इंदौर पुलिस की व्यवस्थाएं फेल, रात 1.30 बजे पब में डांस करते भिड़े, युवती से छेड़छाड़, साथी को मारे चाकू | Clashes while dancing in the pub at 1.30 pm | Patrika News h3>
अधिकारियों ने टीआइ से मांगा स्पष्टीकरण, छह गिरफ्तार
इंदौर
Published: May 01, 2022 05:40:07 pm
इंदौर. शहर के मध्य 56 दुकान पर तमाम दावोंं के विपरित पब रात 1.30 बजे तक खुला हुआ था। रात में नाचने के दौरान टल्ला लगने को लेकर विवाद हुआ तो दो पक्ष भिड़ गए, जमकर मारपीट की गई। एक पक्ष पर चाकू से हमला हुआ, युवती से भी झूमाझटकी हुआ। रात में पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा और बाद में पब को सील करने के लिए आबकारी विभाग को लिख दिया।
घटना न्यू पलासिया के फोर मोर शॉट पब में हुई। आमतौर पर रात 12 बजे पुलिस शहर के पब बंद कराने का दावा करती है लेकिन यहां पर कल रात 1.30 बजे तक पब चालू था, पार्टी चल रही थी। आरोप है कि पब में नाचने के दौरान रणबीर निवासी भवानीपुर कॉलोनी का निलेश पटेल व साथियों से विवाद हो गया। निलेश एमबीए कर रही युवती व अन्य साथियों के साथ पब में पहुंचा था जबकि रणबीर अपने साथी भावेश के जन्मदिन पर पार्टी के लिए आया था। रणबीर की रिपोर्ट में उल्लेख हैै कि रात 1.30 बजे पब में डांस करने के दौरान नितेश से टल्ला लगने की बात पर विवाद हो गया था। रणबीर का आरोप है कि उसके साथ नितेश व साथियों ने मारपीट की। पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर केस दर्ज किया। दूसरी ओर एक एफआइआर युवती ने हरीश यादव, रणबीर, तपन रूनीवाल व हैप्पी अली व अन्य के खिलाप लिखाई। आरोप है कि टल्ला लगने के विवाद में चाकू से हमला किया गया। पब में मारपीट के बाद जमकर हंगामे की स्थिति बन गई थी। युवती का आरोप है कि छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा नहीं लगाई। बाद में एक आरोपी का नाम हटाने के लिए पुलिस को शपथपत्र भी दिया गया।
सूचना मिलने पर रात्रि गश्त कर रहे एसीपी जयंतसिंह राठौर व हीरानगर टीआइ सतीश पटेल मौके पर पहुंचे और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लाए। रणबीर के पास से चाकू भी मिला। टीआइ तुकोगंज कमलेेश शर्मा के मुताबिक, रणबीर पर एक धारा 307 का केस पहले से दर्ज होने की बात सामने आई है। पुलिस ने रणबीर पिता बाबू आनंद सिंह निवासी भवानी पुर कॉलोनी, निलेश पिता इलाजचंद सोलंकी निवासी महालक्ष्मी नगर, निलेश पिता सुनील पाटिल निवासी विजयनगर, ऋषभ उर्फ बिट्टू पिता राजेश चौकसे निवासी नंदानगर, जयंत पिता प्रदीप भंडारी निवासी विजयनगर और इरफान उर्फ हैप्पी अली पिता शाकिर अली निवाी देवास को गिरफ्तार कर लिया है।
नियम तोडऩे पर पब सील होगा
रात 1.30 बजे तक पब चालू रहने से पुलिस की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे है। टीआइ कमलेश शर्मा का तर्क है, रात में झगड़ा पब के बाहर हुआ था। देर रात तक पब चलने से नियम टूटा है जिसके बाद पुलिस ने आबकारी विभाग को रिपोर्ट दी। टीआइ के मुताबिक, दोनों विभाग पब को सील कर रहे है। हैप्पी पब का मैनेजर है, उस पर केस दर्ज किया गया है, संचालक को आरोपी नहीं बनाया है।
टीआइ व बीट प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण
देर रात तक पब चालू होने के मामले में अधिकारी गंभीर है। रात में थाने पहुंचे एएसीपी ने भी इस पर आपत्ति ली थी। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंंशी ने मामले में तुकोगंज थाना प्रभारी व बीट प्रभारी एसआइ से स्पष्टीकरण मांंगा है। रघुवंशी के मुताबिक, जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई होगी। पब संचालक पर भी कार्रवाई होगी।
इंदौर पुलिस की व्यवस्थाएं फेल, रात 1.30 बजे पब में डांस करते भिड़े, युवती से छेड़छाड़, साथी को मारे चाकू
अगली खबर

अधिकारियों ने टीआइ से मांगा स्पष्टीकरण, छह गिरफ्तार
इंदौर
Published: May 01, 2022 05:40:07 pm
इंदौर. शहर के मध्य 56 दुकान पर तमाम दावोंं के विपरित पब रात 1.30 बजे तक खुला हुआ था। रात में नाचने के दौरान टल्ला लगने को लेकर विवाद हुआ तो दो पक्ष भिड़ गए, जमकर मारपीट की गई। एक पक्ष पर चाकू से हमला हुआ, युवती से भी झूमाझटकी हुआ। रात में पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा और बाद में पब को सील करने के लिए आबकारी विभाग को लिख दिया।
घटना न्यू पलासिया के फोर मोर शॉट पब में हुई। आमतौर पर रात 12 बजे पुलिस शहर के पब बंद कराने का दावा करती है लेकिन यहां पर कल रात 1.30 बजे तक पब चालू था, पार्टी चल रही थी। आरोप है कि पब में नाचने के दौरान रणबीर निवासी भवानीपुर कॉलोनी का निलेश पटेल व साथियों से विवाद हो गया। निलेश एमबीए कर रही युवती व अन्य साथियों के साथ पब में पहुंचा था जबकि रणबीर अपने साथी भावेश के जन्मदिन पर पार्टी के लिए आया था। रणबीर की रिपोर्ट में उल्लेख हैै कि रात 1.30 बजे पब में डांस करने के दौरान नितेश से टल्ला लगने की बात पर विवाद हो गया था। रणबीर का आरोप है कि उसके साथ नितेश व साथियों ने मारपीट की। पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर केस दर्ज किया। दूसरी ओर एक एफआइआर युवती ने हरीश यादव, रणबीर, तपन रूनीवाल व हैप्पी अली व अन्य के खिलाप लिखाई। आरोप है कि टल्ला लगने के विवाद में चाकू से हमला किया गया। पब में मारपीट के बाद जमकर हंगामे की स्थिति बन गई थी। युवती का आरोप है कि छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा नहीं लगाई। बाद में एक आरोपी का नाम हटाने के लिए पुलिस को शपथपत्र भी दिया गया।
सूचना मिलने पर रात्रि गश्त कर रहे एसीपी जयंतसिंह राठौर व हीरानगर टीआइ सतीश पटेल मौके पर पहुंचे और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लाए। रणबीर के पास से चाकू भी मिला। टीआइ तुकोगंज कमलेेश शर्मा के मुताबिक, रणबीर पर एक धारा 307 का केस पहले से दर्ज होने की बात सामने आई है। पुलिस ने रणबीर पिता बाबू आनंद सिंह निवासी भवानी पुर कॉलोनी, निलेश पिता इलाजचंद सोलंकी निवासी महालक्ष्मी नगर, निलेश पिता सुनील पाटिल निवासी विजयनगर, ऋषभ उर्फ बिट्टू पिता राजेश चौकसे निवासी नंदानगर, जयंत पिता प्रदीप भंडारी निवासी विजयनगर और इरफान उर्फ हैप्पी अली पिता शाकिर अली निवाी देवास को गिरफ्तार कर लिया है।
नियम तोडऩे पर पब सील होगा
रात 1.30 बजे तक पब चालू रहने से पुलिस की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे है। टीआइ कमलेश शर्मा का तर्क है, रात में झगड़ा पब के बाहर हुआ था। देर रात तक पब चलने से नियम टूटा है जिसके बाद पुलिस ने आबकारी विभाग को रिपोर्ट दी। टीआइ के मुताबिक, दोनों विभाग पब को सील कर रहे है। हैप्पी पब का मैनेजर है, उस पर केस दर्ज किया गया है, संचालक को आरोपी नहीं बनाया है।
टीआइ व बीट प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण
देर रात तक पब चालू होने के मामले में अधिकारी गंभीर है। रात में थाने पहुंचे एएसीपी ने भी इस पर आपत्ति ली थी। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंंशी ने मामले में तुकोगंज थाना प्रभारी व बीट प्रभारी एसआइ से स्पष्टीकरण मांंगा है। रघुवंशी के मुताबिक, जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई होगी। पब संचालक पर भी कार्रवाई होगी।
इंदौर पुलिस की व्यवस्थाएं फेल, रात 1.30 बजे पब में डांस करते भिड़े, युवती से छेड़छाड़, साथी को मारे चाकू
अगली खबर