इंडिया विमेंस ने ट्राई सीरीज का दूसरा वनडे भी जीता: साउथ अफ्रीका को 15 रन से हराया; प्रतिका रावल की लगातार छठी फिफ्टी

3
इंडिया विमेंस ने ट्राई सीरीज का दूसरा वनडे भी जीता:  साउथ अफ्रीका को 15 रन से हराया; प्रतिका रावल की लगातार छठी फिफ्टी

इंडिया विमेंस ने ट्राई सीरीज का दूसरा वनडे भी जीता: साउथ अफ्रीका को 15 रन से हराया; प्रतिका रावल की लगातार छठी फिफ्टी

कोलंबो1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

5 विकेट लेने वालीं स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

इंडिया विमेंस ने श्रीलंका में हो रही वनडे ट्राई सीरीज का दूसरा वनडे भी जीत लिया। टीम ने मंगलवार को कोलंबो में साउथ अफ्रीका को 15 रन से हराया। ओपनर प्रतिका रावल ने लगातार छठे वनडे में फिफ्टी लगाई। वहीं स्नेह राणा ने 5 विकेट लिए।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में इंडिया विमेंस ने बैटिंग चुनी। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। 6 बैटर्स ने 20 से ज्यादा रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका विमेंस 49.2 ओवर में 261 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ताजमिन ब्रिट्ज ने सेंचुरी लगाई, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

मंधाना-प्रतिका ने मजबूत शुरुआत दिलाई

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 83 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया विमेंस को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 83 रन की पार्टनरशिप की। मंधाना 36 रन बनाकर आउट हुईं। नंबर-3 पर उतरीं हरलीन देओल ने प्रतिका के साथ 68 रन जोड़े। प्रतिका 78 रन बनाकर आउट हुईं, उन्होंने वनडे में लगातार छठी फिफ्टी लगाई। उनके बाद हरलीन भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

प्रतिका रावल ने 78 रन बनाए। उन्होंने पिछले मैच में भी फिफ्टी लगाई थी।

हरमनप्रीत ने स्कोर 250 के पार पहुंचाया

कप्तान हरमनप्रीत कौर नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरीं। उन्होंने जेमिमा के साथ 59 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जेमिमा 41 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद विकेटकीपर ऋचा घोष ने 14 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। आखिर में दीप्ति शर्मा ने 9 और काशवी गौतम ने 5 रन बनाए।

कप्तान हरमन आखिर तक टिकी रहीं। उन्होंने बाकी बैटर्स के साथ मिलकर टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 276 तक पहुंचा दिया। हरमन 41 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। साउथ अफ्रीका से नोन्कुलुलेको मलाबा ने 2 विकेट लिए। आयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नदीन डी क्लर्क और एनरी डेरकसन ने 1-1 विकेट लिया।

नोन्कुलुलेको मलाबा ने 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की ओपनर्स ने सेंचुरी पार्टनरशिप की

277 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओपनर्स ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने 27.5 ओवर में 140 रन जोड़े। कप्तान लौरा वोल्वार्ट 43 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें दीप्ति शर्मा ने LBW किया। उनके बाद लारा गूडाल 9 और कराबा मेसो 7 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

ताजमिन ब्रिट्ज ने अपने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी लगा दी। शतक लगाने के बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं। उनकी जगह सुने लुस बैटिंग करने आईं। लुस ने क्लो ट्रायोन के साथ 26 रन जोड़े, लेकिन वे खुद 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

ताजमिन ब्रिट्ज ने 109 रन की पारी खेली।

स्नेह राणा ने समेट दी पारी

साउथ अफ्रीका ने 207 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। ट्रायोन ने डेरकसन के साथ 33 रन जोड़े। ट्रायोन 18 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद डेरकसन 30 और डी क्लर्क खाता खोले बकैर पवेलियन लौट गईं। तीनों विकेट स्नेह राणा ने लिए।

7 विकेट गिरने के बाद ब्रिट्ज फिर बैटिंग करने आईं, लेकिन उन्हें भी स्नेह ने पवेलियन भेज दिया। ताजमिन ने 109 रन बनाए। आखिर में एम क्लास, एन मलाबा और खाका ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 261 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत से अरुंधति रेड्डी, एन चरणी और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। स्नेह राणा को 5 विकेट मिले। 2 बैटर्स रन आउट भी हुईं।

स्नेह राणा ने 5 विकेट लिए।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची इंडिया

ट्राई सीरीज के पहले मैच में रविवार को भारत ने होम टीम श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था। अब इंडिया ने साउथ अफ्रीका को भी हरा दिया। टीम 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर पहुंच गई। श्रीलंका दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम इंडिया अब 4 मई को श्रीलंका और 7 मई को साउथ अफ्रीका से फिर एक बार भिड़ेगी।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

KKR को जीतना ही होगा आज का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 47 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। इस जीत से टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…