहर जाना चाहते हैं। एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं और इंजॉय करना चाहते हैं। रमजान के बाद ईद आती है और वे मनाते हैं। थियेटर्स भी सेलिब्रेशन से जुड़ा हुआ है।’
सलमान ने ट्रेलर किया था शेयर
सलमान खान ने 15 मार्च को अजय की फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और लिखा था, ‘मेरी कोई मूवी तो रेडी नहीं हुई, तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट की है कि वो इस ईद पर आएं, ईदी देने के लिए। चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे #Runway34।’
रोजा-इफ्तार पार्टी में पहुंचे ‘भाईजान’ को फैंस ने घेरा, हुआ ये हाल
ईद पर रिलीज होती हैं सलमान की फिल्में
सलमान की ज्यादातर फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हुई हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये त्योहार उनके नाम बुक है। उनकी ‘राधे’, ‘भारत’, ‘सुल्तान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में ईद पर ही रिलीज हुई हैं।
सबसे पहले सलमान को किया फोन
अजय देवगन ने पिंकविला से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरा इरादा बिल्कुल भी ईद के मौके पर रिलीज करना नहीं था। हम इस तारीख पर आना चाहते थे और संयोग से ईद भी पड़ गई। मैं इसके बारे में खुश था। जब मैंने मूवी की अनाउंसमेंट की, तब मुझे अहसास नहीं था कि उसी हफ्ते ईद पड़ रही है। मैंने सबसे पहले सलमान खान को फोन किया।’
सलमान ने कहा- चिंता मत करो
इस पर सलमान खान ने कैसे रिएक्ट किया? इस बारे में अजय ने कहा, ‘मैंने कहा कि मैंने इस डेट की अनाउंसमेंट की है और ये ईद पर पड़ रही है। आपको इससे कोई दिक्कत तो नहीं? फिर उन्होंने बहुत प्यार से कहा कि चिंता मत करो, मैं इस हफ्ते नहीं आ रहा। मैं अगली ईद पर आऊंगा।’
त्योहारों पर फिल्म रिलीज पर बोले अजय
त्योहारों पर फिल्म की रिलीज को लेकर अजय ने कहा, ‘फेस्टिवल से काफी मदद मिलती है, क्योंकि छुट्टियां होती हैं। त्योहारों में लोग बाहर जाना चाहते हैं। एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं और इंजॉय करना चाहते हैं। रमजान के बाद ईद आती है और वे मनाते हैं। थियेटर्स भी सेलिब्रेशन से जुड़ा हुआ है।’
सलमान ने ट्रेलर किया था शेयर
सलमान खान ने 15 मार्च को अजय की फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और लिखा था, ‘मेरी कोई मूवी तो रेडी नहीं हुई, तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट की है कि वो इस ईद पर आएं, ईदी देने के लिए। चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे #Runway34।’
रोजा-इफ्तार पार्टी में पहुंचे ‘भाईजान’ को फैंस ने घेरा, हुआ ये हाल
ईद पर रिलीज होती हैं सलमान की फिल्में
सलमान की ज्यादातर फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हुई हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये त्योहार उनके नाम बुक है। उनकी ‘राधे’, ‘भारत’, ‘सुल्तान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में ईद पर ही रिलीज हुई हैं।