इब्राहिम अली खान को भीड़ ने घेरा पर चेहरे पर नहीं आई एक शिकन, फैन्स बोले- पेशेन्स लेवेल कमाल का है

351
इब्राहिम अली खान को भीड़ ने घेरा पर चेहरे पर नहीं आई एक शिकन, फैन्स बोले- पेशेन्स लेवेल कमाल का है


इब्राहिम अली खान को भीड़ ने घेरा पर चेहरे पर नहीं आई एक शिकन, फैन्स बोले- पेशेन्स लेवेल कमाल का है

कोई भी चर्चित हस्ती अगर पब्लिक के बीच से गुजर जाए, तो उसे लोग बुरी तरह से घेर लेते हैं। कई बार वह रिएक्ट करते हैं और कई बार वह शांति से उस स्थिति को हैंडल कर लेते हैं। अब ऐसा ही कुछ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ हुआ। वह रविवार 15 मई को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर स्पॉट किए गए। लेकिन उन्हें वहां से दस कदम की दूरी पर खड़ी अपनी कार में जाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इब्राहिम लोगों के मकड़जाल में इस कदर फंस गए थे कि चार-पांच सिक्योरिटी गार्ड भी मदद नहीं कर पा रहे थे। कइयों ने तो उनको छूने तक की कोशिश की। लेकिन इब्राहिम ने पूरी सिचुएशन को अच्छे से हैंडल किया। अब इसका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देखेंगे कि इब्राहिम भीड़ के बीच से होकर गुजर रहे हैं। लेकिन वह यह सब देखकर बिलकुल भी झल्लाए नहीं। आराम से स्माइल देते हुए वह अपनी कार की तरफ बढ़े जा रहे थे। शुरु के कुछ सेकेंड तो वह खड़े रहते हैं क्योंकि फैन्स उनकी अपने मोबाइल में तस्वीरें ले रही होती हैं। लेकिन बाद में जब वह आगे बढ़ते हैं, तो बच्चे उन्हें पकड़ लेते हैं। वहां खड़े लोग एकदम जकड़ लेते हैं। जिसके बाद बाउंसर्स को बीच में आना पड़ता है। तीन-चार बॉडीगार्ज एक घेरा बनाकर इब्राहिम को उनकी कार तक सेफली पहुंचाने में मदद करते हैं।

Taimur Ali Khan और Jeh को नहीं है फिल्में देखने की इजाजत, दादी Sharmila Tagore ने खोली पोतों की पोल
यूजर्स ने की इब्राहिम अली की जमकर तारीफ
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया और ऐक्टर की तारीफ की। एक ने लिखा, ‘सारा और इब्राहिम का पेशेन्स लेवेल बहुत बढ़िया है।’ एक ने कहा, ‘वाह यार, इन लोगों को बहुत सारा धैर्य चाहिए क्योंकि अगर हम लोगों में से कोई उनकी जगह होता, तो दिमाग ही घूम जाता। एक तरफ पैप्स और एक तरफ भिखारी।’ दूसरे यूजर ने कहा कि उन्हें ये सब देकर इब्राहिम के लिए बुरा लग रहा है। कुल मिलाकर सभी ने इब्राहिम के पेशेन्स लेवल की जमकर तारीफ की है।

सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan संग फिर दिखीं Palak Tiwari तो शुरू हुई अफेयर की चर्चा, सोहेल के बेटे भी दिखे साथ


इब्राहिम अली का जब पलक तिवारी से जोड़ा गया नाम
बता दें कि ये पहली बार नहीं, जब इब्राहिम ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा हो। इसके पहले वह कई बार भीड़ और पैपराजी का शिकार हुए हैं। उन्हें कई बार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ देर रात स्पॉट किया गया है। और इनके रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल चुकी हैं कि ये कपल रिलेशनशिप में हैं। हालांकि इन हेडलाइन्स पर खुद पलक ने फुल स्टॉप लगा दिया है। बताया था कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। वह बस दोस्त हैं। जब वह अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाती हैं, तो उन्हें लोग और पैप्स घेर लेते हैं।

बेटा Ibrahim ali khan आगे क्‍या करेगा, कैसे करेगा? पिता Saif Ali Khan ने कहा- मेहनती है, लेकिन टेंशन हो रही
इब्राहिम अली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इब्राहिम अली के वक्र फ्रंट की बात करें तो वह करण जौहर को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) में असिस्ट कर रहे हैं। वह आलिया और रणवीर सिंह के साथ कई BTS वीडियो में देखे जा चुके हैं।





Source link