इंदौर में मई में मानसून जैसी बारिश: 138 साल बाद दोहराया इतिहास; 1886 में 24 घंटे में 4 इंच, अब सिर्फ ढाई घंटे में 2.75 – Indore News

2
इंदौर में मई में मानसून जैसी बारिश:  138 साल बाद दोहराया इतिहास; 1886 में 24 घंटे में 4 इंच, अब सिर्फ ढाई घंटे में 2.75 – Indore News

इंदौर में मई में मानसून जैसी बारिश: 138 साल बाद दोहराया इतिहास; 1886 में 24 घंटे में 4 इंच, अब सिर्फ ढाई घंटे में 2.75 – Indore News

इंदौर में इस बार मई के पहले हफ्ते (रविवार) को मौसम बदला और पूरे शहर में जोरदार बारिश हुई तो कुछेक स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे लोगों को गर्मी से तात्कालिक राहत जरूर मिली लेकिन अब उमस और गर्मी का एहसास है।

.

बता दें इंदौर में 138 साल पहले (1886) में मई माह में सवा चार इंच बारिश हुई थी। इसी साल (1886) में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश 29 मई को 4 इंच बारिश हुई थी। ऐसे ही मई 2023 में पूरे माह 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी जो 10 सालों में ज्यादा है लेकिन इस बार कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दरअसल रविवार सुबह हल्की बारिश हुई थी लेकिन दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमकर पानी बरसा। शहर के हालात ऐसे हो गए जैसे अगस्त-सितम्बर का माह हो। महज ढाई घंटे में 69.8 (पौने तीन इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि देर रात तक अलग-अलग हिस्सों में रिमझिम, बूंदाबादी जारी थी।

पिछले 10 सालों में मई में बारिश को लेकर यह ट्रेंड रहा है कि वर्ष 2022 को छोड़कर हर साल बारिश हुई है। इस माह मौसम में बदलाव देखने को मिलता है। इसके तहत बादल छाए रहते हैं तो बौछारें भी गिरती हैं। 2023 में पूरे महीने में 3 इंच बारिश हुई थी। वर्ष 2014 से 2023 के बीच 9 साल बारिश हो चुकी है। साल 2024 में भी तेज गर्मी रही थी वहीं, बारिश का दौर भी चला था। इस बार मई 2025 में रविवार को जिस असामान्य तरीके से जबरदस्त बारिश हुई उसे लेकर हर कोई हैरान है। इसके साथ ही जिस तेज रफ्तार से हवा चली उसमें कई पेड़ धराशायी हुए तो कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाय व्यवस्था चरमरा गई।

120 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवा और 70 मिमी बारिश

सीनियर मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक रविवार को पूरे प्रदेश में ही मौसम एकदम अलग था। अभी अरब सागर, उससे लगे गुजरात से हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात होने से नमी बहुत ज्यादा मिल रही है। दूसरा यह कि मप्र से एक द्रोणिका जा रही है। इनके अलावा सिमीक्युमोलिमस क्लाउड बहुत जबरदस्त बना हुआ था। इस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जो बिल्कुल असामान्य है। ऐसे में अगर कोई बड़ी चीज असामान्य होगी तो उससे जुड़ी एक्टिविटीज भी असामान्य ही होगी। यानी सिमीक्युमोलिमस क्लाउड्स को लेकर जुड़ी सारी एक्टिविटीज असामान्य हो गई। इसका प्रभाव तापमान पर भी पड़ा। ऐसा सालों में यदा-कदा होता है।अगले दो दिन इंदौर सहित पूरे प्रदेश में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।

24 घंटों में 4 डिग्री गिरा पारा

रविवार को हुई जबरदस्त बारिश से 24 घंटों में दिन का तापमान 4 डिग्री गिर गया। शनिवार को दिन का तापमान 40.8 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। रविवार को बारिश के कारण यह 4 डिग्री लुढ़ककर 36.2 (-5) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री कम है। रात को भी तापमान में गिरावट रही और गर्मी से राहत मिली।

मई माह के फैक्ट्स

  • इंदौर में दिन का सबसे ज्यादा तापमान 31 मई 1994 को 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
  • रात का सबसे कम तापमान 3 मई 1981 को 16.7 डिग्री सेल्सियस था।
  • मई में सबसे ज्यादा बारिश 29 मई 1886 को 4 इंच से ज्यादा रिकॉर्ड की गई थी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News