इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर गोल्डन बॉय, नीरज चोपड़ा करेंगे अभिनव बिंद्रा की बराबरी

3
इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर गोल्डन बॉय, नीरज चोपड़ा करेंगे अभिनव बिंद्रा की बराबरी


इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर गोल्डन बॉय, नीरज चोपड़ा करेंगे अभिनव बिंद्रा की बराबरी

नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की नजर यहां भी सोने के तमगे पर है। नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता में अब तक गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए हैं। नीरज पिछले साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।

बता दें कि नीरज चोपड़ा भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सोना जीता था। 2018 में ही नीरज ने एशियन गेम्स के में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। सिर्फ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ही एक ऐसी प्रतियोगिता बची हुई है जिसमें नीरज सोना नहीं जीता है।

इससे पहले शुक्रवार को नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह को पक्की की थी। वहीं इस सीजन में उनका यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी रहा है। फाइनल के लिए इस क्वालीफाइंग थ्रो के साथ ही नीरज ने 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए भी टिकट हासिल कर लिया। पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगा और 11 अगस्त को इसका समापन होगा।

अभिनव ब्रिंदा की बराबरी करेंगे नीरज

नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अगर गोल्ड मेडल अपने नाम करते हैं तो वह भारत के पूर्व ओलिंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर लेंगे। दरअसल बिंद्रा भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने जिन्होंने ओलिंपिक और आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों ही प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की है।

वहीं अगर नीरज चोपड़ा भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतते हैं तो वह अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर लेंगे। अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 ओलिंपिक और 2006 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

फाइनल में तीन भारतीय पेश करेंगे चुनौती

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा के अलावा तीन दो अन्य भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी फाइनल में अपनी जगह बनाई है। नीरज के साथ भारत के डीपी मनु और किशोर जेना भी फाइनल में उतरेंगे। डीपी मनु छठे स्थान पर रहते हुए जबकि किशोर जेना 9वें स्थान पर रहकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Asia cup: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, 6 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी
नीरज vs नदीम: फेंक जहां तक भाला जाए… पाक को साफ करेगा अपना &amp#39;महा-राणा&amp#39;
Pakistan Team Analyst: तेज गेंदबाज बेजोड़, मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी परेशानी, पाकिस्तान कैसे खत्म करेगा 11 साल का सूखा



Source link