इंदौर के वार्ड 36 में सड़क का भूमिपूजन: मंत्री सिलावट बोले- सांवेर विधानसभा की चारों दिशाओं में लगे विकास के पंख – Indore News

0
इंदौर के वार्ड 36 में सड़क का भूमिपूजन:  मंत्री सिलावट बोले- सांवेर विधानसभा की चारों दिशाओं में लगे विकास के पंख – Indore News

इंदौर के वार्ड 36 में सड़क का भूमिपूजन: मंत्री सिलावट बोले- सांवेर विधानसभा की चारों दिशाओं में लगे विकास के पंख – Indore News

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि सांवेर विधानसभा के चारों दिशाओं में विकास के पंख लग गए हैं। सांवेर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।

.

मंत्री सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 36 में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क तलावली चांदा से अरण्डिया तक बनेगी। इसकी लंबाई 2 किलोमीटर रहेगी। यह नवंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी। इस सड़क के बन जाने से कासा ग्रीन, अंसल, आइरिस, शांग्रीला, स्मार्ट होम्स, कासा विला, बालाजी, शिखरजी, सतगुरु जैसी 15 टाउनशिप के लगभग 15 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

मंत्री सिलावट बोले- आवागमन में आसानी होगी

मंत्री सिलावट और महापौर भार्गव ने जिस सड़क का भूमिपूजन किया, वर्तमान में वह सड़क 4 मीटर चौड़ी है, जिसे अब 8 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इससे आवागमन में आसानी होगी। सिलावट ने कहा कि अंसल, कासा ग्रीन और शांग्रीला टाउनशिप के लोगों ने काम की गारंटी मांगी थी कि आप यह भरोसा दें कि सड़क, बिजली और पानी की सुविधा देंगे। आज यहां के लोग इतने खुश हैं कि एक नहीं, बल्कि 20 टाउनशिप विकसित हो गई हैं।

मैंने आते ही सबसे पहले तलावली तालाब का सौंदर्यीकरण कराया, जिससे जलस्रोत बहाल हुआ, सड़क की लाइट लगवाई और डामर सड़क बनवाई। हालांकि बड़े-बड़े डंपरों के आवागमन से सड़क खराब हो गई थी, अब यहां सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क बनाई जाएगी, जो टिकाऊ होगी।

सांवेर में हर ओर विकास हो रहा है। वार्ड क्रमांक 19 में 25 अप्रैल को एमआर-10 पर सड़क निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपए लागत की सड़क का भूमिपूजन किया गया। मांगलिया में सवा करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इसी साल फरवरी माह में 58 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान सड़क का कार्य भी प्रारंभ किया गया था।

मंत्री सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 36 में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया।

मंत्री बोले- अब तक वार्ड 36 में 100 करोड़ के विकास कार्य किए

मंत्री सिलावट ने कहा कि जब से मैं विधायक और मंत्री बना हूं, वार्ड 36 में लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य किए गए हैं। लगभग 20 करोड़ रुपए के कार्यों के टेंडर लगने बाकी है। यह वार्ड हमारा आदर्श वार्ड है, जहां बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज, नाली, स्वास्थ्य, शिक्षा, तालाब, गार्डन के साथ ही संजीवनी क्लिनिक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दिसंबर महीने में मैं अरण्डिया आया था और वहां लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क और 80 लाख रुपए की लागत की पुलिया का भूमिपूजन किया था।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News