इंडियन हॉकी को समर्पित वाराणसी का ये तिराहा: संगीत पथ तिराहे पर लगी 07 मीटर ऊंची हॉकी स्टिक, काशी दे चुकी है अब तक 04 ओलंपियन – Varanasi News

4
इंडियन हॉकी को समर्पित वाराणसी का ये तिराहा:  संगीत पथ तिराहे पर लगी 07 मीटर ऊंची हॉकी स्टिक, काशी दे चुकी है अब तक 04 ओलंपियन – Varanasi News

इंडियन हॉकी को समर्पित वाराणसी का ये तिराहा: संगीत पथ तिराहे पर लगी 07 मीटर ऊंची हॉकी स्टिक, काशी दे चुकी है अब तक 04 ओलंपियन – Varanasi News

सेंट्रल जेल मार्ग तिराहे पर स्थापित हुआ हॉकी स्टिक का स्कल्पचर, पेंटिंग का चल रहा काम

वाराणसी में सेंट्रल जेल रोड मार्ग पर फुलवरिया फोरलेन को जाने वाले तिराहे पर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 07- 07 मीटर लंबे हॉकी स्टिक का स्कल्पचर लगाया है। स्कल्पचर में इंडिया की हॉकी टीम की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इंडियन हॉकी टीम ने देश विदेश में

.

फुलवरिया के रास्ते जाने वाले सेंट्रल जेल रोड तिराहे पर लगी 07 मीटर ऊंची स्टिक

काशी ने हॉकी को दिए हैं 04 ओलंपियन

काशी के वरुणापार इलाके को हॉकी के खिलाड़ियों नर्सरी कहा जाता है। चार खिलाड़ियों ने तो ओलंपिक तक का सफर किया और पूरे देश का नाम रोशन किया। 1984 में लास एंजिल्स व 1988 सियोल ओलंपिक में मोहम्मद शाहिद ने देश का प्रतिनिधित्व किया। अर्जुन पुरस्कार व पद्मश्री से सम्मानित मोहम्मद शाहिद को। 1986 में एशियाई आल स्टार टीम में स्थान दिया गया था। बनारस में हाकी को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाने वाले गौरीशंकर सिंह के बेटे विवेक सिंह ने 1988 सियोल ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया था। विवेक ने जूनियर एशिया कप 1989 में भारतीय हाकी टीम की कप्तानी की थी। विवेक के छोटे भाई राहुल सिंह भी हाकी के खिलाड़ी है, उन्होंने 1996 में अटलांटा ओलिंपिक में भाग लिया था। टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलम्पिक 2024 में हाकी में भारत की तरफ से खेलने वाले अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी ललित उपाध्याय भी काशी के वरुणापार शिवपुर इलाके के ही रहने वाले हैं।

वीडीए ने तैयार किया है संगीत पथ

राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है संगीत पथ

PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ा है संगीत पथ पर बना ये तिराहा

पीएम मोदी की ही परिकल्पमा का परिणाम है कि वाराणसी को फुलवरिया फोरलेन की सौगात मिली। सेंट्रल जेल रोड, छावनी, होते हुए फुलवरिया से लहरतारा तक फोरलेन का निर्माण कराया जिससे लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से बीएचयू पहुंचने में कम से कम समय लगे।

सेंट्रल जेल-फुलवरिया मार्ग तिराहे से लेकर जेल आवास तक लगभग एक किलोमीटर लंबा सुविधायुक्त पाथवे वीडीए ने तैयार किया है जिसे संगीत पथ का नाम दिया है। वीडीए ने पाथवे निर्माण के साथ ही दीवारों को पेंटिंग, स्कल्पचर की मदद से आकर्षक बनाते हुए काशी के कलाकारों को समर्पित किया है।

मिनी स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल की प्रैक्टिस करते खिलाड़ी

तिराहे से एक किमी दूर मिनी स्टेडियम का होगा कायाकल्प, पीएम ने किया है शिलान्यास

सेंट्रल जेल रोड तिराहे से एक किलोमीटर दूर शिवपुर मिनी स्टेडियम है। इस स्टेडियम के कायाकल्प के लिए वीडीए ने छह करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने बीते दिनों राजातालाब में हुई जनसभा के दौरान किया था। मिनी स्टेडियम में इनडोर गेम्स के लिए हाल, दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड, योगा हाल, वाकर्स लिए पाथवे के निर्माण की योजना है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News