इस कार कंपनी की ग्राहकों के लिए खास सुविधा, डॉक्टर्स से 24*7 मुफ्त में लें सलाह

119
इस कार कंपनी की ग्राहकों के लिए खास सुविधा, डॉक्टर्स से 24*7 मुफ्त में लें सलाह


इस कार कंपनी की ग्राहकों के लिए खास सुविधा, डॉक्टर्स से 24*7 मुफ्त में लें सलाह

दिग्गज कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा की शुरुआत की है। एमजी मोटर की इस सर्विस का नाम एमजी हेल्थलाइन (MG HealthLine) है। इस अनूठी पहले के जरिए कंपनी ग्राहकों को डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श (online medical consultation) प्रदान कर रही है। खास बात है कि यह सर्विस मुफ्त तो है ही, साथ ही इसके इस्तेमाल भी 24 घंटों में कभी भी किया जा सकता है। 

इस तरह उठाएं सर्विस का फायदा
अगर आप भी एमजी के ग्राहक हैं तो कंपनी की वेबसाइट (www.mgmotor.co.in) पर या माय एमजी ऐप (MY MG APP) के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस सेवा में ग्राहकों को अपने लिए या अपने परिवार के सदस्यों के लिए उच्च योग्यता प्राप्त डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श ले सकेंगें। 

यह भी पढ़ें: अब Google Maps बचाएगा आपकी गाड़ी का Fuel, आ रहा कमाल का फीचर

इस सुविधा के लिए कंपनी ने Doctor 24*7 प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। विशेषज्ञों की मेडिकल टीम परामर्श के 72 घंटे बाद खुद ही एमजी ग्राहकों से भी संपर्क करेगी और उनका फीडबैक लेगी। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने कहा, “हमारी सभी कम्युनिटी सेवाएं एमजी सेवा के तहत दी जाती है और यह पहल इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे ग्राहकों को सहायता प्रदान करने के लिए है।”

यह भी पढ़ें: बजट बाइक्स की है सबसे ज्यादा डिमांड, कम कीमत में देती हैं शानदार माइलेज’, ‘news’);” title=”बाजार में इन तीन बजट बाइक्स की है सबसे ज्यादा डिमांड, कम कीमत में देती हैं शानदार माइलेज”>बाजार में इन तीन बजट बाइक्स की है सबसे ज्यादा डिमांड, कम कीमत में देती हैं शानदार माइलेज

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अपनी कम्यूनिटी सर्विस MG Sewa के तहत कंपनी ने कई सुविधाओं की शुरुआत की है। कंपनी अपनी हेक्टर एसयूवी की देशभर के कई इलाकों में एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल कर रही है। अप्रैल-2021 में एमजी ने देवनंदन गैसेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया और एक महीने के भीतर वडोदरा में देवनंदन गैसेस के ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन को 31% प्रति घंटे तक बढ़ाने में मदद की है। 



Source link