इस जिले में सैलानियों की बहार, 4 दिन के अवकाश में कारोबार 80 करोड़ के पार | Tourist Place Rush In Rajasthan’s Jaipur, 80 Crore Business In 4 Days Holiday | News 4 Social

7
इस जिले में सैलानियों की बहार, 4 दिन के अवकाश में कारोबार 80 करोड़ के पार | Tourist Place Rush In Rajasthan’s Jaipur, 80 Crore Business In 4 Days Holiday | News 4 Social

इस जिले में सैलानियों की बहार, 4 दिन के अवकाश में कारोबार 80 करोड़ के पार | Tourist Place Rush In Rajasthan’s Jaipur, 80 Crore Business In 4 Days Holiday | News 4 Social

Rajasthan Tourism: कोरोना के बाद इस बार 15 अगस्त तक चार दिन का लाॅग वीकेंड जयपुर के पर्यटन और इससे जुडे कारोबार को नई उंचाईयों पर पहुंचा गया। चार दिन शहर में सैलानियों की बहार रही और पर्यटन से जुडा कारोबार पहली बार किसी वीकेंड पर नई उंचाईयों पर पहुंचकर गुलजार हो गया।

पुनीत शर्मा/NEWS 4 SOCIAL
Rajasthan Tourism: कोरोना के बाद इस बार 15 अगस्त तक चार दिन का लाॅग वीकेंड जयपुर के पर्यटन और इससे जुडे कारोबार को नई उंचाईयों पर पहुंचा गया। चार दिन शहर में सैलानियों की बहार रही और पर्यटन से जुडा कारोबार पहली बार किसी वीकेंड पर नई उंचाईयों पर पहुंचकर गुलजार हो गया। शनिवार से शुरू हुए वीकेंड से लेकर 15 अगस्त तक चार दिन के अवकाश के दौरान शहर में राजस्थान समेत अलग अलग राज्यों से आए करीब डेढ़ लाख से ज्यादा सैलानी वीकेंड मनाने आए। चार दिन के वीकेंड पर जैसलमेर-बाडमेर,उदयपुर,कुंभलगढ़ और पुष्कर में भी भारी संख्या में सैलानी आए।

जयपुर शहर और जिले के 2000 से ज्यादा तीन सितारा,पांच सितारा और बजट होटल से ज्यादा तीन और पांच सितारा होटलों में नो रूम जैसे हालात रहे। पर्यटन व्यवस्था से जुडे कारोबारियों की माने तो चार दिन में अकेले जयपुर शहर में ही 80 करोड़ से ज्यादा का करोबार हुआ है।

पहली पसंद आमेर,दूसरी हवामहल
शनिवार से लेकर 15 अगस्त तक शहर के स्मारकों पर सैलानियों की बहार रही। सैलानियों की पहली पसंद आमेर महल और दूसरी पसंद विश्वि प्रसिद्ध हवामहल ही रही। अल्बर्ट हॉल सैलानियों की तीसरी पसंद रहा। चार दिन में आमेर और हवामहल को देखने के लिए 30-30 हजार सैलानी पहुंचे।

यह भी पढ़ें

Movie Gadar 2 ने मचाया गदर: ट्रैक्टर में बैठकर फिल्म देखने पहुंचे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

4 दिन में 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
पर्यटन से जुडे होटल व्यवसायियों,कारोबारियों का कहना है कि उम्मीद नहीं थी कि चार दिन के अवकाश के दौरान इतने सैलानी आएंगे। जयपुर शहर ही नहीं दिल्ली रोड,अजमेर रोड व आस-पास के कस्बों में तीन से पांच सितारा होटल बुक रहे और नो रूम जैसे हालात रहे। इन चार दिन में शहर में 80 करोड रुपए का कारोबार रहा।

80 फीसदी देसी सैलानी आए
जयपुर शहर के स्मारकों पर डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटक आए और इनमें 80 फीसदी सैलानी देश के अलग अलग राज्यों से ही आए। वहीं स्मारकों पर 20 प्रतिशत विदेशी सैलानी भी आए।

इन राज्यों से आए पर्यटक
दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, गुजरात, मुंबई और केरल से सर्वाधिक

इतने वाहन आए प्रतिदिन
बड़ी टूरिस्ट बसें-250 से 300 से ज्यादा
टूरिस्ट कार-3 हजार से ज्यादा प्रतिदिन

यह भी पढ़ें

CM Gehlot ने की कई बड़ी घोषणाएं, यहां देखें लिस्ट

इन जिलों में आए इतने पर्यटक
बाडमेर-जैसलमेर-61 हजार
उदयपुर- 57 हजार

हमने चार दिन के वीकेंड के हिसाब से तैयारियां कर रखी थी लेकिन जब मेहमान आए तो तैयारियां कमजोर लगने लगी। जयपुर शहर व जिले के होटलों में नो रूम जैसे स्थिति रही। चार दिन में पर्यटन से जुडी सभी गतिविधियों से 80 करोड से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है। किसी वीकेंड पर सैलानियों का ऐसा बूम पहली बार देखने को मिला है।
रण विजय सिंह, संयुक्त सचिव,होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, राजस्थान

चार दिन तक ग्रुप टूर और निजी वाहनों से अन्य राज्यों से सैलानी जयपुर घूमने आए। चारों दिन आमेर महल की पार्किंग तो एक घंटे में ही फुल होती रही।
महेन्द्र सिंह राठौड, अध्यक्ष,राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News