इधर टिकट न मिलने से नाराज होकर AAP नेता टावर पर चढ़े, उधर पीए ने जिलाध्‍यक्ष के मुंह पर पोती कालिख

108
इधर टिकट न मिलने से नाराज होकर AAP नेता टावर पर चढ़े, उधर पीए ने जिलाध्‍यक्ष के मुंह पर पोती कालिख

इधर टिकट न मिलने से नाराज होकर AAP नेता टावर पर चढ़े, उधर पीए ने जिलाध्‍यक्ष के मुंह पर पोती कालिख

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हसीब-उल-हसन (Haseeb-ul-Hasan) का ड्रामा रविवार को छाया रहा। दिल्‍ली नगर निगम (MCD) चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज हसन पहले शास्‍त्री पार्क मेट्रो स्‍टेशन के पास ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। जब किसी तरह उतरे तो पार्टी के बड़े नेताओं पर टिकट बेचने के आरोप लगाए। पूर्व पार्षद के मुताबिक, उनसे टिकट देने के लिए पैसे मांगे गए थे। जब वह ऐसा नहीं कर सके तो अंत समय में उनका टिकट काट दिया गया। उनकी बजाय किसी और को टिकट दिया गया। हसीब ने टावर से उतरने के बाद मीडिया का शुक्रिया अदा किया। उन्‍होंने कहा कि अगर उनके पेपर वापस हो पाए तो यह सिर्फ मीडिया का दबाव था। इस बीच हसन के पीए ने मौके पर मौजूद आप जिलाध्‍यक्ष के मुंह पर कालिख पोत दी। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होना है। 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजा घोषित किया जाएगा।

आप ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशियों की दो सूची जारी की हैं। पहली लिस्‍ट 11 नवंबर को जारी की गई थी। इसमें 133 प्रत्‍याशियों के नाम थे। फिर 12 नवंबर की लिस्‍ट में 117 और प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की। इस तरह उसने चुनावी मैदान में अपने 250 कैंडिडेट उतार दिए हैं। पार्टी के मुताबिक, चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से ज्‍यादा कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए अप्‍लाई किया था।

टिकट नहीं दिए लेकिन मेरे पेपर तो दे दो… टावर पर चढ़े नाराज पूर्व पार्षद का हाइवोल्ट्रेज ड्रामा, देखें वीडियो

दोनों ल‍िस्‍टों से नाम नदारद
आप की दोनों लिस्‍टों में नाम न होने से नाराज पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। कुछ देर बाद उन्‍हें टावर से नीचे उतारा गया। इसके बाद वह आप के कई सीनियर लीडर्स पर फूट पड़े। उन्‍होंने आरोप लगाया कि दुर्गेश पाठक, आतिशी और संजय सिंह भ्रष्ट हैं। उन्होंने 3 करोड़ रुपये में दीपू चौधरी को टिकट बेचा है। मीडिया नहीं आती तो ये तीनों उनके पेपर कभी वापस नहीं करते। उन्‍होंने इसे मीडिया की जीत करार दिया। हसन ने आरोप लगाया कि उनसे पैसे की डिमांड की गई थी। लेकिन, उनके पास देने के लिए पैसा नहीं था। वहीं, इसी दौरान हसन के पीए शमशुल कादरी ने आप ज‍िलाध्‍यक्ष के मुंह पर काल‍िख पोत दी। उसे पुल‍िस ने ह‍िरासत में ले ल‍िया।

AAP ने एमसीडी चुनाव के लिए जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, जानें किसे मिला टिकट

मार्च 2022 में भी वायरल हुआ था वीड‍ियो
हसीब उल हसन वही हैं जिनका मार्च 2022 में एक वीडियो वायरल हुआ था। वह खुद नाले में उतरकर सफाई करते दिखे थे। बाद में लोगों ने हसन को दूध से नहलाया था। तब उनकी तुलना फिल्‍म ‘नायक’ में अभिनेता अनिल कपूर के किरदार से होने लगी थी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News