इंदौर में अप्रैल के आखिरी दिनों में सता रही गर्मी: पांच साल बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान, दो दिन और रहेगी तेज गर्मी – Indore News

1
इंदौर में अप्रैल के आखिरी दिनों में सता रही गर्मी:  पांच साल बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान, दो दिन और रहेगी तेज गर्मी – Indore News

इंदौर में अप्रैल के आखिरी दिनों में सता रही गर्मी: पांच साल बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान, दो दिन और रहेगी तेज गर्मी – Indore News

इंदौर में मंगलवार को भीषण गर्मी रही। दोपहर को गर्मी के चलते सड़कों पर आवाजाही कम थी। दिनभर तपन ऐसी थी कि धूप में एक मिनट भी खड़ा रह पाना मुश्किल था। यह अप्रैल ही नहीं पिछले पांच साल का सबसे गर्म दिन रहा। दिन का तापमान 42.6 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड

.

बीते 10 साल की बात करें तो दिन का सबसे ज्यादा तापमान 29 अप्रैल 2019 को 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। 10 साल में चार बार दिन का पारा 42 डिग्री के पार रहा। पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा तापमान 18 अप्रैल 2024 को 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस लिहाज से मंगलवार पांच साल में सबसे गर्म दिन रहा। बीती रात का तापमान 26.3 (+3) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। इस कारण रात को भी गर्मी ने काफी हलाकान किया।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है। इंदौर संभाग में इसका असर नहीं है और तेज गर्मी का दौर है। अभी दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। बुधवार से कुछ जिलों में ही असर देखने को मिलेगा। वहीं, राजस्थान और गुजरात से जुड़े जिलों में हीट वेव यानी लू चल सकती है। 2 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर अगले 3 दिन तक रह सकता है।

इंदौर में अप्रैल का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4 (+2)
6 अप्रैल 39.8 (+2) 23 (+3)
7 अप्रैल 40.6 (+3) 23.2 (+3)
8 अप्रैल 41.1 (+3) 25 (+5)
9 अप्रैल 41.1 (+3) 26.5 (+7)
10 अप्रैल 40.3 (+2) 24 (+3)
11 अप्रैल 39.6 (+1) 23.1 (+2)
12 अप्रैल 36.8 (-2) 21.8 (+1)
13 अप्रैल 38.6 (0) 23.4 (+3)
14 अप्रैल 39.7 (+1) 24.5 (+4)
15 अप्रैल 40.1 (+3) 25.6 (+5)
16 अप्रैल 39.9 (+1) 24.6 (+3)
17 अप्रैल 40.4 (+2) 25.6 (+4)
18 अप्रैल 41.7 (+3) 24.4 (+3)
19 अप्रैल 40.2 (+2) 23.6 (+2)
20 अप्रैल 39.4 (0) 22.6 0)
21 अप्रैल 39.6 (0) 23.5 (+1)
22 अप्रैल 40.9 (+2) 24 (+2)
23 अप्रैल 41 (+2) 22.6 (0)
24 अप्रैल 40.8 (+2) 24 (+2)
25 अप्रैल 40 (-1) 26 (+3)
26 अप्रैल 39.7 (-1) 24.4 (+1)
27 अप्रैल 40.4 (0) 25.5 (+2)
28 अप्रैल 41.4 (+1) 25.6 (+2)
29 अप्रैल 42.6 (+2) 26.3 (+3)

​​​​​​

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News