इंदौर में अग्रवाल समाज के 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह: सात मार्च को सुबह 9 बजे से शुरू होंगी रस्में, शाम को अग्नि की साक्षी में होंगे 7 फेरे – Indore News h3>
इंदौर महानगर अग्रवाल समाज के तत्वावधान में 7 मार्च को 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह शुभ कारज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। समारोह सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।
.
बुरहानपुर, भोपाल, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, रतलाम, देवास, देपालपुर और इंदौर सहित आसपास के कस्बों से दूल्हा-दुल्हन परिवार के साथ पहुंचेंगे। विवाह स्थल पर 22 लग्न मंडप, 22 यज्ञ वेदी और 22 तोरण की व्यवस्था की गई है। 22 पंडित विवाह संपन्न कराएंगे।
समाज के वरिष्ठ सदस्यों की ओर से सभी नवदंपतियों को गृहस्थी के लिए उपहार दिए जाएंगे। शाम को अग्नि की साक्षी में सात फेरों के बाद विदाई होगी। नवयुगल एक विशेष पहल के तहत आठवां फेरा भी लेंगे। इस दौरान वे अपने शहर और कस्बे को स्वच्छता में अव्वल बनाने का संकल्प लेंगे।
इस अवसर पर वैश्य समाज के युवा दंपतियों की संस्था ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का शुभारंभ भी होगा। यह संस्था अग्रवाल-वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए काम करेगी। संस्था रिश्ते तय कराने से लेकर रोजगार संबंधी मार्गदर्शन तक की सेवाएं प्रदान करेगी।
विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं। इनमें बालकिशन अग्रवाल, दामोदर मोदी, अजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल समेत कई प्रमुख सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।
एक ही दिन में होंगे सभी कार्यक्रम और रीति-रिवाज
विवाह की सभी रस्में एक ही दिन में संपन्न कराई जाएंगी। शुक्रवार को सभी वर-वधु एवं उनके रिश्तेदार सुबह 9 बजे विवाह स्थल पहुचेंगे और वहां सबसे पहले गणेश पूजन, उसके बाद 10 बजे साकड़ी राखी, 11 बजे चाक-भात, दोपहर 1 बजे सगाई, सायं 4 बजे सामेला, 5 बजे वर निकासी, 5.30 बजे वर-वधू का संयुक्त चल समारोह एवं तदपश्चात शुभलग्न से लेकर विवाह के सभी संस्कार संपन्न होंगे। इसके लिए विवाह स्थल पर 22 मंडप, 22 लग्न वेदी, 22 पंडित, चल समारोह में दूल्हें के लिए 22 घोड़ी एवं दुल्हनों के लिए बग्घियों की व्यवस्था की गई है।
यातायात की सुविधा के लिए छोटी शोभायात्रा
वर-वधू की शोभायात्रा शुभकारज गार्डन से राजीव गांधी चौराहा स्थित शिव मंदिर तक बैंडबाजों सहित सड़क के एक ओर, यातायात के लिए पर्याप्त जगह छोड़कर निकाली जाएगी। मेहमानों के लिए सुबह-शाम दोनों समय भोजन, सुबह नाश्ते एवं दिनभर चाय की व्यवस्था भी की गई है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह छोटी शोभायात्रा होगी। अग्रवाल समाज इंदौर के शुभ संकल्पों की श्रृंखला में यह एक बड़ा आयोजन पिछले कई वर्षों से जुड़ा हुआ है, जिसके लिए पूरे उत्साह से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ समाजसेवियों ने किया था ‘कन्यादान – महादान’ का आह्वान
इस अभिनव योजना के संस्थापक ब्रह्मलीन समाजसेवी कुंजीलाल गोयल एवं प्रमुख प्रेरणा स्त्रोत वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल ने बरसों पूर्व ‘कन्यादान – महादान’ का आह्वान किया था। अब इंदौर महानगर अग्रवाल समाज ने उनके सपनों को वरिष्ठ सेवाभावी मार्गदर्शक गिरीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल सहित अनेक सेवाभावी बंधुओं के सहयोग से मूर्त रूप प्रदान करने का शुभ संकल्प किया है। सन 1980 से अब तक करीब 500 युगलों के विवाह संपन्न कराए जा चुके हैं।