इसलिए अपने खून से बनाई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पेंटिंग, मध्य प्रदेश की मंजू सोनी ने बताई वजह h3>
‘द कश्मीर फाइल्स’ का अपने खून से पोस्टर बनाने वाली मंजू की तारीफ खुद फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है। इसके बाद लाइव हिंदुस्तान ने मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली मंजू से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान पेशे से फाइन आर्टिस्ट मंजू ने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह पोस्टर बनाने का आइडिया कहां से आया।
पिक्चर देख ख्याल आया कुछ हटके करना है
मंजू ने बताया कि मैं पेशे से फाइन आर्टिस्ट हूं। आर्टिस्ट बहुत भावुक होते हैं। मैं भी बहुत भावुक हूं। उन्होंने बताया कि मेरे बेटी ने मुझसे बताया कि बहुत अच्छी फिल्म आई है। इसके बाद हम लोग यह फिल्म देखने गए। पिक्चर देखकर ख्याल आया कि कुछ हटके करना है। जो कुछ हुआ है अपने लोगों के साथ वो मुझसे देखा नहीं गया। देखा नहीं गया मुझसे। यहीं कहीं से दिल में यह पेंटिंग बनाने का ख्याल उभर आया।
मंजू ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपने खून से बनाई पेंटिंग, निर्देशक यह बोले
ब्लड निकालने को तैयार नहीं था कोई
ब्लड निकालने को कोई तैयार नहीं था। मंजू ने हमसे बातचीत के दौरान कि बताया कि सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ब्लड निकलवाने के लिए फेस करनी पड़ी। उन्होंने कहाकि मॉम डैड भी मना कर रहे थे। जिन लोगों से बोला ब्लड निकालने को वो लोग भी मना कर रहे थे। फिर पैथालॉजी वाले को होम सैंपल कलेक्शन के लिए बुलाया। जब उन्होंने एक कंटेनर ब्लड दिया तो मैंने उनसे बोला कि भैया मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगी मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन मुझे यह ब्लड चाहिए। इस पर उन्होंने पूछा क्यूं तो मैंने कहाकि मुझे पेंटिंग बनानी है। फिर मैंने उनसे कहाकि मुझे दो सिरिंज और चाहिए। इस पर वो बोले कि नहीं, मैम, हम ऐसा नहीं करते। फिर काफी जोर दिया। मैंने कहाकि मेरे लेफ्ट हैंड से निकालकर दो मुझे क्योंकि राइट हैंड से मुझे पेंटिंग बनानी है। बहुत कन्विंस करने के बाद उन्होंने मुझे ब्लड निकालकर दिया।
विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट देख प्राउड फील हो रहा
यह पूछने पर फिल्म का कौन सा सीन उन्हें सबसे भयावह लगा, इस पर मंजू ने कहाकि फिल्म में सच्चाई इस तरह से दिखाई गई है कि पूरी फिल्म देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग कह रहे कि इस तरह से खून जाया करना है। इससे अच्छा तो आप ब्लड डोनेट कर देतीं। इस पर मंजू ने कहाकि यह मैंने स्वेच्छा से किया। किसी का मेरे ऊपर दबाव नहीं था। मेरा अपना खून है, जैसे यूज करना होगा करूंगी। जो लोग जैसा बोल रहे हैं ये उनकी राय है। लोग तो कुछ न कुछ बोलते रहेंगे। ऐसे लोगों से मैं कहूंगी कि आप भी कुछ ऐसा करके दिखाओ ताकि दुनिया आपको देखे। मंजू ने कहाकि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें ट्वीट किया है। यह देखकर बहुत अच्छा लगा रहा है। उन्होंने कहाकि विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट देखकर मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि उन्होंने मुझे टैग किया।
‘द कश्मीर फाइल्स’ का अपने खून से पोस्टर बनाने वाली मंजू की तारीफ खुद फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है। इसके बाद लाइव हिंदुस्तान ने मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली मंजू से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान पेशे से फाइन आर्टिस्ट मंजू ने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह पोस्टर बनाने का आइडिया कहां से आया।
पिक्चर देख ख्याल आया कुछ हटके करना है
मंजू ने बताया कि मैं पेशे से फाइन आर्टिस्ट हूं। आर्टिस्ट बहुत भावुक होते हैं। मैं भी बहुत भावुक हूं। उन्होंने बताया कि मेरे बेटी ने मुझसे बताया कि बहुत अच्छी फिल्म आई है। इसके बाद हम लोग यह फिल्म देखने गए। पिक्चर देखकर ख्याल आया कि कुछ हटके करना है। जो कुछ हुआ है अपने लोगों के साथ वो मुझसे देखा नहीं गया। देखा नहीं गया मुझसे। यहीं कहीं से दिल में यह पेंटिंग बनाने का ख्याल उभर आया।
मंजू ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपने खून से बनाई पेंटिंग, निर्देशक यह बोले
ब्लड निकालने को तैयार नहीं था कोई
ब्लड निकालने को कोई तैयार नहीं था। मंजू ने हमसे बातचीत के दौरान कि बताया कि सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ब्लड निकलवाने के लिए फेस करनी पड़ी। उन्होंने कहाकि मॉम डैड भी मना कर रहे थे। जिन लोगों से बोला ब्लड निकालने को वो लोग भी मना कर रहे थे। फिर पैथालॉजी वाले को होम सैंपल कलेक्शन के लिए बुलाया। जब उन्होंने एक कंटेनर ब्लड दिया तो मैंने उनसे बोला कि भैया मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगी मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन मुझे यह ब्लड चाहिए। इस पर उन्होंने पूछा क्यूं तो मैंने कहाकि मुझे पेंटिंग बनानी है। फिर मैंने उनसे कहाकि मुझे दो सिरिंज और चाहिए। इस पर वो बोले कि नहीं, मैम, हम ऐसा नहीं करते। फिर काफी जोर दिया। मैंने कहाकि मेरे लेफ्ट हैंड से निकालकर दो मुझे क्योंकि राइट हैंड से मुझे पेंटिंग बनानी है। बहुत कन्विंस करने के बाद उन्होंने मुझे ब्लड निकालकर दिया।
विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट देख प्राउड फील हो रहा
यह पूछने पर फिल्म का कौन सा सीन उन्हें सबसे भयावह लगा, इस पर मंजू ने कहाकि फिल्म में सच्चाई इस तरह से दिखाई गई है कि पूरी फिल्म देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग कह रहे कि इस तरह से खून जाया करना है। इससे अच्छा तो आप ब्लड डोनेट कर देतीं। इस पर मंजू ने कहाकि यह मैंने स्वेच्छा से किया। किसी का मेरे ऊपर दबाव नहीं था। मेरा अपना खून है, जैसे यूज करना होगा करूंगी। जो लोग जैसा बोल रहे हैं ये उनकी राय है। लोग तो कुछ न कुछ बोलते रहेंगे। ऐसे लोगों से मैं कहूंगी कि आप भी कुछ ऐसा करके दिखाओ ताकि दुनिया आपको देखे। मंजू ने कहाकि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें ट्वीट किया है। यह देखकर बहुत अच्छा लगा रहा है। उन्होंने कहाकि विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट देखकर मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि उन्होंने मुझे टैग किया।