इंस्टाग्राम पर दोस्ती, धर्म छिपाकर नाबालिग को प्यार में फंसाया: पूर्वी चंपारण के ‘मोहम्मद पठान’ ने नाम बताया ‘सोनू’, गर्लफ्रैंड को नेपाल ले जा रहा था – Motihari (East Champaran) News h3>
रक्सौल में एसएसबी 47वीं वाहिनी और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर ने नेपाल बॉर्डर पर मानव तस्करी को रोक दिया है। टीम ने गुरुवार को नेपाल ले जाई जा रही एक नाबालिग लड़की (16) को बचाया। शुक्रवार को इसको लेकर जानकारी दी गई। लड़के ने लड़की को सोशल मीडिया पर धर्म
.
17 अप्रैल 2025 को भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने एक युवक और किशोरी को रोका। दोनों के जवाब संदिग्ध लगने पर प्रयास संस्था को बुलाया गया। पश्चिम बंगाल के हावड़ा की 16 साल की किशोरी ने काउंसलिंग में सच बताया। लड़की ने बताया कि सोनू ने उसे अपने परिजनों को नेपाल जाने की जानकारी नहीं देने की सख्त हिदायत दी थी। लड़की स्कूल जाने का बहाना बनाकर घर से निकली।
लड़की पश्चिम बंगाल के मिर्जापुर हावड़ी की रहने वाली है। जो 7 क्लास की स्टूडेंट है। लड़का नेपाल के काठमांडू में रह कर प्राइवेट नौकरी करता था। लड़की ने बताया कि इंस्टाग्राम से युवक से दोस्ती हुई थी। लड़ने ने अपना नाम सोनू बताया था। लड़के ने लड़की को हावड़ा स्टेशन पर 16 अप्रैल को बुलाया था। शादी का झांसा दिया था व नेपाल के काठमांडू में रह कर दोनों जॉब करने की बात कही थी।
नेपाल जाने के क्रम में मैत्री पुल पर रोक कर एसएसबी ने जांच किया। एसएसबी जवानों ने युवक का नाम व धर्म दूसरा बताया। लड़की ने कहा कि तब कंफर्म हो गया कि युवक मुझे कई दिनों से अपना नाम व धर्म गलत बता कर प्रेम के झांसे में फंसा कर नेपाल ले जा रहा है। तो मैं हैरत में पड़ गई। गनीमत रही कि सुरक्षा बल ने मुझे बचा लिया गया।
मोहम्मद पठान ने अपना नाम बताया सोनू
लड़की की इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती 3 साल पहले हुई थी। युवक ने खुद को हिंदू बताकर अपना नाम ‘सोनू’ बताया था। असल में वह मोहम्मद पठान था, जो पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर का रहने वाला है। वह लड़की को हावड़ा से रक्सौल लेकर गया।
लड़का 19 साल का है और लड़की 16 साल की है। नाबालिग को शादी व नौकरी का झांसा देकर 16 अप्रैल को बुलाया था। ये इनकी पहली मुलाकात थी। पहली मुलाकात में ही लड़की प्यार के कारण घर को छोड़ कर इसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई।
एसएसबी ने नाबालिग को बचाया है।
हावड़ा से दोनों मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से रक्सौल पहुंचे। काठमांडू ले जाने के दौरान भारत-नेपाल मैत्री पुल एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई को शक हुआ। रोककर पूछताछ करने के दौरान सभी राज खुल गए। SSB की जांच में यह भी सामने आया कि नाबालिग लड़की की गुमशुदगी व अपहरण को लेकर पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज है, जिसका कांड संख्या 65/25 है।
इस संबंध में एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए मोहम्मद पठान से पूछताछ की जा रही है। युवक ने बताया कि शादी कर नेपाल में ही शिफ्ट होने का प्लानिंग था। उन्होंने बताया कि बंगाल पुलिस व लड़की के परिवार वालो से संपर्क किया जा रहा है। एसएसबी और प्रयास संस्था ने लड़की और आरोपी को रक्सौल पुलिस को सौंप दिया।