इंदौर में सोमवार को दिनभर चली पतंग-मांझे की खरीदी: दुकानों पर पुलिस के चेतावनी के बैनर भी दिखे, नेहरू स्टेडियम में पतंग महोत्सव आज – Indore News h3>
सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पतंगें खरीदी।
मकर संक्रांति को लेकर सोमवार को इंदौर शहर में दिनभर पतंग-मांझे की खरीददारी का दौर चलता रहा। कागज-पन्नी की पतंगों के साथ ही मांझे की भी खूब खरीददारी लोगों ने की। पतंग की दुकानों पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। मंगलवार को शहर का आसमान पतंगों से सराबोर न
.
इंदौर में जगह-जगह पतंग-मांझे से दुकानें सजी रही। अलग-अलग रंगों और वैराइटी के मांझों की भी डिमांड दुकानों पर देखने को मिली। लोग अपनी-अपनी पंसद की पतंगें खरीदते नजर आए। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों में भी पतंगबाजी को लेकर उत्साह देखने को मिला।
काछी मोहल्ला पतंगबाजों से भरा रहा
शहर के काछी मोहल्ले में सुबह से ही दुकानें पतंगों से सजी रही। रंग-बिरंगी पतंगों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ यहां लगी रही। दुकानदारों ने बताया कि यहां 5 से लेकर 150 रुपए तक की पतंगों की बिक्री हुई। इसके अलावा 70 रुपए से लेकर 900 रुपए तक के मांझे यहां लोगों ने खरीदी।
दुकानों पर लगे पुलिस के बैनर दुकानों पर कागज की अलग-अलग डिजाइन की पतंगों के साथ ही पन्नी पर छोटा भीम, डोरेमोन, स्पाइडर मैन सहित कई कैरेक्टर्स की पतंगों की वैराइटी यहां देखने को मिली। लोगों ने यहां से जमकर खरीददारी करी। इधर, कई दुकानों पर पुलिस की सूचना के बैनर लगे हुए थे। चायना डोर पर प्रतिबंध के चलते पुलिस महकमा भी सक्रिय है। जगह-जगह दुकानों पर पुलिस के बैनर लगे हुए थे, जिस पर लिखा था यहां चायना डोर प्रतिबंधित है। बेचने या खरीदने की सूचना संबंधित थाने को दे। इसमें थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के भी नंबर लिखे गए है।
आसमान में दिखेगा पतंगबाजी का जोश शहर के पुराने इलाकों से लेकर नई बसी कॉलोनियों, सोसाइटियों और टाउनशिप में भी मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का पर्व का जमकर आनंद उठाया जाएगा। आसमान में पतंगबाजी का जोश देखने को मिलेगा। लोग घरों की छतों पर स्पीकर लगाकर बॉलीवुड गानों के साथ ही पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे। शहर के मल्हारगंज, लोहारपट्टी, छिपा बाखल, खजूरी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में पतंगबाजी का धूमधाम से आनंद लिया जाएगा।
नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी शामिल होंगे।
नेहरू स्टेडियम पर पतंग महोत्सव मकर संक्रांति पर मंगलवार को नेहरू स्टेडियम पर सुबह 11 बजे से पतंग महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने वाले पारंपरिक खेल जैसे पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा, सितोलिया आदि शामिल किए गए हैं। महापौर पुष्पमित्र भार्गव इसमें विशेष रूप से शामिल होंगे।
महापौर ने कहा- मकर संक्रांति हमारी परंपराओं और संस्कारों का प्रतीक है और इस तरह के आयोजनों से हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखने और आने वाली पीढ़ियों तक भारतीय संस्कृति को पहुंचाने में मदद मिलती है।
इधर, मकर संक्रांति पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व विधानसभा 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन महाराणा खेल प्रताप संकुल, बाणेश्वर कुंड के पीछे आयोजित होगा।
गंगाजल की बोतलें करेंगे वितरित
अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह 9 बजे अग्रसेन चौराहा स्थित अग्रसेन प्रतिमा पर अभिमंत्रित गंगाजल की 1100 बोतलों और उनके साथ तिल-गुड़ के लड्डुओं का वितरण करेगा। फाउंडेशन के प्रमुख किशोर गोयल ने बताया-
महाकुंभ का पहला शाही स्नान भी मकर संक्रांति को है, लिहाजा फाउंडेशन ने संतों के आशीर्वाद स्वरूप शहर के सनातन प्रेमी भक्तों को यह उपहार देने का निर्णय लिया है।
खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया-
खजराना गणेश मंदिर में सुबह भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर सुंदर श्रृंगार किया जाएगा। मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में तिल गुड़ और चावल की खिचड़ी का दान करने आते हैं। मंदिर में पतंग से सजावट करने की भी तैयारी है।