इंदौर में जू में आईं खुशियां, बाघिन जमुना ने चार शावकों को जन्मा, तीन पीले और एक सफेद, देखें

167
इंदौर में जू में आईं खुशियां, बाघिन जमुना ने चार शावकों को जन्मा, तीन पीले और एक सफेद, देखें

इंदौर में जू में आईं खुशियां, बाघिन जमुना ने चार शावकों को जन्मा, तीन पीले और एक सफेद, देखें


इंदौर :
कमला नेहरू प्राणी संग्राहालय में कुछ दिनों पूर्व छह भेड़ियों की मौत हो गई थी। इस बीच शुक्रवार की देर रात इंदौर प्राणी संग्रहालय से एक खुश खबर (happiness came in indore zoo) आई है। बाघिन जमुना ने चार शावकों (tigress Jamuna gave birth to four cubs) को एक साथ जन्म दिया है। इनमें तीन शावक पीले और एक सफेद है। इसके साथ ही चिड़ियाघर में बाघों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। भेड़ियों की मौत के बाद गम डूबे में प्रशासन के लिए अच्छी खबर है।


चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि सेंट्रल जू ऑथरिटी की अनुमति के बाद 2021 में नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क से एक सफेद बाघ मिला था। जमुना से जन्मे चारों बच्चों पर निगरानी रखी जा रही है। उसे किसी तरह से असहजता महसूस न हो, इसके लिए कैमरों के जरिए निगरानी रखी गई है। इंदौर प्रदेश का ऐसा चिड़ियाघर है जहां पीले, सफेद और काले तीनों रंग के बाघ हैं। हालांकि बाघिन और चारों बच्चे स्वस्थ है।

Indore News : घर में पीएम मोदी की तस्वीर,पुलिस से मकान मालिक की शिकायत, जांच में ‘फंस’ गया युसूफ!
उन्होंने कहा कि जमुना नाम की बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया है। उसमें एक सफेद कलर का शावक भी है। यह अच्छी बात है कि इसकी एक फीमेल पहले से मौजूद है। हालांकि चिड़ियाघर प्रभारी ने बताया कि चारों स्वस्थ शावकों की मादा बाघिन उनकी केयर कर रही है।

700 किलो नट, ऑटोमोबाइल का कबाड़… इंदौर के कलाकार ने पुरानी एंबेसडर कार को दिया गर्दा लुक
वहीं, चिड़ियाघर प्रभारी ने कहा कि जू अपने आप में सेंसेटिव पार्ट होता है, जहां हर तरह की एक्टिविटीज होती रहती है लेकिन उसे मैनेज करना और उनको ठीक करना चिड़ियाघर का काम होता है। यह हमारे लिए दुखद रहा कि हमारे प्राणी संग्रहालय के छह विलुप्त प्रजाति के भेड़ियों की मौत हो गई थी।

हालांकि यह डैमेज कंट्रोल हुआ है, उसे आगे मैनेज करने की बात भी प्रभारी ने कही है। फिलहाल इंदौर जिले में चार नए शावकों सहित प्राणी संग्रहालय में 12 बाघ हो गए हैं। चिड़ियाघर प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि व्हाइट टाइगर लाने के लिए चिड़ियाघर को खास प्रयास करने पड़े थे। 2013 के बाद से चिड़ियाघर में व्हाइट टाइगर नहीं था। सालभर पहले अप्रैल 2021 में नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क ओडिशा से एक व्हाइट टाइगर आदम और एक ब्लैक टाइगर लाया गया था।

MP में रैगिंग ने ली स्टूडेंट की जान! कॉलेज में MBBS छात्र ने लगाई फांसी, परिजन बोले- सीनियर्स करते थे परेशान
उन्होंने कहा कि इनके बदले एक शेर और भेड़िए का जोड़ा दिया था। इसके बाद जमुना और सफेद बाघ आदम को साथ रखा जा रहा था ताकि व्हाइट टाइगर का कुनबा बढ़ सके। इसके परिणाम स्वरूप सफेद बाघ की संख्या एक से बढ़कर दो हो गई है।

four cubs in indore zoo

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News