इस बार बाजार बिक्री से उम्मीद हजार | Companies agreed that market sentiments will improve this time | Patrika News h3>
कंपनियों ने माना मार्केट सेंटीमेंट्स सुधरेंगे इस बार, फसल कटाई सीजन से बंधी बाजार की आस, एसी-फ्रिज की मांग में 25 फीसदी का इजाफा
जयपुर
Published: April 08, 2022 02:07:13 pm
लगातार दो वर्षों से सुस्त पड़े बाजार को इस बार त्योहारी सीजन में अच्छे व्यापार की उम्मीद है। वाहन और उपभोक्ता एप्लायंसेज कंपनियां दो साल की सुस्ती के बाद इस साल फसल कटाई सीजन से बिक्री में सुधार की उम्मीद कर रही हैं। कार, दुपहिया वाहन और उपभोक्ता एप्लायंस बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि इस श्रेणी की मांग में साल दर साल वृद्धि दर्ज की जा रही है। एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर एवं अन्य ड्यूरेबल उत्पादों की मांग 20 से 25 फीसदी की वृद्धि के साथ कोविड पूर्व स्तर को पार करने की उम्मीद है। दरअसल, इस सीजन को क्षेत्रीय स्तर पर नए साल के शुरुआत का सीजन भी कहा जाता है। इस दौरान आम लोग घरों के लिए कई सामान खरीदते हैं, जिससे बाजार को उम्मीद है कि इस बार पिछले दो साल के मुकाबले व्यापार अच्छा होगा।
सीजन से संकेत तो अच्छे
फाइल फोटो
वेडियन इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीविजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल कंडोई का कहना है कि त्योहारी व सावों के सीजन के कारण बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर होने की उम्मीद है। इस त्योहारी सीजन के दौरान उद्योग की मांग में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हो सकती है क्योंकि इस क्षेत्र की समग्र धारणा में सुधार हुआ है। नवंबर से फरवरी के दौरान गर्मी के उत्पादों की बिक्री कम होती है लेकिन अभी से उसमें तेजी दिखना शुरू हो गई है।
मोबाइल-लैपटॉप की डिमांड बढ़ी आगामी सावों के कारण अन्य श्रेणियों में भी मांग को रफ्तार मिली है। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से मोबाइल और लैपटॉप जैसे उत्पादों की बिक्री और मांग को रफ्तार मिली है। अन्य उपकरणों की खरीदी में भी 2019 के मुकाबले 15 से 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। वहीं खुदरा विक्रेता 30 फीसदी तक छूट की पेशकश कर रहे हैं जो सामान्य दिनों के दौरान दी जाने वाली 20 फीसदी छूट के मुकाबले अधिक है।
वाहनों की ब्रिकी भी गियर में लौट रही
फाडा के कोषाध्यक्ष साईं गिरधर ने बताया कि वर्तमान में त्योहार-सावे देखते हुए वाहन कंपनियों के बीच ऐसा उत्साह और उम्मीदें नहीं दिखाई दे रही हैं। सेमीकंडक्टर किल्लत के साथ-साथ आपूर्ति पक्ष की समस्याएं बरकरार रहने से वाहन निर्माताओं की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। मांग में लंबे समय तक सुस्ती बरकरार रहने के कारण दुपहिया वाहनों की बिक्री की रफ्तार तीन साल से कमजोर है। इस सीजन में वाहनों की आपूर्ति 2019 के मुकाबले आठ से नौ फीसदी अधिक रहने के आसार हैं।
अगली खबर

कंपनियों ने माना मार्केट सेंटीमेंट्स सुधरेंगे इस बार, फसल कटाई सीजन से बंधी बाजार की आस, एसी-फ्रिज की मांग में 25 फीसदी का इजाफा
जयपुर
Published: April 08, 2022 02:07:13 pm
सीजन से संकेत तो अच्छे
फाइल फोटो
वेडियन इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीविजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल कंडोई का कहना है कि त्योहारी व सावों के सीजन के कारण बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर होने की उम्मीद है। इस त्योहारी सीजन के दौरान उद्योग की मांग में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हो सकती है क्योंकि इस क्षेत्र की समग्र धारणा में सुधार हुआ है। नवंबर से फरवरी के दौरान गर्मी के उत्पादों की बिक्री कम होती है लेकिन अभी से उसमें तेजी दिखना शुरू हो गई है।
वाहनों की ब्रिकी भी गियर में लौट रही
फाडा के कोषाध्यक्ष साईं गिरधर ने बताया कि वर्तमान में त्योहार-सावे देखते हुए वाहन कंपनियों के बीच ऐसा उत्साह और उम्मीदें नहीं दिखाई दे रही हैं। सेमीकंडक्टर किल्लत के साथ-साथ आपूर्ति पक्ष की समस्याएं बरकरार रहने से वाहन निर्माताओं की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। मांग में लंबे समय तक सुस्ती बरकरार रहने के कारण दुपहिया वाहनों की बिक्री की रफ्तार तीन साल से कमजोर है। इस सीजन में वाहनों की आपूर्ति 2019 के मुकाबले आठ से नौ फीसदी अधिक रहने के आसार हैं।
अगली खबर