इस शहर के आइटी उद्योगों में आएगी बहार | IT industries of jabalpur city will spring | Patrika News
जबलपुर। आइटी से जुडे़ नए उद्योगों की स्थापना की राह आसान हो सकती है। जबलपुर के बरगी हिल्स आइटी पार्क का विस्तार इसमें सहायक बनेगा। इसके लिए नयागांव में पार्क की सीमा से लगी 75 एकड़ जमीन प्रस्तावित की गई है। अभी पार्क के सभी भूखंड बुक हो चुके हैं। टेक्नोपार्क नाम की बिल्डिंग में भी सभी फ्लोर आइटी सर्विस कंपनियों के कार्यस्थल के रूप में भरे हैं।
मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से आइटी पार्क के विस्तार की योजना बनाई गई है। इसके लिए विभाग ने अतिरिक्त भूमि की मांग जिला प्रशासन से की थी। पहला प्रस्ताव नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की भूमि के लिए भेजा गया था। अभी उसकी सहमति नहीं मिली है। यह भूमि सेकंड फेज से लगी है। जिला प्रशासन ने गोरखपुर तहसील के अंतर्गत नयागांव के खसरा नम्बर 6/18 के रकबा 75 एकड़ जमीन का आवंटन प्रस्तावित किया है।
अपर कलेक्टम्ने हाल ही में इसके लिए विज्ञापन जारी किया है। उसमें दावे-आपत्ति बुलाई गई है। कोई विवाद सामने नहीं आता, तो यह जमीन पार्क के विस्तार के लिए आवंटित की जा सकती है। नयागांव का शासकीय भूमि का कुल रकबा 54 हेक्टर है। उसमें 30 हेक्टेयर जमीन का प्रस्ताव बनाया गया है। ऐसे में यहां नए उद्योगों के आने की सम्भावना बढ़ जाएगी। कई उद्यमी निवेश के लिए आवेदन दे चुके हैं।
नई सड़क के किनारे जगह
प्रस्तावित भूमि आइटी पार्क और नयागांव के बीच है। यहां छोटी और बड़ी चट्टाने हैं। हजारों की संख्या में पेड़ भी हैं। इससे पहले 63 एकड़ में आइटी पार्क और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण किया गया है। इसमें फेज एक और दो के तहत भूखंड आवंटित हुए। वे सारे भर गए हैं। दूसरे फेज के भूखंड नीलामी के जरिए आवंटित हुए हैं। अब 70 से अधिक आवेदकों ने भूमि के लिए आवेदन किए हैं। इसलिए इसका विस्तार किया जा रहा है।
कई प्रकार के बन रहे उत्पाद
आईटी पार्क में 116 भूखंड हैं। उनमें करीब 50 शेड का निर्माण चल रहा है। अभी 13 इकाइयों में उत्पादन चल रहा है। टेक्नोपार्क बिल्डिंग में 12 कंपनियां कर रही हैं। इनमें डेढ हजार लोग काम कर रहे हैंं। इतने ही आकार की दूसरी बिल्डिंग का काम भी तेजी के साथ चल रहा है। अभी एक भी भूखंड खाली नहीं है।
आइटी पार्क का विस्तार किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन से भूमि मांगी गई थी। हाल ही में नयागांव में 75 एकड़ जमीन इसके लिए प्रस्तावित की गई है। प्रशासन ने इश्तहार के माध्यम से इस पर दावे-आपत्तियां बुलाई हैं। इनके निराकरण के बाद आवंटन हो सकेगा।
राजेंद्र राय, मैनेजर, बरगी हिल्स आइटी पार्क