ईद पर लुधियानवियों का पैगाम- मोहब्बत जीतेगी, नफरत हारेगी – Ludhiana News

32
ईद पर लुधियानवियों का पैगाम- मोहब्बत जीतेगी, नफरत हारेगी – Ludhiana News

ईद पर लुधियानवियों का पैगाम- मोहब्बत जीतेगी, नफरत हारेगी – Ludhiana News

.

पंजाब के सबसे बड़े दीनी मरकज जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर के मौके पर लाखों मुस्लिम श्रद्धालुओं ने विशेष नमाज अदा की। मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ा। नमाज के बाद मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं। इस मौके पर मुस्लिम समाज के प्रमुख धर्मगुरुओं ने मोहब्बत और सौहार्द का पैगाम दिया।

शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि ईद का दिन नफरत को मोहब्बत में बदलने का संदेश देता है और जो ताकतें देश में नफरत फैलाना चाहती हैं, उन्हें करारा जवाब मिलेगा। इन्होंने यह भी कहा कि ईद पर लुधियानवियों का पैगाम है कि मोहब्बत जीतेगी, नफरत हारेगी। यहां 100 के करीब मस्जिद हैं।

इसमें बाग सूफियां, ममदीना मस्जिद मेहरबान चुंगी, सूनी नूरी जामा मस्जिद शिव पुरी, मस्जिद विलाल न्यू कुंदन पुरी आदि मस्जिदों में लाखों मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की। इस मौके पर लुधियाना के कई प्रमुख सियासी और सामाजिक चेहरे भी मौजूद रहे।

वहीं, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। जामा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह फज्र के बाद अदा की गई, जिसमें हजारों लोगों ने एकजुट होकर अल्लाह के आगे सिर झुकाया। शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने अपने संबोधन में कहा कि रोजेदारों के लिए ईद अल्लाह की तरफ से इनाम का दिन है।

भारत एक ऐसा देश है, जहां हर धर्म और जाति के लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं। यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है और इसे कोई कमजोर नहीं कर सकता। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे मोहब्बत और भाईचारे का संदेश फैलाएं। छोटे बच्चों ने नए कपड़े पहने और उन्हें ईदी देने की परंपरा निभाई गई। मुस्लिम बहुल इलाकों में लोग एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबाद देते नजर आए।

इस मौके पर लुधियाना के सांसद संजीव अरोड़ा, विधायक मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर समेत कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत की खूबसूरती इसकी विविधता में है, जहां सभी धर्मों के त्योहार मिलकर मनाए जाते हैं।

उन्होंने शाही इमाम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अमन और भाईचारे का संदेश दिया है। इस मौके पर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रधान सरदार प्रितपाल सिंह, परमिंदर मेहता, गुलाम हसन कैसर, सुरिंद्र सिंह शिंगारा और जरनैल सिंह तूर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग मिलकर इस खुशी के मौके को साझा किया, यही भारत की पहचान है। ईद-उल-फितर का त्योहार इस बार लुधियाना में पूरी भव्यता और सौहार्द के साथ मनाया गया।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News