इंदौर अग्निकांड : जिस घर को खून-पसीने से बनाया, उसी के सामने आग में दम घुटने से दंपत्ति की मौत | indore couple dies due to fire suffocation including 7 dead | Patrika News

150
इंदौर अग्निकांड : जिस घर को खून-पसीने से बनाया, उसी के सामने आग में दम घुटने से दंपत्ति की मौत | indore couple dies due to fire suffocation including 7 dead | Patrika News

इंदौर अग्निकांड : जिस घर को खून-पसीने से बनाया, उसी के सामने आग में दम घुटने से दंपत्ति की मौत | indore couple dies due to fire suffocation including 7 dead | Patrika News

इस भीषण अग्निकांड में जान गवाने वाले 7 लोगों में से एक दंपत्ति ईश्वर सिंह सिसोदिया और नीतू सिसोदिया भी हैं। शहर के विजय नगर स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी के जिस मकान में हादसा हुआ उसी के सामने ईश्वर सिसोदिया अपनी पत्नी और परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनके भाई का परिवार भी था जो सामने वाले मकान में निचली तरफ रहते थे। उसी मकान में पहली और दूसरी मंजिल पर कुछ दिन पहले ईश्वर ने रेनोवेशन का काम शुरु कराया था जो लगभग पूरा भी हो चुका है। जल्द ही दंपत्ति गृह प्रवेश कर अपने नए मकान में शिफ्ट होने जा रहा था। लेकिन, नए मकान की आस में खुशियां मना रहे दंपत्ति की भी इस भीषण हादसे में जान चली गई है। फिलहाल, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है। कुछ ही देर में दंपत्ति का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आग का गोला बनी दो मंजिला इमारत, जिंदा जल गए 8 लोग

फायर ब्रिगेड और एंबुलेस व्यवस्था पर सवाल

मृतक ईश्वर सिसोदिया के छोटे भाई भेरू सिंह सिसोदिया ने फायर ब्रिगेड और एंबुलेस व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, आग लगते ही पायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था। बावजूद इसके दमकल दल इतनी देर बाद मौके पर पहुंचा, तब तक पड़ोसी ही अपने स्तर पर पानी से आग बुझा चुके थे। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि, एंबुलेंस भी काफी देर से घटना स्थल पर पहुंची। अगर समय रहते ये दोनों ही अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझ लेते तो मरने वालोंकी संख्या इतनी न बढ़ती। बता दें कि, मकान के एक्जिट पर सीड़ियों से सटे वाहन खड़े थे, जिनमें भीषण आग लगी हुई थी। यही कारण है कि, आग पर काबू पाए जाने से पहले मकान में मौजूद कोई शख्स रास्ते से बाहर नहीं निकल सका।

शिवराज सख्त

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलर्ट मोड पर हैं। सीएम ने जहां एक तरफ घटना को हृदय विदाकर बताते हुए मृतकों की आत्मा को शांति की कामना की तो वहीं शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही, घायलों को बेहतर इलाज मुहैय्या कराने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। साथ ही, मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें- इंदौर अग्निकांड पर CM शिवराज सख्त, दिए जांच के आदेश, मृतकों के परिजन को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

शिवराज बोले- घटना हृदय विदारक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के संबंध में जानकारी लगते ही मामले को गंभीर बताते हुए अधिकारियों को पल पल का अपडेट कराते रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ट्वीट करते हुए शौकाकुल परिवार से संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि, ‘इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।’

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

वहीं, एक अन्य ट्वीट में सीएम ने शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए ट्वीट में लिखा कि, ‘इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।’

9 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। शुरूआत में ये आग इमारत की पार्किंग से शुरु हुई थी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग में आग फैली गई। आग में झुलसने से एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु करते हुए 9 लोगों को रेस्क्यू कर इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, हालातों का जायजा लेने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि, मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। फिलहाल, मल्टी का मालिक इस्हाक पटेल मौके से फरार है। साथ ही, मंत्री तुलसी सिलावट भी घायलों का हालचाल जानने शहर के एमवाय अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें- पूजापाठ के बहाने ढोंगी बाबा ने नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म, अब कोर्ट ने दिया महादंड

जान बचाने के लिए इमारत से कूदे कई लोग

घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। विजय नगर स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी में पार्किंग से शुरु हुई आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं, लेकिन इससे पहले ही आग ने अपना तांडव मचा दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही देर में इमारत आग के गोले में तब्दील हो गई थी। इस दौरान आग में झुलसने से बचने के लिए कई लोग इमारत की खिड़कियों से भी नीचे कूद गए, जिन्हें हाथ-पैरों में काफी चौटें आई हैं।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News