इतना खोलकर तो किताब में भी नहीं बताते, नीतीश को टीचर बना लें तेजस्वी; सीएम पर बरसे सम्राट चौधरी

10
इतना खोलकर तो किताब में भी नहीं बताते, नीतीश को टीचर बना लें तेजस्वी; सीएम पर बरसे सम्राट चौधरी

इतना खोलकर तो किताब में भी नहीं बताते, नीतीश को टीचर बना लें तेजस्वी; सीएम पर बरसे सम्राट चौधरी

ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण की तीखी आलोचना की है जिसमें सीएम ने यौन संबंधों में शिक्षित महिलाओं की भूमिका को जनसंख्या नियंत्रण में मिली कामयाबी से जोड़ा था। सम्राट चौधरी ने कहा कि यौन शिक्षा की किताबों में भी इतना खोलकर नहीं बताया गया है जितना दोनों सदन में मुख्यमंत्री ने खोलकर बताया। जब पत्रकारों ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष से कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश के भाषण को सही ठहराया है और कहा है कि सीएम सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे, इस पर झेंपना या हिचकना गलत बात है तो सम्राट चौधरी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को अगर सीएम की बात इतनी अच्छी लग रही है तो वो उनको अपना टीचर बना लें। 

दरअसल बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में आज जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया था। मुख्यमंत्री ने पहले विधानसभा और फिर विधान परिषद में इस विषय पर अपनी बात रखी। सीएम ने दोनों सदनों में अपने भाषण के दौरान बिहार में जनसंख्या नियंत्रण की चर्चा की और कहा कि जब उन्होंने राज्य की बागडोर अपने हाथ में ली तब आबादी बढ़ने का दर 4.3 फीसदी थी जो अब 2.9 फीसदी पर आ गई है। उन्होंने इस नियंत्रण के लिए अपनी सरकार के दौरान लड़कियों की शिक्षा के लिए चलाई गई योजनाओं को अहम बताया। सीएम ने भाषण के दौरान महिला और पुरुष के यौन व्यवहार पर बात रखते हुए कहा कि महिला अगर इस तरह से यौन संबंध बनाए तो आबादी पर कंट्रोल किया जा सकता है। 

जनसंख्या नियंत्रण समझा रहे नीतीश ने कह दी अनियंत्रित बात, बीजेपी बोली- दिमाग में घुसा एडल्ट का कीड़ा

मुख्यमंत्री के बयान पर सदन के अंदर से बाहर तक बवाल मच गया है। सम्राट चौधरी के अलावा विधानसभा में नेता विपक्ष विजय सिन्हा, बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम, बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह, सांसद सुशील मोदी समेत कई नेताओं ने नीतीश के भाषण को महिलाओं का अपमान बताया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने नीतीश से आग्रह किया कि वो बुजुर्ग हैं, इस तरह का भाषण ना करें। चौधरी ने कहा कि नीतीश के भाषण से बिहार की 6.50 करोड़ महिलाएं शर्मसार हो गई हैं। अब उनकी सभा में महिलाएं जाने से भागेंगी।

बिहार में बढ़ेगा आरक्षण का दायरा, 75% कोटा को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी, बीजेपी का समर्थन, कल पेश होगा बिल

बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह ने इसे विधान मंडल के इतिहास का काला दिन बताते हुए कहा कि सदन में सेक्स एजुकेशन की क्लास नहीं चल रही थी। बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम ने कहा है कि नीतीश कुमार जो कहना चाहते थे उसे मर्यादित तरीके से भी कहा जा सकता था लेकिन महिलाओं को लेकर वो असंवेदनशील हैं। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने पूछा है कि इस तरह से महिलाओं को अपमानित करने की हिम्मत कैसे नीतीश कुमार में हुई। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News