इकाना में काली और लाल मिट्टी की 9 रहस्मयी पिचें: 2 सीजन में 14 मैच, 200 प्लस स्कोर सिर्फ एक बार बना; दर्शक एंटरटेनमेंट को तरस रहे – Lucknow News h3>
IPL में LSG का होम ग्राउंड इकाना है। यहां मंगलवार को पहला मैच खेला जाएगा। यहां की पिच को मिस्टीरियस माना जाता है। इकाना में अब तक दो सीजन के 14 मैच खेले गए हैं। लेकिन 200 प्लस का सिर्फ एक बार स्कोर बना है। ऐसे में दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवा है कि
.
इकाना में लाल और काली मिट्टी की 9 पिचें हैं। अभी 4 पिच रेडी हैं। आज का मैच लाल मिट्टी के पिच पर खेला जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि काली मिट्टी की पिचें स्लो होती हैं। स्पिनर्स के लिए मददगार होती हैं। यदि स्लो पिचों पर ज्यादा मैच खेले गए तो दर्शकों का मोहभंग हो सकता है। क्योंकि दर्शक चौके-छक्के देखने आते हैं। लाल मिट्टी वाली पिच पर बल्लेबाजी में थोड़ी मदद रहती है।
इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच से पहले सजाया गया इकाना स्टेडियम।
इकाना का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि यहां टॉस जीतने वाली टीमें ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करती हैं और जीतती भी हैं। नई गेंद के साथ बल्लेबाजों को शुरुआत में शॉट्स खेलने में आसानी होती है। लेकिन, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजी टफ होती जाती है।
पहले जानते हैं एक्सपर्ट इकाना की पिच को लेकर क्या कहते हैं?
हाई स्कोरिंग होंगे मैच
सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट संतोष सूरी ने बताया- डब्ल्यूपीएल में हाई स्कोरिंग रन बने हैं। अब ऐसा लग रहा है कि पिच की प्रॉब्लम साल्व हो गई है। 180 रन औसत रहने की संभावना है। पहला मैच लाल मिट्टी के पिच पर खोला जाएगा।
अभी 4 पिच 7 मैचों के लिए तैयार हैं
पूर्व क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय का कहना है कि इकाना में लाल और काली मिट्टी की पिच पर IPL के 7 मैच खेले जाएंगे। इस बार यहां की पिच पर अच्छी क्रिकेट देखने को मिल सकती है। दर्शकों IPL का असली एंटरटेनमेंट देखने को मिल सकता है, जो 2 सालों में नहीं देखने को मिला है।
पिच फिर से तैयार की गई
इकाना के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया- पिच पाटा नहीं है। सभी को यहां पर मदद मिलेगी। लाल और काली मिट्टी की पिच तैयार की गई है।
अब जानते हैं IPL और इकाना ग्राउंड से जुड़ी 5 बड़ी बातें…
1. 200 से अधिक स्कोर बनाना चुनौती होती है
IPL में इकाना की लाल और काली मिट्टी की पिच पर 200 से अधिक रन बनाना बड़ी चुनौती है। पिछले 14 मैचों में सिर्फ 1 बार 200 से ऊपर स्कोर गया है। पिछले सत्र के 54वें मैच में सिर्फ एक बार KKR ने LSG के खिलाफ 235 रन बनाए थे। जवाब में LSG की पूरी टीम इसी पिच 135 रनों पर ऑल आउट हो गई।
इस मैच में 98 रनों से KKR की जीत हुई थी। इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 156-162 रन रहा है। हालांकि, 2024 सीजन में यह औसत 170+ तक पहुंचा था। पहले के पिच पहले की तुलना में लाल मिट्टी के पिच पर बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुई है।
स्टेडियम में IPL मैचों के लिए चार पिच तैयार की गई हैं। आगे और पिचें रेडी की जाएंगी।
2. 14 में 9 टीमों ने चुनी पहले बल्लेबाजी, 7 ने मैच जीता
इकाना में 2023-2024 सत्र के दौरान 14 मैच खेले गए हैं। इनमें 9 बार टॉस जीतने वाली टीम ने बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने वाली 7 टीमों ने मैच जीते। 6 बार गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता। एक बार मैच बेनतीजा रहा है। दूसरी पारी में विकेट धीमी होने पर स्पिनरों को मदद मिलती है। इससे रन चेज में खिलाड़ियों को परेशानी होती है। वहीं, गुड टोटल की स्थिति में रन चेज करने वाली टीमें भी यहां पर सफल हुई हैं।
यह तस्वीर पिछले सीजन में LSG vs KKR मैच की है।
3. घर में 50% मैच जीतने का रिकॉर्ड LSG के नाम
LSG ने होम ग्राउंड पर 2023 और 2024 में कुल 14 मैच खेले हैं। इसमें से 7 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं आया है। इस दौरान मैदान पर आईपीएल के मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर है। उन्होंने 14 मैचों में 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं। पांच फिफ्टी जड़ी है।
केएल ने सबसे अधिक 82 रन सीएसके के खिलाफ एक मैच में बनाए थे। क्विंटन डी कॉक ने 10 मैचों में 297 रन बनाए थे। एक मैच में सबसे अधिक 124 रन नाबाद बनाने का रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम पर है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ये रन बनाए थे।
4. स्पिनर्स ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इकाना में आईपीएल मैचों में सबसे अधिक विकेट रवि बिश्नोई ने लिया है। उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है। 28 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे बेस्ट है। इसके बाद मध्यम गति के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 7 मैच में 11 विकेट लिए हैं। 30 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 2024 में गुजरात के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था।
इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करते श्रेयस अय्यर।
तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवर्स में विकेट पर मदद मिलती है। कृणाल पांड्या ने 13 मैच में 10 विकेट लिया है। 18 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट है। बीच के ओवरों में उन्होंने अहम विकेट चटकाए हैं। जबकि एक मैच में 14 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड मार्क वुड के नाम पर है। यह इकाना में एक मैच में किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।
5- LSG का दबदबा, सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीता
LSG से खेलते हुए मार्कस स्टोइनिस इकाना में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। 16 मई 2023 vs MI: 89* (47 गेंद), LSG ने 5 रन से जीता। 30 अप्रैल 2024 vs MI: 62 (45 गेंद), LSG ने 4 विकेट से जीता। इनके अलावा केएल राहुल, मयंक यादव, कृणाल पांड्या, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, मार्क वुड और सुनील नरेन भी यहां पर प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड मिला है। इकाना में खेले गए अधिकतर मैचों में LSG के खिलाड़ियों को ही प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड मिला है।
अब जान लेते हैं इकाना में IPL मैचों में हुए लो और हाई स्कोरिंग मैच-
एक बार 200 पार, दो बार 190+ का स्कोर
- 235/6 – KKR vs LSG (5 मई 2024) : KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। LSG 137 रन पर सिमट गई। KKR ने 98 रन से मैच जीता।
- 199/8 LSG vs PBKS (30 मार्च 2024) : LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब 178 रन 5 विकेट पर बना पाई। 21 रनों से LSG ने मैच जीत लिया था।
- 199/3 RR vs LSG (27 अप्रैल 2024) : LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए।
इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करते खिलाड़ी।
दो बार 108 रन पर LSG की पूरी टीम पवेलियन लौटी
- 108/10 – LSG vs RCB (1 मई 2023) : RCB के 126/9 का पीछा करते हुए LSG 19.1 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। जोश हेजलवुड (3/28) और कर्ण शर्मा (2/20) ने शानदार गेंदबाजी की। RCB ने 18 रन से जीत हासिल की। यह इकाना में IPL का सबसे कम स्कोर है।
- 126/9 – RCB vs LSG (1 मई 2023) : RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126/9 बनाए। फाफ डु प्लेसिस (44) टॉप स्कोरर रहे। नवीन-उल-हक (3/30) और रवि बिश्नोई (2/21) ने कसी हुई गेंदबाजी की। LSG 108 रन पर सिमट गई।
- 127/5 – LSG vs SRH (7 अप्रैल 2023) : LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127/5 का स्कोर बनाया। जवाब में SRH 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बना पाई। LSG ने 5 रन से मैच जीत लिया।
………………………….
यह खबर भी पढ़ें…
इकाना में IPL मैच को लेकर एडवाइजरी:3 घंटे पहले पहुंचे स्टेडियम, बाहर निकले तो एंट्री नहीं, VIP पार्किंग की लिस्ट देखें
लखनऊ में मंगलवार को यानी कल इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। सुरक्षा और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें पार्किंग, एंट्री और अन्य के लिए गाइडलाइन है। पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां पढ़े पूरी खबर