इंदौर में तापमान 41.7 डिग्री तक पहुंचा: सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा, सुबह से ही तेज धूप; आज पारा 42 डिग्री पार जाने के आसार – Indore News

1
इंदौर में तापमान 41.7 डिग्री तक पहुंचा:  सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा, सुबह से ही तेज धूप; आज पारा 42 डिग्री पार जाने के आसार – Indore News

इंदौर में तापमान 41.7 डिग्री तक पहुंचा: सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा, सुबह से ही तेज धूप; आज पारा 42 डिग्री पार जाने के आसार – Indore News

इंदौर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मौसम का मिजाज सुबह से ही काफी तीखा था। दिनभर गर्म हवाएं चलती रहीं, जिसके चलते अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।

.

यह पिछले पांच सालों में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है। इन दिनों सुबह से ही धूप चुभने लगती है और दोपहर तक गर्मी असहनीय हो जाती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले तीन दिन और अधिक गर्म रहने की संभावना है। आज दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रह सकता है।

इंदौर में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। पिछले पांच दिनों से रात का तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे रातों में भी गर्मी महसूस की जा रही है।

तेज गर्म हवाएं और तीखी धूप

मौसम विभाग के अनुसार, गर्म हवाओं के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगती है और दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी और ज्यादा बढ़ जाती है। इस कारण दिन के साथ-साथ रातें भी तपिश भरी हो गई हैं। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक, तीन दिन बाद तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन फिलहाल गर्मी का असर बना रहेगा।

अप्रैल में ही 40 डिग्री के पार तापमान

इस बार इंदौर में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था। दूसरा सप्ताह भी तेज गर्मी के साथ बीता। तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को पहली बार तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

बीते 10 सालों में अप्रैल महीने में इंदौर का सबसे अधिक तापमान 29 अप्रैल 2018 को 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। अप्रैल के अभी 10 दिन शेष हैं और जिस तरह मौसम का रुख है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक तक पहुंच सकता है। इंदौर में अप्रैल का मौसम

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4 (+2)
6 अप्रैल 39.8 (+2) 23 (+3)
7 अप्रैल 40.6 (+3) 23.2 (+3)
8 अप्रैल 41.1 (+3) 25 (+5)
9 अप्रैल 41.1 (+3) 26.5 (+7)
10 अप्रैल 40.3 (+2) 24 (+3)
11 अप्रैल 39.6 (+1) 23.1 (+2)
12 अप्रैल 36.8 (-2) 21.8 (+1)
13 अप्रैल 38.6 (0) 23.4 (+3)
14 अप्रैल 39.7 (+1) 24.5 (+4)
15 अप्रैल 40.1 (+3) 25.6 (+5)
16 अप्रैल 39.9 (+1) 24.6 (+3)
17 अप्रैल 40.4 (+2) 25.6 (+4)
18 अप्रैल 41.7 (+3) 24.4 (+3)

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News