इस एक शौक ने Karanvir Bohra को बना दिया था कंगाल, खुद बताया कहां गंवाई मेहनत की गाढ़ी कमाई h3>
पहले बिग बॉस (Bigg Boss) और फिर लॉक अप (Lock Upp) में एंट्री कर चुक्रे करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) अब शो से बाहर आ चुके हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अत्याचारी जेल में उन्होंने बहुत एक बार बाहर आने के बाद दोबारा बतौर वाइल्डकार्ड गए थे लेकिन फैंस पर उनका जादू नहीं चला। हालांकि गेम में बने रहने के लिए उन्होंने अपना एक सीक्रेट भी बताया था कि वह कर्ज में डूबे हुए हैं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही बताया है कि कैसे उनकी फिल्म बनाने की जिद ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। साथ ही लोगों से अपील की है कि वह मेंटल हेल्थ और मेडिकेशन की सीरियसली लें।
ETimes से हुई खास बातचीत में करण ने बताया, ‘ऑफर्स आने बंद नहीं हुए। मैं बहुत अच्छी पोजीशन में हूं। वो अलग बात है कि मेरे शौक की वजह से मैंने बहुत पैसे गंवाए। मैं एक फिल्म बनाना चाहता था और मैंने उसमें अपना सारा पैसा झोंक दिया लेकिन बात फिर भी नहीं बनी। उल्टा पैसे और डूब गए। फिल्म थी… हमें तुमसे प्यार कितना। फिल्म काफी अच्छी बनी लेकिन हमें सही रिलीज नहीं मिली। हम सभी सिंगल प्रड्यूसर और थिएटर्स की स्थिति जानते हैं, मैं बस इसे एग्जीक्यूट नहीं कर सका क्योंकि इसमें उनका नपोटिज्म शामिल था। यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन जीवन को आगे बढ़ना है। टीवी पर ऑफर कभी खत्म नहीं हुए, मुझे अब भी रियलिटी शो, वेब सीरीज या डेली फिक्शन के ऑफर मिलते हैं। लेकिन मैं कुछ भी या सबकुछ नहीं कर सकता। इसके पीछे का कारण यह है कि आज मैं जिस स्थिति में हूं, उस स्थिति में रहने के लिए मैंने बहुत काम किया है, सिर्फ इसलिए कि मुझे पैसे की जरूरत है, मैं कोई भी रैंडम काम नहीं करना चाहता।’
करणवीर बोहरा करेंगे रैंडम रोल्स!
करण ने आगे बताया, ‘मैं पैसों के लिए कुछ भी नहीं करना चाहता हूं। पैसे कमाने के लिए मैं रियलिटी शो कर रहा हूं। तीजे और मैं सोशल मीडिया पर बहुत अच्छे इन्फ्लुएंसर हैं और हम वहां से पैसे कमाते हैं। इसलिए काम का कोई अकाल नहीं है। एकदम काम मिलना बंद हो जाएगा तब मैं कोई भी रैंडम रोल करूंगा। लेकिन अभी भगवान की कृपा से मुझे कोई जरूरत नहीं, चीजें फिलहाल सही हैं। हम बहुत खुशहाल परिवार से हैं और अच्छी जगह से हैं। मैं अपने एक्टिंग करियर को ऐसे जाने नहीं दूंगा। ऐसे ही किसी भी चीज के लिए क्योंकि आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने में बहुत मेहनत लगती है। लोन्स तो आते हैं। चुकाए जाते हैं। अगर लाइफ में ये सब नहीं होता तो क्या बस आराम से बैठे रहेंगे। आपको अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।’
करणवीर बोहरा करेंगे रैंडम रोल्स!
करण ने आगे बताया, ‘मैं पैसों के लिए कुछ भी नहीं करना चाहता हूं। पैसे कमाने के लिए मैं रियलिटी शो कर रहा हूं। तीजे और मैं सोशल मीडिया पर बहुत अच्छे इन्फ्लुएंसर हैं और हम वहां से पैसे कमाते हैं। इसलिए काम का कोई अकाल नहीं है। एकदम काम मिलना बंद हो जाएगा तब मैं कोई भी रैंडम रोल करूंगा। लेकिन अभी भगवान की कृपा से मुझे कोई जरूरत नहीं, चीजें फिलहाल सही हैं। हम बहुत खुशहाल परिवार से हैं और अच्छी जगह से हैं। मैं अपने एक्टिंग करियर को ऐसे जाने नहीं दूंगा। ऐसे ही किसी भी चीज के लिए क्योंकि आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने में बहुत मेहनत लगती है। लोन्स तो आते हैं। चुकाए जाते हैं। अगर लाइफ में ये सब नहीं होता तो क्या बस आराम से बैठे रहेंगे। आपको अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।’