इंदौर में फिर चला बुलडोजर… | Bulldozer started again in Indore… | Patrika News

218
इंदौर में फिर चला बुलडोजर… | Bulldozer started again in Indore… | Patrika News

इंदौर में फिर चला बुलडोजर… | Bulldozer started again in Indore… | Patrika News

– कला संकुल को रास्ता देने के लिए मकान-दुकान व गोडाउन को तोड़ा
– एमजी रोड थाने के पास बहुमंजिला पार्किंग के पीछे और पास की गली में कार्रवाई
– निगम ने तोड़ा अपना टिकटघर

इंदौर

Published: April 12, 2022 11:23:25 am

इंदौर. एमजी रोड पर सरकारी मराठी स्कूल को तोड़कर कला संकुल का निर्माण किया गया है। संकुल की पार्किंग में खड़ी होने वाली गाडिय़ों को निकलने के लिए रास्ता देने को लेकर आज सुबह नगर निगम का रिमूवल अमला बाधक निर्माण हटाने पहुंचा। एमजी रोड थाने के पास बनी बहुमंजिला पार्किंग के पीछे और पास से गई गली में तोडफ़ोड़ कर संकुल को रास्ता दिया जाएगा। निगम ने जहां अपना पुराने टिकट घर को तोड़ा, वहीं 15 मकान, दुकान और गोडाउन के बाधित निर्माण को तोडऩा शुरू किया। तोडफ़ोड़ करने से पहले दुकान और गोडाउन का सामान रिमूवल अमले ने खाली करवाया।

इंदौर में फिर चला बुलडोजर…

निगम रिमूवल विभाग का अमला आज सुबह 9 बजे एमजी रोड पुलिस थाने पर पहुंचा। एमजी रोड पर सरकारी मराठी स्कूल को तोड़कर बनाए गए कला संकुल की पार्किंग में खड़ी होने वाली गाडिय़ों को निकालने को लेकर रास्ता देने के लिए थाने के पास बनी बहुमंजिला पार्किंग के पास वाली गली में बने मकान, दुकान और गोडाउन को तोडऩे के लिए निगम अमला पहुंचा था। इसमें दो जेसीबी, 30 से 40 निगमकर्मी, रिमूवल उपायुक्त लता अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे, भवन अधिकारी शांतिलाल यादव, निरीक्षक विनोद मिश्रा और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे मौजूद थे। करीब आधे घंटे तक एमजी रोड पर रिमूवल अमला और अफसर खड़े रहे।

रेस्टोरेंट में भरा था काफी सामान
सुबह 9.30 बजे थाने से 15 पुलिस जवान मिलने के बाद रिमूवल अमला और अफसर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करने एमजी रोड पुलिस थाने के पास बनी बहुमंजिला पार्किंग के पास गली और पीछे पहुंचा। यहां पर कच्चे-पक्के मकान, टीन शेड, दुकान और गोडाउन सरकारी जमीन पर बने हैं। इन्हें तोडऩे से पहले निगम रिमूवल अमले ने मकान, दुकान और गोडाउन से सामान निकालना शुरू किया। सामान खाली करने में निगम अमले को आधे से पौन घंटा लग गया, क्योंकि अभिनंदन रेस्टोरेंट में काफी सामान भरा था। सामान खाली होने के बाद निगम ने 10.15 बजे के आसपास तोडफ़ोड़ करना शुरू किया। इस दौरान निगम ने अपने वर्षों पुराने टिकट सेंटर को भी तोड़ा जो कि शहर में चलने वाली बसों के टिकट को लेकर बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान 15 बाधक निर्माण हटाए जाएंगे।

इंदौर में फिर चला बुलडोजर...
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News