इस कारण कुछ हफ्तों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से गायब हैं शैलेष लोढ़ा, नहीं की शूटिंग h3>
हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) यह शो छोड़ रहे हैं। बताया गया कि शैलेष लोढ़ा शो में अपने ट्रैक से खुश नहीं हैं और उनकी डेट्स व टाइम का शो के लिए सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जहां असित मोदी ने शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने की खबरों को नकार दिया, वहीं सोर्सेज का कुछ और ही कहना है। एक सोर्स ने बताया कि शैलेष लोढ़ा के कुछ इशूज हैं, जिन्हें वह सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले जान लेते हैं कि असित मोदी (Asit Modi) ने क्या कहा।
असित मोदी ने शैलेष लोढ़ा के लिए कही यह बात
असित मोदी ने शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने के सवाल पर हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, ‘मेरे सभी ऐक्टर्स शो में पिछले 10 साल से काम कर रहे हैं। न तो मुझे बताया गया है और न ही जानकारी है कि शैलेष लोढ़ा शो छोड़ रहे हैं। अगर कुछ पता चलेगा तो मैं जरूर बताउंगा। फिलहाल तो मैं इस चीज पर फोकस कर रहा हूं कि हम शो को दर्शकों के लिए और एंटरटेनिंग कैसे बना सकते हैं।’
इस कारण कुछ हफ्तों से शैलेष लोढ़ा ने नहीं की शूटिंग
वहीं इस बारे में एक सोर्स ने इस बारे में बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि पिछले कुछ हफ्तों से शैलेष लोढ़ा का शो में कोई ट्रैक नहीं है। इसलिए उन्होंने शो के लिए शूटिंग नहीं की। सोर्स ने बताया, ‘लेकिन हमें मालूम नहीं है कि वह शो छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। कुछ इशूज हैं जो शैलेष लोढ़ा प्रड्यूसर से बात करके सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। जब आप किसी शो में 10 साल तक काम करते हैं तो मतभेद हो सकते हैं। हर किसी के रोजमर्रा की जिंदगी में मतभेद होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो सुलझेंगे नहीं।’
इन स्टार्स ने भी मतभेद के कारण छोड़ा शो
इससे पहले कई स्टार्स ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ चुके हैं। दयाबेन का रोल निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) से लेकर नेहा मेहता (Neha Mehta) तक का नाम इसमें शामिल है। नेहा मेहता, मिसेज तारक मेहता के रोल में थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी और नेहा मेहता ने भी मेकर्स के साथ मतभेद के कारण शो छोड़ दिया था।
असित मोदी ने शैलेष लोढ़ा के लिए कही यह बात
इस कारण कुछ हफ्तों से शैलेष लोढ़ा ने नहीं की शूटिंग
वहीं इस बारे में एक सोर्स ने इस बारे में बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि पिछले कुछ हफ्तों से शैलेष लोढ़ा का शो में कोई ट्रैक नहीं है। इसलिए उन्होंने शो के लिए शूटिंग नहीं की। सोर्स ने बताया, ‘लेकिन हमें मालूम नहीं है कि वह शो छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। कुछ इशूज हैं जो शैलेष लोढ़ा प्रड्यूसर से बात करके सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। जब आप किसी शो में 10 साल तक काम करते हैं तो मतभेद हो सकते हैं। हर किसी के रोजमर्रा की जिंदगी में मतभेद होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो सुलझेंगे नहीं।’
इन स्टार्स ने भी मतभेद के कारण छोड़ा शो
इससे पहले कई स्टार्स ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ चुके हैं। दयाबेन का रोल निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) से लेकर नेहा मेहता (Neha Mehta) तक का नाम इसमें शामिल है। नेहा मेहता, मिसेज तारक मेहता के रोल में थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी और नेहा मेहता ने भी मेकर्स के साथ मतभेद के कारण शो छोड़ दिया था।