इंद्रधनुष बनके आया है- अक्षय ने कपिल शर्मा का उड़ाया मजाक, नोरा पर कमेंट कर बुरे फंसे कॉमेडियन
Akshay Kumar जल्द ही अपना नॉर्थ अमेरिका टूर ‘द एंटरटेनर्स’ शुरू कर रहे हैं। इसमें उनके साथ नोरा फतेही, दिशा पाटनी, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी होंगी। अक्षय कुमार इन सभी के साथ हाल ही The Kapil Sharma Show में पहुंचे, जिसका प्रोमो रिलीज किया गया है।
अक्षय की धमाकेदार एंट्री
प्रोमो की शुरुआत हमेशा की तरह अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री से होती है। साथ में Nora Fatehi, सोनम बाजवा, दिशा और मौनी भी आती हैं। वो सभी ‘पार्टी ऑल नाइट’ गाने पर डांस करते हुए एंट्री करते हैं। यह देख कपिल शर्मा कहते हैं, ‘गर्ल्स, दिल से आपका स्वागत है।’ इतना सुनते ही अक्षय बोलते हैं, ‘इनका दिल से स्वागत, मेरा क्या घुटने से करेगा?’
नोरा संग कपिल का फ्लर्ट, अक्षय ने की खिंचाई
बाद में जैसे ही सभी लोग बैठते हैं तो कपिल शर्मा फ्लर्टिंग शुरू कर देते हैं। वह नोरा फतेही के साथ फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, ‘नोरा, तुम्हारा और हमारा पुराने जन्म का रिश्ता है। देखो मैचिंग। कहीं ना कहीं हम मैचिंग कर ही लेते हैं।’ बस इसी बात पर अक्षय को कपिल शर्मा की खिंचाई करने का मौका मिल जाता है और वह बोलते हैं, ‘बड़ा मैचिंग हो रहा है। खुद इंद्रधनुष बनके आया है।’ यह सुनकर कपिल शर्मा चुप हो जाते हैं।
कपिल ने की मौनी रॉय की खिंचाई
लेकिन तभी उन्हें मौनी रॉय दिख जाती हैं और वह उन्हें भी नहीं बख्शते। जब कपिल शर्मा, मौनी रॉय की ड्रेस का मजाक उड़ाते हैं तो एक्ट्रेस बोलती हैं कि वह सोच ही रहीं थी उन पर नजर कैसे नहीं पड़ी। ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा।
इन 7 फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह ‘कैप्सूल गिल’, ‘ओएमजी 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। उनके पास सूर्या की फिल्म ‘सोराराई पोटरू’ का हिंदी रीमेक भी है। साथ ही अक्षय कुमार फिल्म Vedat Marathe Veer Daudale Saat से मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ इस फिल्म के लिए एक प्रोमो शूट किया है।