इंदौर सराफा में सोना नकदी में महंगा होकर 53250 रुपए प्रति दस ग्राम | In Indore bullion, gold becomes expensive in cash by Rs 53250 per ten | Patrika News h3>
ग्रामीण तरफ की चांदी में जोरदार मांग, भाव बढक़र 68200 रुपए प्रति किलो
इंदौर
Published: April 09, 2022 06:22:04 pm
इंदौर. शादी विवाह का सीजन एकबार फिर से शुरू होने जा रहा है ऐसे में सोना-चांदी की खरीदी में इजाफा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की अच्छी खरीदी निकल आई है। वही पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को सोना 450 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 45 दिनों से जारी युद्ध और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सराफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है और सोने-चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1950.20 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1947.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 24.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 24.87 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 53250 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 68200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 53500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 68450 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
इस बातों से भी पड़ा बाजार पर असर
रिजर्व बैंक ने अभी किसी तरह की ब्याज दरों या रेपो रेट में वृद्धि से इनकार कर दिया है। मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में पहली बार रिजर्व बैंक महंगाई को लेकर चिंतित दिखा। खबरें आ रही है कि बाजार में रुपये के प्रसार पर नियंत्रण की कोशिशें होगी। आगे-पीछे रेपो रेट में बदलाव भी होगा ही। महंगाई पर रिजर्व बैंक ने चिंता जताई है इससे कीमती धातुओं के दामों में चमक की उम्मीद बंध गई हैं। हालांकि रूस से सोने का उत्पादन बढऩे की खबरें आ रही हैं। रूस ने जनवरी में सोने के उत्पादन का आंकड़ा जारी किया है। रूस में कुल 19.62 टन सोने का उत्पादन हुआ। बीते साल से यह करीब सवा टन जारी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार सोना-चांदी की कीमतें तेज रही। शनिवार को भावर पर नजर डालें तो अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1950.20 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1947.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 24.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 24.87 डॉलर प्रति औंस पर रही।
चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढक़र 45 अरब डॉलर पर
आपको बता दें कि देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में 73 फीसदी बढक़र 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। मांग ऊंची रहने की वजह से सोने का आयात बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था।
इंदौर सराफा में सोना नकदी में महंगा होकर 53250 रुपए प्रति दस ग्राम
अगली खबर

ग्रामीण तरफ की चांदी में जोरदार मांग, भाव बढक़र 68200 रुपए प्रति किलो
इंदौर
Published: April 09, 2022 06:22:04 pm
इंदौर. शादी विवाह का सीजन एकबार फिर से शुरू होने जा रहा है ऐसे में सोना-चांदी की खरीदी में इजाफा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की अच्छी खरीदी निकल आई है। वही पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को सोना 450 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 45 दिनों से जारी युद्ध और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सराफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है और सोने-चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1950.20 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1947.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 24.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 24.87 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 53250 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 68200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 53500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 68450 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
इस बातों से भी पड़ा बाजार पर असर
रिजर्व बैंक ने अभी किसी तरह की ब्याज दरों या रेपो रेट में वृद्धि से इनकार कर दिया है। मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में पहली बार रिजर्व बैंक महंगाई को लेकर चिंतित दिखा। खबरें आ रही है कि बाजार में रुपये के प्रसार पर नियंत्रण की कोशिशें होगी। आगे-पीछे रेपो रेट में बदलाव भी होगा ही। महंगाई पर रिजर्व बैंक ने चिंता जताई है इससे कीमती धातुओं के दामों में चमक की उम्मीद बंध गई हैं। हालांकि रूस से सोने का उत्पादन बढऩे की खबरें आ रही हैं। रूस ने जनवरी में सोने के उत्पादन का आंकड़ा जारी किया है। रूस में कुल 19.62 टन सोने का उत्पादन हुआ। बीते साल से यह करीब सवा टन जारी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार सोना-चांदी की कीमतें तेज रही। शनिवार को भावर पर नजर डालें तो अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1950.20 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1947.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 24.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 24.87 डॉलर प्रति औंस पर रही।
चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढक़र 45 अरब डॉलर पर
आपको बता दें कि देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में 73 फीसदी बढक़र 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। मांग ऊंची रहने की वजह से सोने का आयात बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था।
इंदौर सराफा में सोना नकदी में महंगा होकर 53250 रुपए प्रति दस ग्राम
अगली खबर