इंदौर का ट्रैफिक सुधारने के लिए बनाना होंगे ओवर ब्रिज, फुट ओवर ब्रिज | over bridge will have to be built to improve the traffic of Indore | Patrika News h3>
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस रखेगी सड़क सुरक्षा समिति में प्रस्ताव
इंदौर
Published: April 10, 2022 10:00:47 pm
इंदौर. लंबे समय बाद अगले सप्ताह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संभावित है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बैठक में शहर की परेशानियोंं को देखते हुए कुछ स्थानों पर फूट ओवर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाने की मांग रखेगी। वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इस तरह की व्यवस्थाएं शहर के लिए जरूरी है।
जिस भी शहर में वाहनों का दबाव बढ़ता है, ट्रैफिक की परेशानी होती है वहांं ओवर ब्रिज का निर्माण जरूरी है। कई शहरों में ओवर ब्रिज बन चुके है लेकिन इंदौर में अब भी इसका इंतजार है। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन अपने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रैफिक सुधार के प्रस्ताव बना रहे है जिसे समिति की बैठक में रखा जाएगा। अधिकारी ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए फ्लॉय ओवर ब्रिज बनाने की मांग रख रहे है। रिंग रोड के रोबोट चौराहा, महू नाका चौराहे जैसी जगह पर फ्लॉय ओवर ब्रिज की मांग रखी जाएगी। वाहनोंं की क्रासिंग की समस्या बड़ी है, ओवर ब्रिज बनने से काफी हद तक जाम में कमी आएगी। साथ ही भंवरकुआं चौराहे के बाद भोलाराम उस्ताद मार्ग के सामनेे बीआरटीएस पर, विजयनगर में मॉल के सामने फूट ओवर ब्रिज की मांग भी रखी जाएगी। और जरूरी स्थान भी चिन्हित किए जा रहे हैै। अधिकारियों का मानना है कि इन स्थानों पर काफी भीड़ रहती है, सड़क क्रास करने के लिए नियम तोड़े जाते है और एक्सीडेंट की आशंका भी बनी रहती है इसलिए फूट ओवर ब्रिज जरूरी है।
५० चौराहों पर सिग्नल की दरकार, फिर रखेंगे मांग
शहर के प्रमुख चौराहोंं पर सिग्नल नहीं है जिससे परेशानी होती है। कालानी नगर, अंतिम चौराहा, आस्था चौराहा, भमोरी चौराहा जैसे करीब 50 चौराहों पर सिग्नल की मांंग पुलिस काफी समय से करती आई है। नगर निगम को पत्र लिखे गए लेकिन सिग्नल लगे नहीं। बैठक में फिर से सिग्नल की मांग रखी जाएगी।
इंदौर का ट्रैफिक सुधारने के लिए बनाना होंगे ओवर ब्रिज, फुट ओवर ब्रिज
बड़े भवन के नक्शे में पार्किंग सुनिश्चित कराने पुलिस को भी दे सूचना
बैठक में पुलिस अधिकारी पार्किंग की समस्या पर बात करेंगे। शहर में कई बड़े भवन बन रहे है लेकिन वहां पार्किंग पर्याप्त नहीं छोड़ी जाना इसके लिए मुख्य कारण है. नक्शे में पार्किंग होती है लेकिन वहां निर्माण कर लिया जाता है, निगम ध्यान नहीं देता। पुलिस अधिकारी चाहते है कि बड़े भवन का नक्शा स्वीकृति होती तो उसमें पार्किंग को लेकर पुलिस को भी सूचना दी जाए। पुलिस अधिकारी पार्किंग को देखेंगे लगातार उस पर नजर भी रखेंगे। जिन बड़े शहरों मेें पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है वहां पार्किंग को लेकर पुलिस की स्वीकृति भी जरूरी रहती है।
अगली खबर

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस रखेगी सड़क सुरक्षा समिति में प्रस्ताव
इंदौर
Published: April 10, 2022 10:00:47 pm
इंदौर. लंबे समय बाद अगले सप्ताह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संभावित है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बैठक में शहर की परेशानियोंं को देखते हुए कुछ स्थानों पर फूट ओवर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाने की मांग रखेगी। वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इस तरह की व्यवस्थाएं शहर के लिए जरूरी है।
जिस भी शहर में वाहनों का दबाव बढ़ता है, ट्रैफिक की परेशानी होती है वहांं ओवर ब्रिज का निर्माण जरूरी है। कई शहरों में ओवर ब्रिज बन चुके है लेकिन इंदौर में अब भी इसका इंतजार है। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन अपने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रैफिक सुधार के प्रस्ताव बना रहे है जिसे समिति की बैठक में रखा जाएगा। अधिकारी ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए फ्लॉय ओवर ब्रिज बनाने की मांग रख रहे है। रिंग रोड के रोबोट चौराहा, महू नाका चौराहे जैसी जगह पर फ्लॉय ओवर ब्रिज की मांग रखी जाएगी। वाहनोंं की क्रासिंग की समस्या बड़ी है, ओवर ब्रिज बनने से काफी हद तक जाम में कमी आएगी। साथ ही भंवरकुआं चौराहे के बाद भोलाराम उस्ताद मार्ग के सामनेे बीआरटीएस पर, विजयनगर में मॉल के सामने फूट ओवर ब्रिज की मांग भी रखी जाएगी। और जरूरी स्थान भी चिन्हित किए जा रहे हैै। अधिकारियों का मानना है कि इन स्थानों पर काफी भीड़ रहती है, सड़क क्रास करने के लिए नियम तोड़े जाते है और एक्सीडेंट की आशंका भी बनी रहती है इसलिए फूट ओवर ब्रिज जरूरी है।
५० चौराहों पर सिग्नल की दरकार, फिर रखेंगे मांग
शहर के प्रमुख चौराहोंं पर सिग्नल नहीं है जिससे परेशानी होती है। कालानी नगर, अंतिम चौराहा, आस्था चौराहा, भमोरी चौराहा जैसे करीब 50 चौराहों पर सिग्नल की मांंग पुलिस काफी समय से करती आई है। नगर निगम को पत्र लिखे गए लेकिन सिग्नल लगे नहीं। बैठक में फिर से सिग्नल की मांग रखी जाएगी।
इंदौर का ट्रैफिक सुधारने के लिए बनाना होंगे ओवर ब्रिज, फुट ओवर ब्रिज
बड़े भवन के नक्शे में पार्किंग सुनिश्चित कराने पुलिस को भी दे सूचना
बैठक में पुलिस अधिकारी पार्किंग की समस्या पर बात करेंगे। शहर में कई बड़े भवन बन रहे है लेकिन वहां पार्किंग पर्याप्त नहीं छोड़ी जाना इसके लिए मुख्य कारण है. नक्शे में पार्किंग होती है लेकिन वहां निर्माण कर लिया जाता है, निगम ध्यान नहीं देता। पुलिस अधिकारी चाहते है कि बड़े भवन का नक्शा स्वीकृति होती तो उसमें पार्किंग को लेकर पुलिस को भी सूचना दी जाए। पुलिस अधिकारी पार्किंग को देखेंगे लगातार उस पर नजर भी रखेंगे। जिन बड़े शहरों मेें पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है वहां पार्किंग को लेकर पुलिस की स्वीकृति भी जरूरी रहती है।
अगली खबर