इंदौर में पारा 41 डिग्री के पार: अभी गर्मी से राहत नहीं, अप्रैल के आखिरी 2 दिन तापमान और बढ़ेगा – Indore News

4
इंदौर में पारा 41 डिग्री के पार:  अभी गर्मी से राहत नहीं, अप्रैल के आखिरी 2 दिन तापमान और बढ़ेगा – Indore News

इंदौर में पारा 41 डिग्री के पार: अभी गर्मी से राहत नहीं, अप्रैल के आखिरी 2 दिन तापमान और बढ़ेगा – Indore News

इंदौर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को एक बार फिर दिन का तापमान 41 डिग्री से ज्यादा रहा। लोग दिनभर गर्मी से परेशान होते रहे। रात को भी काफी गर्मी महसूस की गई। दो दिनों से रात का तापमान 25 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।

.

मंगलवार को भी सुबह से ही गर्मी का असर तेज होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज और कल तापमान में और इजाफा होने की संभावना है। इस दौरान पारा 42 डिग्री से ऊपर जा सकता है।

दरअसल, तीन दिन की राहत के बाद गर्मी ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार से मौसम के तेवर तीखे हो गए हैं। अगर अधिकतम तापमान की बात करें, तो अप्रैल में यह पिछले सालों की तुलना में अधिक बना हुआ है। इस महीने में अब तक अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अप्रैल 2024 में यह 40.2 डिग्री और 2023 में 39.6 डिग्री था।

इंदौर में अप्रैल का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4 (+2)
6 अप्रैल 39.8 (+2) 23 (+3)
7 अप्रैल 40.6 (+3) 23.2 (+3)
8 अप्रैल 41.1 (+3) 25 (+5)
9 अप्रैल 41.1 (+3) 26.5 (+7)
10 अप्रैल 40.3 (+2) 24 (+3)
11 अप्रैल 39.6 (+1) 23.1 (+2)
12 अप्रैल 36.8 (-2) 21.8 (+1)
13 अप्रैल 38.6 (0) 23.4 (+3)
14 अप्रैल 39.7 (+1) 24.5 (+4)
15 अप्रैल 40.1 (+3) 25.6 (+5)
16 अप्रैल 39.9 (+1) 24.6 (+3)
17 अप्रैल 40.4 (+2) 25.6 (+4)
18 अप्रैल 41.7 (+3) 24.4 (+3)
19 अप्रैल 40.2 (+2) 23.6 (+2)
20 अप्रैल 39.4 (0) 22.6 0)
21 अप्रैल 39.6 (0) 23.5 (+1)
22 अप्रैल 40.9 (+2) 24 (+2)
23 अप्रैल 41 (+2) 22.6 (0)
24 अप्रैल 40.8 (+2) 24 (+2)
25 अप्रैल 40 (-1) 26 (+3)
26 अप्रैल 39.7 (-1) 24.4 (+1)
27 अप्रैल 40.4 (0) 25.5 (+2)
28 अप्रैल 41.4 (+1) 25.6 (+2)

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, फिलहाल एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, साथ ही दो ट्रफ लाइनें भी सक्रिय हैं। इस कारण सोमवार को कई जिलों में बारिश देखने को मिली, लेकिन इंदौर और आसपास के इलाकों में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। यहां तापमान और बढ़ने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News