इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर कीं: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- भारत में बांग्लादेशियों को रोजगार न दें, रोहिंग्या का बहिष्कार करें

2
इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर कीं:  कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- भारत में बांग्लादेशियों को रोजगार न दें, रोहिंग्या का बहिष्कार करें

इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर कीं: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- भारत में बांग्लादेशियों को रोजगार न दें, रोहिंग्या का बहिष्कार करें

  • Hindi News
  • Mahakumbh
  • Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Triveni Sangam Snan Photos Video Update; Yogi Adityanath

प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पहली तस्वीर में कोहरे के बीच आज संगम स्नान करते लोग दिख रहें। दूसरी और तीसरी तस्वीर अंतरिक्ष से ली गई है, जो महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले की है।

महाकुंभ का आज गुरुवार को 11वां दिन है। सुबह 9 बजे तक 16.98 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 9.73 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज महाकुंभ शुरू होने से पहले की हैं। इसमें परेड ग्राउंड को दिखाया है। शिवालय पार्क की तस्वीरें तीन तारीखों पर ली गई हैं।

इसके साथ ही त्रिवेणी संगम की टाइम सीरीज तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिसमें सितंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक के अंतर को दिखाया गया है। संगम की भी तस्वीरें ली गई हैं, जिनमें गंगा पर बने पीपा पुल भी नजर आ रहे हैं।

यूपी सरकार की बुधवार को महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। इसमें धार्मिक सर्किट बनाने से लेकर 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने पर मुहर लगी।

कथा के दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने कहा- किसी भी बांग्लादेशी व्यक्ति को भारत में रोजगार न दें। साथ ही, यदि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के प्रति हमारी सहानुभूति है, तो हमें रोहिंग्या का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए।

महाकुंभ से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

अभी

  • कॉपी लिंक

तीर्थ पुरोहित गंगा की पूजा करा रहे

संगम घाट पर स्नान के बाद लोगों को तीर्थ पुरोहित संकल्प दिलाकर मां गंगा की पूजा करा रहे हैं।

03:13 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ से जुड़ी 3 तस्वीरें

महाकुंभ मेला क्षेत्र का रात का नजारा देखिए, ड्रोन से ली गई इस तस्वीर में शहर जगमगा रहा है।

नावों से श्रद्धालु स्नान के लिए संगम तक जा रहे हैं।

गंगा में स्टीमर पर जल पुलिस, NDRF और गोताखोर तैनात हैं।

03:05 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

नाविक दो-तीन गुना पैसा वसूल रहें

महाकुंभ में नाविकों की मनमानी से श्रद्धालु परेशान हैं। सरकार के तय रेट से दो-तीन गुना ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं। लखनऊ यूनिवसिर्टी के छात्र अनिकेत सिंह ने बताया- नाविक 100 रुपए की जगह 250 से 350 रुपए ले रहे हैं। नाविक कहते हैं कि इतने पैसे देने हैं तो चलिए, वरना यहीं स्नान कर लीजिए।

03:01 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

कॉफी वाले बाबा से रिपोर्टर मनीष मिश्रा ने बात की

कॉफी वाले बाबा भगवत दास दिनभर कॉफी बनाकर सभी संतों को पिलाते हैं। इसलिए सभी इन्हें कॉफी वाले बाबा कहते हैं।

02:59 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

सनातन धर्म संसद को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की तरफ से 27 जनवरी को सनातन धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर आज 23 जनवरी को निरंजनी अखाड़े में प्रेसवार्ता होगी। मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज और अन्य सभी साधु संत होंगे।

02:07 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

झोले में कमंडल-भभूत नहीं, लैपटॉप-आईफोन, महाकुंभ के डिजिटल बाबा की कहानी

पढ़ाई के दौरान 17 साल के लड़के को रंगमंच की दुनिया पसंद आई। अभिनेता बनने की चाह में वह मुंबई पहुंच गया, लेकिन वहां भी मन नहीं लगा। अब मोह त्यागकर बाबा बन गया।

उम्र 34 साल हो गई है। वह महाकुंभ मेले में सनातन की जानकारी युवा पीढ़ी को दे रहे हैं। मेले में लोग उन्हें डिजिटल बाबा कह कर पुकारते हैं। इनके झोले मे भिक्षा पात्र, कमंडल और भभूत नहीं, बल्कि डिजिटल उपकरण हैं। एपल का लैपटॉप, आईफोन और हाईटेक माइक और दूसरे गैजेट हैं। पढ़ें पूरी खबर…

01:57 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

मेला क्षेत्र से अपडेट दे रहें रिपोर्टर मनीष मिश्रा

01:55 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

घने कोहरे में संगम स्नान कर रहे श्रद्धालु

महाकुंभ में आज घना कोहरा छाया है। पिछले 3 दिन सुबह से धूप निकल रही थी, वहीं आज कोहरा छाने के साथ ठंड बढ़ गई है। संगम में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। 13 जनवरी से अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

01:45 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ से मौसम का हाल बता रहें रिपोर्टर प्रकाश त्रिपाठी

01:30 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में मंत्री के नाम पर ब्लैक में दुकान, दलाल बोले- पैसे दो, कहीं भी दुकान मिलेगी

मैंने 14 दुकानें बुक की हैं। सब में 2 से 3 लाख लगे हैं। अब जैसा मुर्गा फंस जाता है, उसी हिसाब से बेच रहा हूं। किसी से 5 लाख, तो किसी से 8 से 10 लाख ले रहा हूंं।

यह दावा है प्रयागराज महाकुंभ में दुकानों को ब्लैक में बेचने वाले मधुप्रिया फाउंडेशन (NGO) के डायरेक्टर डॉ. पीके श्रीवास्तव का। वह खुद को यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की मौसी से जुड़ा बताता है। पढ़िए पूरा NEWS4SOCIALइन्वेस्टिगेशन

01:28 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में आज क्या

01:22 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

संगम घाट पर शाम की आरती  

01:21 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

मनोज सिन्हा ने पूजा की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार शाम स्वामी कैलाशानंद गिरि के साथ महाकुंभ में पूजा की।

01:05 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

अनुपम खेर ने संगम में डुबकी लगाई

बुधवार शाम को अभिनेता अनुपम खेर ने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा- महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ। पहली बार उस स्थान पर पहुंच कर मंत्र उच्चारण किए, जहां मां गंगा, यमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है। प्रार्थना करते करते आंसू खुद ही आंखों से बहने लगे।

01:03 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

अखिलेश यादव लगातार कर रहे कुंभ पर नकारात्मक टिप्पणी- भाजपा

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा- अखिलेश यादव लगातार कुंभ पर नकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक करके साफ संदेश दिया गया है कि कुंभ कितना दिव्य, भव्य और सुरक्षित है। लेकिन, पता नहीं अखिलेश यादव को क्यों तकलीफ हो रही है।

अखिलेश यादव को खुद कुंभ में आकर व्यवस्थाएं देखनी चाहिए। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हुई। जिस तरह से ये सब किया जा रहा है, उससे अखिलेश यादव दुखी हैं क्योंकि उनकी सरकार के दौरान कुंभ में काफी अव्यवस्था थी, इसलिए उन्हें ये देखकर तकलीफ हो रही है।

01:02 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

देवकीनंदन ठाकुर बोले- बांग्लादेशियों को भारत में न दें रोजगार

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा सुनाई।

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा सुनाई। शांति सेवा शिविर सेक्टर- 17 में उनकी कथा चल रही है। कथा के दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने सभी सनातनियों से अपील की कि 27 जनवरी को महाकुंभ में आयोजित ‘सनातन धर्म संसद’ में बड़ी संख्या में भाग लें और सनातन बोर्ड के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा- किसी भी बांग्लादेशी व्यक्ति को भारत में रोजगार न दें। अगर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के लिए हमारी सहानुभूति है, तो हमें रोहिंग्या का बहिष्कार करना चाहिए।

01:01 AM23 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

श्रीमहंत बोले- महाकुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक की क्या जरूरत

श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के श्रीमहंत बलराम दास भारती ने कहा- महाकुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक की क्या जरूरत थी।

श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के श्रीमहंत बलराम दास भारती ने कहा- महाकुंभ मेले में सरकार ने अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। लेकिन, लगातार मेले में VVIP मूवमेंट हो रहे हैं। इससे संतों और श्रद्धालुओं को असुविधाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा- यह मेला है, यहां धार्मिक काम हो रहे हैं। यहां सरकार की कैबिनेट बैठक की क्या जरूरत है? इससे मेले का काम प्रभावित होता है। उन्होंने कहा- योगीजी आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि महाकुंभ मेले में VVIP मूवमेंट को बंद कराया जाए।

खबरें और भी हैं…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News