ईद पर बंपर कमाई की तैयारी में रॉकी भाई, यहां जानिए बॉक्‍स ऑफिस पर 19वें दिन KGF 2 की कमाई का पूरा हाल

158
ईद पर बंपर कमाई की तैयारी में रॉकी भाई, यहां जानिए बॉक्‍स ऑफिस पर 19वें दिन KGF 2 की कमाई का पूरा हाल


ईद पर बंपर कमाई की तैयारी में रॉकी भाई, यहां जानिए बॉक्‍स ऑफिस पर 19वें दिन KGF 2 की कमाई का पूरा हाल

बॉक्‍स ऑफिस पर यश (Yash) स्‍टारर ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ का जलवा कायम है। नई रिलीज फिल्‍मों के बावजूद टिकट ख‍िड़की पर प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी ‘केजीएफ 2’ ही सबसे ज्‍यादा कमाई (KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 19) कर रही है। यही कारण है कि 19 दिनों बाद भी फिल्‍म की तगड़ी कमाई का दौर जारी है। जबकि ईद के मौके पर मंगलवार को एक बार फिर बंपर कमाई होने वाली है। मंगलवार को सुबह से ही सिनेमाघरों में खूब भीड़ देखी जा रही है। ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2), ‘रनवे 34’ (Runway 34) और ‘आचार्य’ (Acharya) के मुकाबले दर्शकों का रूझान KGF: Chapter 2 को लेकर ज्‍यादा दिख रहा है। यानी वीकेंड के बाद एक बार फिर मंगलवार को तगड़ी कमाई होने वाली है। इस फिल्‍म ने अपने तीसरे सोमवार को सिर्फ हिंदी वर्जन से 3.5 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि देशभर में 19वें दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में KGF 2 अब RRR के पीछे पड़ी है। 19 दिनों में फिल्‍म की वर्ल्‍डवाइड कमाई 1037 करोड़ तक पहुंच गई है। सोमवार को फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड करीब 12 करोड़ रुपये कमाए हैं।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि वीकेंड के बाद 19वें दिन सोमवार को फिल्‍म की कमाई में गिरावट देखी गई है। हिंदी वर्जन में बीते शुक्रवार के मुकाबले कमाई में 15-20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। दिलचस्‍प बात यह है कि फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से जहां 364 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं देशभर में 19 दिनों में कुल कमाई 737.25 करोड़ रुपये हो गई है। मुंबई के बाद अब कर्नाटक सर्किट से भी फिल्‍म ने 100 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर ली है।

19वें KGF 2 ने देशभर में कहां से कितना कमाया
सोमवार को यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज की ‘केजीएफ 2’ ने जहां हिंदी में 3.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं कन्‍नड़ वर्जन से फिल्‍म की कमाई 1.49 करोड़ रुपये रही। तमिल वर्जन से 1.03 करोड़ रुपये की कमाई रही, जबकि मलयालम से 33 लाख और तेलुगू से 65 लाख रुपये की कमाई हुई। ‘केजीएफ 2’ जिस रफ्तार से बढ़ रही है कि इस बुधवार या गुरुवार तक यह सिर्फ हिंदी वर्जन से 374 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी।

बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को गर्त में पहुंची ‘हीरोपंती 2’ की कमाई, चौथे दिन ‘रनवे 34’ ने किया हैरान
ईद पर बड़ा दांव, मिलेगा तगड़ा फायदा
‘केजीएफ 2’ के लिए सबसे अच्‍छी बात यह है कि ईद की छुट्टी के कारण इसे मंगलवार का दिन बोनस के तौर पर मिला है। फिल्‍म हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई कर रही है और इसके सामने खड़ी ‘हीरोपंती 2’ ने सोमवार को सिर्फ 1 करोड़, जबकि ‘रनवे 34’ ने सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी 19 दिन के सफर के बावजूद ‘केजीएफ 2’ ने कमाई के मामले में सोमवार को दोनों नई फिल्‍मों के मुकाबले बाजी मार ली है।

वर्ल्‍डवाइड 18 दिनों में KGF 2 की कमाई का हाल
पहला दिन – 165.37 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 139.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 115.08 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 132.13 करोड़ रुपये
पांचवा दिन – 73.29 करोड़ रुपये
6ठा दिन- 51.68 करोड़ रुपये
7वां दिन – 43.51 करोड़ रुपये
8वां दिन – 30.18 करोड़ रुपये
9वां दिन – 26.09 करोड़ रुपये
10वां दिन – 42.15 करोड़ रुपये
11वां दिन – 64.83 करोड़ रुपये
12वां दिन – 23.74 करोड़ रुपये
13वां दिन – 19.37 करोड़ रुपये
14वां दिन – 17.15 करोड़ रुपये
15वां दिन – 15.28 करोड़ रुपये
16वां दिन- 12.42 करोड़ रुपये
17वां दिन- 24.30 करोड़ रुपये
18वां दिन- 29.79 करोड़ रुपये
19वां दिन- 12 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)

कुल कमाई 1037.61 करोड़ रुपये

हिंदी वर्जन से ‘केजीएफ 2’ की कमाई का ब्‍योरा
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 53.95 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 45.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 40.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 50.00 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, सोमवार, 18 अप्रैल- 25.57 करोड़ रुपये
छठा दिन, मंगलवार, 19 अप्रैल- 19 करोड़ रुपये
सातवां दिन, बुधवार, 20 अप्रैल- 16 करोड़ रुपये
8वां दिन, गुरुवार, 21 अप्रैल- 13.25 करोड़ रुपये
9वां दिन, शुक्रवार, 22 अप्रैल- 11.56 करोड़ रुपये
10वां दिन, शनिवार, 23 अप्रैल- 18.25 करोड़ रुपये
11वां दिन, रविवार, 24 अप्रैल- 23 करोड़ रुपये
12वां दिन, सोमवार, 25 अप्रैल- 8 करोड़ रुपये
13वां दिन, मंगलवार, 26 अप्रैल- 7 करोड़ रुपये
14वां दिन, बुधवार, 27 अप्रैल- 6.25 करोड़ रुपये
15वां दिन, गुरुवार, 28 अप्रैल- 5.5 करोड़ रुपये
16वां दिन, शुक्रवार, 29 अप्रैल- 4 करोड़ रुपये
17वां दिन, शनिवार, 30 अप्रैल- 7 करोड़ रुपये
18वां दिन, रविवार, 1 मई- 9 करोड़ रुपये
19वां दिन, सोमवार, 2 मई- 3.50 करोड़ रुपये

कुल कमाई – 364.30 करोड़ रुपये

देशभर में 19 दिनों में ऐसे बढ़ी KGF 2 की कमाई
पहला दिन – 116 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 90.5 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 81.9 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 91.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन – 49.15 करोड़ रुपये
छठा दिन – 37.4 करोड़ रुपये
7वां दिन – 30.9 करोड़ रुपये
8वां दिन – 24.9 करोड़ रुपये
9वां दिन – 22.5 करोड़ रुपये
10वां दिन – 35.06 करोड़ रुपये
11वां दिन – 44.5 करोड़ रुपये
12वां दिन – 17.1 करोड़ रुपये
13वां दिन – 14.50 करोड़ रुपये
14वां दिन – 11.9 करोड़ रुपये
15वां दिन – 9.7 करोड़ रुपये
16वां दिन – 9.5 करोड़ रुपये
17वां दिन – 16.8 करोड़ रुपये
18वां दिन – 21.2 करोड़ रुपये
19वां दिन- 7.25 करोड़ रुपये

कुल कमाई – 737.25 करोड़ रुपये



Source link