ईदगाह में दो बार पढ़ी जाएगी नमाज: डीएम-एसएसपी खुद रख रहे हर गतिविधि पर नजर, किसी तरह की परेशानी हो तो सीधे करें संपर्क – Aligarh News

81
ईदगाह में दो बार पढ़ी जाएगी नमाज:  डीएम-एसएसपी खुद रख रहे हर गतिविधि पर नजर, किसी तरह की परेशानी हो तो सीधे करें संपर्क – Aligarh News

ईदगाह में दो बार पढ़ी जाएगी नमाज: डीएम-एसएसपी खुद रख रहे हर गतिविधि पर नजर, किसी तरह की परेशानी हो तो सीधे करें संपर्क – Aligarh News

डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ लिया ईदगाह का जायजा

अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोग ईद की तैयारियों में जुटे हैं। सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। मुस्लिम समाज के साथ ही पुलिस व प्रशासन भी लगातार शहर की हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। डीएम और एसएसपी अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे

.

ईद की तैयारियों का जायजा लेने और ईदगाह की व्यवस्थाएं देखने के लिए डीएम संजीव रंजन और एसएसपी संजीव सुमन खुद शनिवार को ईदगाह पहुंचे। यहां उन्होंने मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में जाना। जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी। किसी तरह की दिक्कत होने पर वह सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

डीएम एसएसपी ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ की बातचीत

ईदगाह और मस्जिदों में नमाज का समय तय

ईद के त्योहार के लिए अलीगढ़ में ईद की नमाज का समय तय हो गया है। ईदगाह में दो बार नमाज अदा की जाएगी, जिसमें सभी नमाजी आराम से मौजूद रहकर नमाज पढ़ सकेंगे। ईदगाह में सुबह 7 बजे से नमाज अदा करेगी। इसके बाद दूसरी जमात 7:45 बजे से नमाज अदा करेगी।

वहीं ईदगाह के साथ ही ऊपरकोट स्थित शाही जामा मस्जिद और मस्जिद बू अली शाह में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी। ऊपरकोट शाही जामा मस्जिद में सुबह 6:45 पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। वहीं मस्जिद बू अली शाह में ईद की नमाज 7:15 बजे से अदा की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह पूरी शांति के साथ शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार बनाएं।

नगर निगम ईदगाह और इसके आसपास के इलाकों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है।

साफ-सफाई रहेगी चौकस, समय से उठेगा कूड़ा

नमाजियों ने बीते दिनों अधिकारियों से नगर निगम की शिकायत की थी। जिसमें यह बताया गया था इलाके में कूड़े का उठाव और नालियों की सफाई समय से नहीं हो रही है। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।

नमाजियों को आश्वासन दिलाया गया है कि नमाज के दौरान उन्हें बेहतर और साफ सुथरा माहौल मिलेगा। रात में भी झाडू लगाई जाएगी और सड़क में कहीं भी कूड़ा कचरा नहीं नजर आएगा। इसके साथ ही आवारा पशुओं पर भी नकेल कसी जाएगी। जिससे कि वह किसी तरह की अव्यवस्था न फैलाएं। नगर निगम की ओर से टीमें लगातार इस काम में जुटी हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News