इंस्टाग्राम से दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाया फिजिकल रिलेशन: प्रेमी के घर पहुंचकर किया हंगामा, घर वालों से बोलकर आई- महाकुंभ में जा रही हूं – Jamui News h3>
समस्तीपुर की एक युवती मंगलवार को अपने प्रेमी के घर जमुई पहुंची। यहां उसने आधे घंटे तक हंगामा किया। हंगामे के दौरान युवती बोल रही थी-‘तुम कहां छिपे बैठे हो। घर से बाहर निकलो। शादी का वादा किया और अब फोन नहीं उठा रहे हो।’
.
युवती का हंगामा देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फिर घर से लड़के की मां निकली और कहा-‘मेरा बेटा यहां नहीं है। मुझे तुम्हारे संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब वो आएगा, तो बात कर लेना।’
मामला बरहट थाना क्षेत्र के भरकहुआ गांव का है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घर में छिपे लड़का और लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवती की पहचान ज्योति कुमारी (21) और प्रेमी की पहचान आशीष कुमार (25) के रूप में हुई है। लड़की समस्तीपुर जिले की रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। लड़के ने कुछ दिनों पहले युवती को शादी की झांसा देकर बेंगलुरु बुलाया और उसके साथ फिजिकल रिलेशन बयाया। फिर दोनों बिहार लौटे और अपने-अपने घर चले गए।
लड़की अपने प्रेमी से मिलने बेंगलुरु गई थी। यह तस्वीर वहीं ली गई थी।
2 साल पहले शुरू हुई थी बात
प्रेमी आशीष ने बताया कि ‘2 साल पहले इंस्टाग्राम पर ज्योति का मैसेज आया था। हाय से बात शुरू हुई और 6 महीने बाद दोस्ती में बदल गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया। एक साल से दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन मैंने उससे शादी करने की बात नहीं कही थी। वो मुझ पर हमेशा बात करने का दबाव बनाती थी।’
25 जनवरी को बेंगलुरु बुलाया था
ज्योति ने बताया कि ‘आशीष बेंगलुरु में बिल्डिंग का काम करता था। 25 जनवरी 2025 को आशीष ने मुझे बेंगलुरु बुलाया। यहां हम दोनों एक रात एक कमरे में रुके। आशीष ने शादी का वादा कर मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाया। इसके बाद 26 जनवरी को आशीष अपने घर जमुई के लिए आ गया और मैं समस्तीपुर के लिए निकल गई। आशीष ने कहा कि घर जाकर परिवार को मना लेंगे। लेकिन 27 जनवरी से न तो उसने मेरा फोन उठाया और न ही मेरे मैसेज का जवाब दे रहा है।’
हंगामे के बाद मौके पर जुटी भीड़।
कुंभ स्नान का बहाना बनाकर प्रेमी के घर पहुंची
ज्योति ने आगे बताया कि ‘परेशान होकर मैं अपने माता-पिता से कुंभ स्नान का बहाना बनाकर जमुई के लिए निकल गई। जब यहां पहुंची तो आशीष की मां उसे बाहर नहीं निकलने दी। उन्होंने मुझसे झूठ कहा कि आशीष घर पर नहीं है।’
ये तस्वीर लड़की ने पुलिस को दी है। लड़का ट्रेन के अंदर लड़की की गोद में सोया है।
युवती के माता-पिता को जमुई बुलाया गया
प्रेमिका ने बरहट थानाध्यक्ष और जिला प्रशासन से प्रेमी के साथ शादी कराने की अपील की है। बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि ‘युवती की मां और पिता को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
———————————–
नाबालिग लड़की को प्रेमी संग पकड़ा, बीच सड़क कराई शादी:प्रेमिका का हाथ पकड़कर लड़का बोला- हमेशा साथ रहेंगे; 6 महीने से था अफेयर
पटना के नौबतपुर में सोमवार रात ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े की सड़क पर ही शादी करवा दी। दरअसल, अमन कुमार (19) अपनी नाबालिग प्रेमिका (16) से मिलने उसके घर के पीछे पहुंचा था। स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई। पूरी खबर पढ़ें