इन इलाकों में लगे स्पीड ब्रेकर, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को हो रही अधिक समस्या – Amritsar News

8
इन इलाकों में लगे स्पीड ब्रेकर, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को हो रही अधिक समस्या – Amritsar News

इन इलाकों में लगे स्पीड ब्रेकर, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को हो रही अधिक समस्या – Amritsar News

.

शहर में बिना जरूरत लगे स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। रसूखदारों और नेताओं ने अपने घरों के बाहर स्पीड ब्रेकर लगवा लिए हैं। खासकर पॉश इलाकों में यह समस्या ज्यादा है। रात के समय यह ब्रेकर वाहन चालकों को नजर नहीं आते, जिससे हादसे हो रहे हैं। बार-बार ब्रेकर पर रुकने से वाहन भी जल्दी खराब हो रहे हैं। बुजुर्गों के लिए यह दिन और रात, दोनों समय परेशानी का कारण बन रहे हैं। दैनिक NEWS4SOCIALने शहर के कई इलाकों का दौरा किया। कैनेडी एवेन्यु में करीब 25 स्पीड ब्रेकर लगे हुए हैं। यहां के बुजुर्ग और वाहन चालक इनसे परेशान हैं। पहले जब स्पीड ब्रेकर बनाए जाते थे, तो वहां साइन बोर्ड लगाया जाता था। पीडब्ल्यूडी इन्हें इस तरह बनाता था कि दूर से ही दिख जाएं। इससे वाहन चालक गति कम कर लेते थे और झटके नहीं लगते थे। अब प्लास्टिक के ब्रेकर बिना जरूरत लगाए जा रहे हैं। ने शहरवासियों ने प्रशासन ने इन स्पीड ब्रेकरों को हटवाने की मांग की है।

स्कूल, हॉस्पिटल, मोड़, मंदिर, गुरुद्वारा और जरूरी स्थानों पर यहां कहीं स्पीड ब्रेकर लगाने की जरूरत पड़ती है वहां निगम स्पीड ब्रेकर लगा देता है। शहर में जिन लोगों ने बेवजह अपने घरों के बाहर स्पीड ब्रेकर लगाए हैं, उन्हें जिस इलाके से शिकायत मिलती है निगम वहां पर कार्रवाई करके स्पीड ब्रेकर को हटाता है। अपनी मर्जी से बेवजह स्पीड ब्रेकर कोई भी नहीं लगा सकता। – संदीप सिंह, एसई नगर निगम। रणजीत एवेन्यू, ग्रीन एवेन्यू, प्रताप नगर, संत एवेन्यू, दशमेश एवेन्यू, बसंत एवेन्यू, शास्त्री नगर, तिलक नगर, शरीफपुरा और गोल्डन एवेन्यू में स्पीड ब्रेकर लगे हुए हैं। बुजुर्ग नरेश जौहर ने बताया कि इन ब्रेकरों से बुजुर्गों के साथ ऑटो-रिक्शा में सफर करने वाले लोग भी परेशान होते हैं। अचानक ब्रेकर आने से पेट में झटके लगते हैं। कई इलाकों में बिना जरूरत ब्रेकर बना दिए गए हैं। कुछ लोग अपनी तरफ से खरीदकर घरों के बाहर स्पीड ब्रेकर लगा लेते हैं। नगर निगम को बिना मंजूरी लगे ब्रेकर हटाने चाहिए। स्पीड ब्रेकर का गलत प्रचलन खतरनाक साबित हो रहा है। जरूरत वाले स्थानों पर सही डिजाइन के ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए। रसूखदार आसानी से अपने घरों के बाहर ब्रेकर बनवा लेते हैं। इससे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और भारी वाहनों को दिक्कत होती है। आम लोग भी इन ब्रेकरों से ज्यादा परेशान रहते हैं। अचानक ब्रेकर आने से वाहन का बैलेंस बिगड़ जाता है। इन स्पीड ब्रेकरों के कारण दोपहिया वाहनों पर चलने वाले बुजुर्गों को अधिक समस्या आती है। कैनेडी एवेन्यू। रणजीत एवेन्यू।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News